Gmail में इनबॉक्स के प्रकार और टैब जोड़ना या हटाना

इनबॉक्स में ईमेल को अलग-अलग टैब में व्यवस्थित करें, जैसे कि सामाजिक या प्रचार. ऐसा करने पर, जब आप Gmail खोलेंगे, तब आपको सभी ईमेल एक साथ नहीं दिखेंगे.

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

श्रेणियां जोड़ना या हटाना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. "इनबॉक्स" में जाकर, इनबॉक्स को पसंद के मुताबिक बनाने की सेटिंग इसके बाद इनबॉक्स कैटगरी पर टैप करें.
  4. कैटगरी जोड़ें या हटाएं.

मैसेज को दूसरी जगह ले जाना

किसी मैसेज को नई श्रेणी में ले जाना
  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. मैसेज खोलें. (अगर आप अपने इनबॉक्स में बने रहना चाहते हैं, तो मैसेज भेजने वाले की प्रोफ़ाइल इमेज पर क्लिक करें.)
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा 더보기 उसके बाद यहां ले जाएं पर टैप करें.
  4. किसी नई श्रेणी पर टैप करें.
मैसेज को प्राथमिक श्रेणी में दिखाना

अगर आप इनबॉक्स के डिफ़ॉल्ट लेआउट का इस्तेमाल करते हैं, तो स्टार तारांकि‍त करें के निशान वाले सभी मैसेज, प्राथमिक श्रेणी में दिखेंगे. साथ ही, उस श्रेणी में भी दिखेंगे जिसमें वे पहले से मौजूद थे.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपने इनबॉक्स से या मैसेज को खोलकर, स्टार का निशान लगाएं तारांकि‍त करें पर टैप करें.

हर श्रेणी के लिए सूचनाएं पाने की सेटिंग बदलना

आप हर श्रेणी के लिए अलग-अलग सूचनाएं चुन सकते हैं. सूचनाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने इनबॉक्स में मौजूद मैसेज की संख्या देखना

Gmail में, मैसेज में आने वाले जवाबों को एक बातचीत के तौर पर ग्रुप कर दिया जाता है. अपने इनबॉक्स में, आप बातचीत की संख्या देख सकते हैं, लेकिन मैसेज की संख्या नहीं देख सकते हैं.

अपने इनबॉक्स में मैसेज की संख्या देखने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें. आप Gmail ऐप्लिकेशन में, मैसेज की कुल संख्या नहीं देख सकते.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. नीचे की ओर स्क्रोल करते हुए, "बातचीत की झलक" सेक्शन पर जाएं.
  4. बातचीत व्यू बंद करें चुनें.
  5. पेज के निचले हिस्से में जा कर, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
  6. अपने इनबॉक्स में वापस जाकर उसमें मौजूद मैसेज की संख्या देखें. अगर आपके पास एक से ज़्यादा सेक्शन या श्रेणियां हैं, तो हर सेक्शन में मौजूद मैसेज की संख्या को जोड़ना न भूलें.
  7. इसके बाद, सेटिंग पर वापस जाएं और "बातचीत की झलक" को चालू करें.

इनबॉक्स की श्रेणियां चालू नहीं हो रही हैं

अगर आपके इनबॉक्स में 2,50,000 से ज़्यादा मैसेज हैं, तो आप 'इनबॉक्स की श्रेणियां' चालू नहीं कर पाएंगे.

मैसेज की संख्या इससे कम करने के लिए, आप मैसेज को संग्रहित कर सकते हैं या उन्हें मिटा सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15448124788096602021
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false