ईमेल को उसके पूरे हेडर से ट्रेस करना

आपके पास Gmail खाते से मिले ईमेल का पूरा हेडर देखने का विकल्प होता है. इससे यह पता किया जा सकता है कि वह ईमेल कहां से भेजा गया है.

किसी ईमेल का पूरा हेडर देखना और उसे कॉपी करना

Gmail
  1. किसी ब्राउज़र में, Gmail खोलें.
  2. वह ईमेल खोलें जिसका हेडर आपको देखना है.
  3. जवाब के बगल में, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद ओरिजनल मैसेज दिखाएं पर क्लिक करें.
    • एक नई विंडो में, पूरा हेडर दिखता है.
  4. क्लिपबोर्ड पर कॉपी करें पर क्लिक करें.
दूसरी मेल सेवाएं

AOL

  1. अपने AOL खाते में लॉग इन करें.
  2. वह ईमेल खोलें जिसका हेडर आपको देखना है.
  3. "Action" मेन्यू में, View Message Source को चुनें.

हेडर, नई विंडो में दिखेंगे.

Excite वेबमेल

  1. अपने Excite खाते में लॉग इन करें.
  2. वह ईमेल खोलें जिसका हेडर आपको देखना है.
  3. View Full Headers पर क्लिक करें.

हेडर, नई विंडो में दिखेंगे.

Hotmail

  1. अपने Hotmail खाते में लॉग इन करें.
  2. Inbox पर क्लिक करें.
  3. उस ईमेल पर माउस का दाहिना बटन क्लिक करें जिसका हेडर आपको देखना है.
  4. View Message Source पर क्लिक करें.

हेडर, नई विंडो में दिखेंगे.

Yahoo! Mail

  1. अपने Yahoo! Mail खाते में लॉग इन करें.
  2. वह ईमेल चुनें जिसका हेडर आपको देखना है.
  3. More उसके बाद View Raw Message पर क्लिक करें.

हेडर, नई विंडो में दिखेंगे.

Apple Mail

  1. Apple Mail खोलें.
  2. वह ईमेल खोलें जिसका हेडर आपको देखना है.
  3. View उसके बाद Message उसके बाद All Headers पर क्लिक करें.

हेडर, आपके इनबॉक्स के नीचे की ओर वाली विंडो में दिखेंगे.

Mozilla

  1. Mozilla खोलें.
  2. वह ईमेल खोलें जिसका हेडर आपको देखना है.
  3. View उसके बाद  Message Source पर क्लिक करें.

हेडर, नई विंडो में दिखेंगे.

Opera

  1. Opera खोलें.
  2. वह ईमेल क्लिक करें जिसका हेडर आपको देखना है, ताकि वह आपके इनबॉक्स के नीचे विंडो में दिखे.
  3. ईमेल के मुख्य भाग पर माउस का दाहिना बटन क्लिक करें.
  4. View All Headers And Message पर क्लिक करें.

हेडर, नीचे की विंडो में दिखेंगे.

Outlook

  1. Outlook खोलें.
  2. वह ईमेल खोलें जिसका हेडर आपको देखना है.
  3. File उसके बाद Properties पर क्लिक करें.

हेडर, "Internet headers" बॉक्स में दिखेंगे.

Outlook Express

  1. Outlook Express खोलें.
  2. उस ईमेल पर माउस का दाहिना बटन क्लिक करें जिसका हेडर आपको देखना है.
  3. Properties पर क्लिक करें.
  4. Details टैब पर क्लिक करें.

हेडर, पॉप-अप बॉक्स में दिखेंगे.

ईमेल के हेडर का विश्लेषण करना

  1. अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. वह ईमेल खोलें जिसका विश्लेषण करना है.
  3. जवाब के बगल में, ज़्यादा ज़्यादाउसके बाद  ओरिजनल मैसेज दिखाएं पर क्लिक करें.
    • एक नई विंडो में, पूरा हेडर दिखता है.
  4. क्लिपबोर्ड पर कॉपी करें पर क्लिक करें.
  5. Google Admin टूलबॉक्स मैसेज हेडर खोलें.
  6. बॉक्स में अपना हेडर चिपकाएं.
  7. ऊपर वाले हेडर का विश्लेषण करें पर क्लिक करें.

यह देखना कि ईमेल में देरी हुई है या नहीं

  1. अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. वह ईमेल खोलें जिसे आपको देखना है.
  3. जवाब के बगल में, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद ओरिजनल मैसेज दिखाएं पर क्लिक करें.
    • एक नई विंडो में, पूरा हेडर दिखता है.
  4. "इस समय मेल किया गया" के बगल में, डिलीवरी होने का समय देखें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11843741790352403330
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false