Gmail में इनबॉक्स के प्रकार और टैब जोड़ना या हटाना

इनबॉक्स में ईमेल को अलग-अलग टैब में व्यवस्थित करें, जैसे कि सामाजिक या प्रचार. ऐसा करने पर, जब आप Gmail खोलेंगे, तब आपको सभी ईमेल एक साथ नहीं दिखेंगे.

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

श्रेणियों के टैब जोड़ना या हटाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग उसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. इनबॉक्स टैब पर क्लिक करें.
  4. "इनबॉक्स प्रकार" सेक्शन में डिफ़ॉल्ट चुनें. नोट: सभी टैब छिपाने के लिए, कोई दूसरा इनबॉक्स प्रकार चुनें.
  5. "श्रेणियां" सेक्शन में, आप जिन टैब को दिखाना चाहते हैं, उनके बॉक्स चुनें. नोट: आप नए टैब नहीं बना सकते; आप सिर्फ़ मौजूदा टैब को दिखा या छिपा सकते हैं.
  6. स्क्रोल करते हुए सबसे नीचे जाएं. इसके बाद, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

सलाह: अगर आपने सूचनाएं पाने की सुविधा चालू की है, तो आपको सिर्फ़ प्राथमिक श्रेणी में आने वाले ईमेल के लिए सूचनाएं मिलेंगी.

ईमेल को किसी नई श्रेणी में ले जाना

1. ईमेल को किसी श्रेणी के टैब में जोड़ने के लिए, उसे खींचकर वहां ले जाएं.
2. इस ईमेल पते से आने वाले सभी ईमेल को इसी श्रेणी में भेजने के लिए, सबसे नीचे बाईं ओर, पॉप-अप सूचना में हां पर क्लिक करें.  

किसी श्रेणी में ईमेल ढूंढना

किसी श्रेणी में ईमेल का न मिलना

संग्रहित किए गए ईमेल, उन श्रेणी के टैब में नहीं दिखेंगे जिनमें उन्हें रखा गया था.

संग्रहित किए गए किसी ईमेल को ढूंढ़ने के लिए, पेज पर सबसे ऊपर मौजूद बॉक्स में, उस ईमेल से जुड़ी जानकारी डालें.

कोई श्रेणी खोजना

खोज के लिए शब्द लिखने से पहले, category: लिखें. इसके बाद, श्रेणी का नाम डालें.


उदाहरण के तौर पर category:social party लिखने पर, आपको सामाजिक टैब में मौजूद वे सभी ईमेल दिखेंगे जिनमें "party" शब्द शामिल है.


ईमेल खोजने के लिए, इन श्रेणियों का इस्तेमाल किया जा सकता है. भले ही, इन्हें टैब के तौर पर चालू नहीं गया हो:

  • प्राथमिक—जो लोग आपकी संपर्क सूची में हैं उन सभी के ईमेल. ये ईमेल किसी और श्रेणी में नहीं दिखते.
  • सामाजिक—सोशल नेटवर्क और मीडिया-शेयरिंग साइटों से मैसेज.
  • प्रचार—डील, ऑफ़र, और प्रचार वाले दूसरे ईमेल.
  • अपडेट—सूचनाएं, पुष्टि, रसीदें, बिल, और स्टेटमेंट.
  • फ़ोरम—ऑनलाइन ग्रुप, चर्चा बोर्ड, और मेलिंग सूचियों से मैसेज.
  • रिज़र्वेशन—फ़्लाइट की पुष्टि, होटल बुकिंग, और रेस्टोरेंट रिज़र्वेशन.
  • खरीदारी— ऑर्डर, शिपिंग, और डिलीवरी वाले ईमेल.

सलाह: “बुकिंग” और “खरीदारी” के लिए टैब नहीं बनाए जा सकते, लेकिन खोज और फ़िल्टर के ज़रिए इनसे जुड़ी जानकारी हासिल की जा सकती है.

प्रचार से जुड़े ईमेल का बंडल बनाना बंद करना

इनबॉक्स के डिफ़ॉल्ट टाइप का इस्तेमाल करने पर Gmail, प्रचार टैब में प्रचार वाले ईमेल का बंडल बनाता है.

इस सेटिंग को बंद करना:

  1. Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग  इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें. 
  3. इनबॉक्स पर क्लिक करें.इसके बाद "प्रचार टैब में, प्रचार से जुड़े चुनिंदा ईमेल का बंडल बनाने की सुविधा चालू करें" से सही का निशान हटाएं.

Gmail में विज्ञापन दिखाए जाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

हर श्रेणी के लिए सूचनाएं पाने की सेटिंग बदलना

आप हर श्रेणी के लिए अलग-अलग सूचनाएं चुन सकते हैं. सूचनाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने इनबॉक्स में मौजूद मैसेज की संख्या देखना

Gmail में, मैसेज में आने वाले जवाबों को एक बातचीत के तौर पर ग्रुप कर दिया जाता है. अपने इनबॉक्स में, आप बातचीत की संख्या देख सकते हैं, लेकिन मैसेज की संख्या नहीं देख सकते हैं.

अपने इनबॉक्स में मैसेज की संख्या देखने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें. आप Gmail ऐप्लिकेशन में, मैसेज की कुल संख्या नहीं देख सकते.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. नीचे की ओर स्क्रोल करते हुए, "बातचीत की झलक" सेक्शन पर जाएं.
  4. बातचीत व्यू बंद करें चुनें.
  5. पेज के निचले हिस्से में जा कर, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
  6. अपने इनबॉक्स में वापस जाकर उसमें मौजूद मैसेज की संख्या देखें. अगर आपके पास एक से ज़्यादा सेक्शन या श्रेणियां हैं, तो हर सेक्शन में मौजूद मैसेज की संख्या को जोड़ना न भूलें.
  7. इसके बाद, सेटिंग पर वापस जाएं और "बातचीत की झलक" को चालू करें.

इनबॉक्स की श्रेणियां चालू नहीं हो रही हैं

अगर आपके इनबॉक्स में 2,50,000 से ज़्यादा मैसेज हैं, तो आप 'इनबॉक्स की श्रेणियां' चालू नहीं कर पाएंगे.

मैसेज की संख्या इससे कम करने के लिए, आप मैसेज को संग्रहित कर सकते हैं या उन्हें मिटा सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
840874762039598435
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false