Gmail मैसेज भेजें या भेजे गए मैसेज वापस लाना

आप किसी ब्राउज़र या Gmail ऐप्लिकेशन से मैसेज भेज सकते हैं या भेजे हुए मैसेज को वापस ला सकते हैं.

कंप्यूटर AndroidiPhone और iPad

मैसेज भेजना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, लिखें पर क्लिक करें.
  3. "पाने वाला" फ़ील्ड में, ईमेल पाने वालों के ईमेल पते डालें. आप यहां पर भी पाने वालों के ईमेल पते जोड़ सकते हैंः
    • "कॉपी" और "गुप्त कॉपी" फ़ील्ड में.
    • मैसेज लिखते समय टेक्स्ट फ़ील्ड में, "+ के निशान" या "@ के निशान" के साथ संपर्क का नाम डालकर.
  4. विषय लिखें.
  5. अपना मैसेज लिखें.
  6. मैसेज के सबसे नीचे, भेजें पर क्लिक करें.

सलाह: अलग-अलग लोगों और संपर्कों के लेबल वाले ग्रुप को जोड़ने के लिए, पाने वाला: पर क्लिक करें. 

भेजा गया मैसेज वापस पाना

अगर आपको ईमेल नहीं भेजना है, तो उसे रद्द करने के लिए आपके पास कुछ समय होता है. किसी मैसेज को भेजने के तुरंत बाद, उसे वापस लिया जा सकता है:

  1. सबसे नीचे बाईं ओर, आपको "भेजा गया मैसेज" और "पहले जैसा करें" या "मैसेज देखें" का विकल्प दिखेगा.
  2. पहले जैसा करें पर क्लिक करें.

किसी मैसेज को वापस पाने का समय चुनना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंगइसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. "भेजा गया मैसेज वापस लाएं" के बगल में, भेजे जाने की प्रक्रिया रद्द करने के लिए, 5, 10, 20 या 30 सेकंड में से कोई विकल्प चुनें.
  4. सबसे नीचे, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

मैसेज पाने वालों को जोड़ने के विकल्प

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
17678815457421810634
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false