Gmail खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो बदलना

आप Gmail खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो बनाने के लिए, किसी फ़ोटो को चुन सकते हैं. यह इमेज तब दिखती है, जब कोई व्यक्ति अपने ईमेल के इनबॉक्स या चैट सूची में आपका नाम देखता है. अगर वह व्यक्ति iPhone या iPad का इस्तेमाल करता है, तो आपके भेजे गए चैट मैसेज की सूचनाओं में भी आपकी इमेज दिख सकती है.

आपके Gmail खाते और Google खाते के लिए एक ही प्रोफ़ाइल फ़ोटो इस्तेमाल की जाती है. Google खाते का नाम और दूसरी जानकारी बदलने का तरीका जानें.

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो बदलना

  1.  अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, निजी जानकारी पर क्लिक करें.
  4. दाईं ओर, "फ़ोटो" में जाकर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.
  5. कोई फ़ोटो चुनने या नई फ़ोटो क्लिक करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  6. प्रोफ़ाइल फ़ोटो सेट करें पर क्लिक करें.

पुरानी प्रोफ़ाइल फ़ोटो ढूंढना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, निजी जानकारी पर क्लिक करें.
  4. दाईं ओर, "फ़ोटो" में जाकर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा  उसके बाद पुरानी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.

मिलते-जुलते लेख

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11233374502836223201
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false