सूचना

हाल ही में, में कम से कम एक मैसेज की पहचान, नुकसान पहुंचाने वाले मैसेज के तौर पर की गई है. धोखाधड़ी वाले ईमेल का इस्तेमाल, अक्सर आपकी निजी पहचान या ऑनलाइन खातों की जानकारी चुराने के लिए किया जाता है. धोखाधड़ी वाले मैसेज से बचने का तरीका जानें

मैं अपने Google खाते का पासवर्ड कैसे बदलूं या रीसेट करूं?

आप अपने खाते को सुरक्षित करने के लिए, पासवर्ड बदल सकते हैं या पासवर्ड भूल जाने पर, उसे रीसेट कर सकते हैं. अपने Google खाते के पासवर्ड का इस्तेमाल, Google के कई प्रॉडक्ट को ऐक्सेस करने के लिए किया जाता है, जैसे कि Gmail और YouTube.

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

मैं अपने Google खाते का पासवर्ड कैसे बदलूं?

  1. अपना Google खाता खोलें. आपको साइन इन करना पड़ सकता है.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, सुरक्षा पर क्लिक करें.
  3. "अपने Google खाते में साइन इन करने का तरीका" सेक्शन में, पासवर्ड पर क्लिक करें. हो सकता है कि आपको फिर से साइन इन करना पड़े.
  4. अपना नया पासवर्ड डालें. इसके बाद, पासवर्ड बदलें चुनें.

पासवर्ड बदलें

मैं अपने Google खाते का पासवर्ड कैसे रीसेट करूं?

  1. अपने खाते का ऐक्सेस वापस पाने के लिए यह तरीका अपनाएं. यह खाता आपका है, इस बात की पुष्टि करने के लिए आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे. साथ ही, आपको एक ईमेल भेजा जाएगा. अगर आपको ईमेल नहीं मिलता है, तो:

2. ऐसा पासवर्ड चुनें जिसका आपने इस खाते के साथ पहले इस्तेमाल नहीं किया है. मज़बूत पासवर्ड बनाने का तरीका जानें.

मेरे Google खाते का पासवर्ड बदलने के बाद क्या होता है?

पासवर्ड बदलने या उसे रीसेट करने पर, आपको इन डिवाइसों को छोड़कर बाकी सभी डिवाइसों से साइन आउट कर दिया जाएगा:

अगर मैं अपना पासवर्ड भूल जाऊं, तो क्या होगा?

अगर आपको अपना पासवर्ड याद नहीं है या आपको अपने खाते में साइन इन करने में समस्या आ रही है, तो ज़्यादा मदद पाएं.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16830874989206138015
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false