अटैचमेंट वाला ईमेल मिलने पर, आपके पास उसे अपने डिवाइस पर डाउनलोड करने का विकल्प होता है.
कोई अटैचमेंट डाउनलोड करना
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
- ईमेल मैसेज खोलें.
- डाउनलोड करें पर टैप करें.
किसी ईमेल में डाली गई फ़ोटो को डाउनलोड करना
- अगर कोई फ़ोटो, अटैच करने के बजाय ईमेल में ही डाली गई है, तो अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
- ईमेल मैसेज खोलें.
- फ़ोटो को दबाकर रखें.
- इमेज देखें पर टैप करें.
- फ़ोटो पर टैप करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा पर टैप करें.
- सेव करें पर टैप करें.
Google Drive में सेव करना
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
- ईमेल मैसेज खोलें.
- Drive में सेव करें पर टैप करें.
- मैसेज सेव हो जाने पर, आपको अपनी स्क्रीन पर "Drive में सेव किया गया" दिखेगा.
संदिग्ध अटैचमेंट के बारे में जानकारी
आपके खाते को संभावित वायरस और नुकसान पहुंचाने वाले सॉफ़्टवेयर से सुरक्षित रखने के लिए, Gmail आपको ईमेल में मौजूद संदिग्ध अटैचमेंट की सूचना देता है. कोई अटैचमेंट संदिग्ध हो सकता है, क्योंकि:
- अटैचमेंट की पुष्टि नहीं हुई है, तो: हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि मैसेज के अटैचमेंट को खोलना सुरक्षित है या नहीं. अटैचमेंट खोलने पर, हो सकता है आपके कंप्यूटर या डिवाइस पर नुकसान पहुंचाने वाले सॉफ़्टवेयर चलने लगें.
- अटैचमेंट को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया गया है: कुछ अटैचमेंट एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किए जाते हैं, ताकि इनमें वायरस का पता न लगाया जा सके. जैसे, ऐसे दस्तावेज़ जिन्हें खोलने के लिए पासवर्ड की ज़रूरत होती है.
- इस अटैचमेंट में ईमेल (.eml) शामिल हैं: हम स्पैम और वायरस का पता लगाने के लिए, मैसेज और .eml अटैचमेंट की जांच करते हैं. हालांकि, हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि .eml फ़ाइलों में मौजूद ईमेल को भेजने वाले व्यक्ति ने ही ये ईमेल भेजे हैं. प्रमाणीकरण के बारे में ज़्यादा जानें.
अगर आपको ईमेल संदिग्ध लगता है, तो उसका जवाब न दें और न ही अटैचमेंट डाउनलोड करें. इसके लिए, ये काम किए जा सकते हैं:
- Gmail पर अनचाहे ईमेल की शिकायत स्पैम के तौर पर करना
- Gmail खाते से भेजे गए बुरे बर्ताव वाले ईमेल की शिकायत करें
अगर किसी ऐसे व्यक्ति ने यह ईमेल भेजा है जिसे आप जानते हैं और उस पर भरोसा करते हैं, तो चेतावनी पर ध्यान न दें.