आप Gmail खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो बनाने के लिए, किसी फ़ोटो को चुन सकते हैं. यह इमेज तब दिखती है, जब कोई व्यक्ति अपने ईमेल के इनबॉक्स या चैट सूची में आपका नाम देखता है.
आपके Gmail खाते और Google खाते के लिए एक ही प्रोफ़ाइल फ़ोटो इस्तेमाल की जाती है. Google खाते का नाम और दूसरी जानकारी बदलने का तरीका जानें.
क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है? बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.
अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो बदलना
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो बदलें पर क्लिक करें.
- बदलें क्लिक करें.
- कोई इलस्ट्रेशन चुनें या अपने कंप्यूटर या Google Photos से कोई तस्वीर चुनें.
- अपने हिसाब से फ़ोटो को घुमाएं और काटें.
- आगे बढ़ें प्रोफ़ाइल फ़ोटो के तौर पर सेव करें पर क्लिक करें.
अहम जानकारी:
- अगर आप Google Photos का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको उसमें मौजूद फ़ोटो इस्तेमाल करने का सुझाव मिलेगा. Google Photos में चेहरे की पहचान करके बनाए गए फ़ोटो ग्रुप के बारे में ज़्यादा जानें.
- आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो का इस्तेमाल Google की सभी सेवाओं के लिए किया जाता है. इसके अलावा, आपकी अन्य फ़ोटो शेयर नहीं की जाती हैं. जानें कि आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो कहां-कहां दिखती है.
- नई प्रोफ़ाइल फ़ोटो चुनने पर, इसे अपडेट होने में 24 घंटे तक लग सकते हैं.
पुरानी प्रोफ़ाइल फ़ोटो ढूंढना
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो बदलें पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा पुरानी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.