अपना पासवर्ड बदलना या रीसेट करना

सुरक्षा से जुड़ी वजहें होने पर, आपके पास पासवर्ड बदलने की सुविधा होती है. इसके अलावा, अपना पासवर्ड भूलने पर, उसे रीसेट भी किया जा सकता है. आपके Google खाते के पासवर्ड का इस्तेमाल, Gmail और YouTube जैसे Google के कई प्रॉडक्ट को ऐक्सेस करने के लिए किया जाता है.

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

पासवर्ड बदलना

An animation showing how to change or reset your password for your Google Account on iOS

    1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
    2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Google खाता पर टैप करें. Gmail का इस्तेमाल न करने पर, myaccount.google.com पर जाएं.
  1. सबसे ऊपर, निजी जानकारी पर टैप करें.
  2. "सामान्य जानकारी" में, पासवर्ड पर टैप करें.
  3. नया पासवर्ड डालें. इसके बाद, पासवर्ड बदलें को चुनें.
    • ध्यान दें: मोबाइल से पासवर्ड डालने पर पहला अक्षर, केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) नहीं होता.

पासवर्ड रीसेट करना

  1. अपने खाते का ऐक्सेस वापस पाने के लिए, यह तरीका अपनाएं. यह खाता आपका है या नहीं, इसकी पुष्टि करने के लिए आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे. इसके बाद, आपको एक ईमेल भेजा जाएगा.  अगर आपको कोई ईमेल नहीं मिलता है, तो:

2. कोई ऐसा पासवर्ड डालें जिसका इस्तेमाल आपने इस खाते के लिए पहले न किया हो. मज़बूत पासवर्ड बनाने का तरीका जानें.

पासवर्ड बदलने के बाद क्या होता है

पासवर्ड बदलने या उसे रीसेट करने पर, आपको इन डिवाइसों को छोड़कर बाकी सभी डिवाइसों से साइन आउट कर दिया जाएगा:

पासवर्ड से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

अगर आपको अपना पासवर्ड रीसेट करने या अपने खाते में साइन इन करने में समस्या आ रही है, तो ज़्यादा सहायता पाएं पर जाएं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15728840422087337002
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false