सूचना

हाल ही में, में कम से कम एक मैसेज की पहचान, नुकसान पहुंचाने वाले मैसेज के तौर पर की गई है. धोखाधड़ी वाले ईमेल का इस्तेमाल, अक्सर आपकी निजी पहचान या ऑनलाइन खातों की जानकारी चुराने के लिए किया जाता है. धोखाधड़ी वाले मैसेज से बचने का तरीका जानें

Gmail मैसेज भेजें या भेजे गए मैसेज वापस लाना

आप किसी ब्राउज़र या Gmail ऐप्लिकेशन से मैसेज भेज सकते हैं या भेजे हुए मैसेज को वापस ला सकते हैं.

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

मैसेज भेजना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर,  'लिखें' पर क्लिक करें.
  3. "पाने वाला" फ़ील्ड में, ईमेल पाने वालों के ईमेल पते डालें. आप यहां पर भी पाने वालों के ईमेल पते जोड़ सकते हैंः
    • "कॉपी" और "गुप्त कॉपी" फ़ील्ड में.
    • मैसेज लिखते समय टेक्स्ट फ़ील्ड में, "+ के निशान" या "@ के निशान" के साथ संपर्क का नाम डालकर.
  4. विषय लिखें.
  5. अपना मैसेज लिखें.
  6. पेज पर सबसे नीचे, भेजें पर क्लिक करें.

सलाह: अलग-अलग लोगों और संपर्कों के लेबल वाले ग्रुप को जोड़ने के लिए, पाने वाला: पर क्लिक करें. 

भेजा गया मैसेज वापस पाना

अगर आपको ईमेल नहीं भेजना है, तो उसे रद्द करने के लिए आपके पास कुछ समय होता है. किसी मैसेज को भेजने के तुरंत बाद, उसे वापस लिया जा सकता है:

  1. सबसे नीचे बाईं ओर, आपको "भेजा गया मैसेज" और "पहले जैसा करें" या "मैसेज देखें" का विकल्प दिखेगा.
  2. पहले जैसा करें पर क्लिक करें.

किसी मैसेज को वापस पाने का समय चुनना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंगइसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. "भेजा गया मैसेज वापस लाएं" के बगल में, भेजे जाने की प्रक्रिया रद्द करने के लिए, 5, 10, 20 या 30 सेकंड में से कोई विकल्प चुनें.
  4. सबसे नीचे, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

मैसेज पाने वालों को जोड़ने के विकल्प

पाने वाले जोड़ें (कॉपी)

जब आप अपने मैसेज में पाने वालों को जोड़ते हैं, तो आपको "प्रतिलिपि" फ़ील्ड जोड़ने का विकल्प भी दिया जाता है. इस फ़ील्ड में मौजूद कोई भी व्यक्ति, मैसेज पाने वाले दूसरे लोगों को देख सकता है.

अक्सर "प्रतिलिपि" का इस्तेमाल किसी ईमेल में उन लोगों को जोड़ने के लिए किया जाता है, जिन्हें कोई भी कार्रवाई करने की ज़रूरत नहीं होती.

पाने वालों को छिपाएं (गुप्त कॉपी)

अगर आप कोई मैसेज भेज रहे हैं और किसी पाने वाले का ईमेल पता छिपाना चाहते हैं, तो आप उन्हें "गुप्त प्रति" फ़ील्ड में जोड़ सकते हैं.

"गुप्त प्रति" विकल्प कैसे काम करता है:

  • पाने वालों को पता नहीं चलेगा कि आपने किसी व्यक्ति को "गुप्त कॉपी" फ़ील्ड में जोड़ा है.
  • अगर आप किसी व्यक्ति को "गुप्त कॉपी" फ़ील्ड में जोड़ते हैं, तो वे देख सकते हैं कि उन्हें "गुप्त कॉपी" का इस्तेमाल करके जोड़ा गया था. उन्हें "पाने वाला" और "कॉपी" फ़ील्ड में मौजूद मैसेज पाने वाले लोगों के ईमेल पते भी दिखेंगे. 
  • "गुप्त कॉपी" फ़ील्ड में जोड़े गए लोगों को, "गुप्त कॉपी" फ़ील्ड में जोड़े गए दूसरे किसी भी व्यक्ति का नाम या ईमेल पता नहीं दिखता.
  • अगर कोई व्यक्ति "सबको जवाब दें" का इस्तेमाल करके किसी मैसेज का जवाब देता है, तो "गुप्त कॉपी" में मौजूद लोगों को उसका जवाब नहीं दिखेगा.

अहम जानकारी: अगर ईमेल पाने वाले लोग Gmail का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो वे यह नहीं देख पाएंगे कि उन्हें "गुप्त कॉपी" फ़ील्ड में जोड़ा गया था.

एक से ज़्यादा लोगों को ईमेल भेजना

जब आप कोई मैसेज लिखते हैं, तो आप "प्रति," "प्रतिलिपि" या "गुप्त प्रति" फ़ील्ड में पाने वालों को जोड़ते हैं.

एक से ज़्यादा पाने वालों जोड़ने के लिए, प्रत्येक नाम या ईमेल पते के बीच एक कॉमा का उपयोग करें. आप पाने वालों को जोड़ने या अपने संपर्क लेबल को प्रबंधित करने के लिए “प्रति", “कॉपी" या “गुप्त कॉपी” पर भी क्लिक कर सकते हैं.

अगर आपको कई लोगों को एक ईमेल भेजना है, तो एक ग्रुप भी बनाया जा सकता है.

अहम जानकारी: "पाने वाला", "कॉपी" या "गुप्त कॉपी" फ़ील्ड में भी ग्रुप का ईमेल पता जोड़ा जा सकता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
471394816758845667
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false