ऑफ़िस से बाहर होने पर, ऑटोमैटिक रिप्लाई की सुविधा

दूसरों को 'अभी मैं छुट्टी पर हूं' या छुट्टी पर होने की जानकारी देने के लिए, Gmail में 'छुट्टी के दौरान ऑटोमैटिक रिप्लाई' बनाएं. जब कोई व्यक्ति आपको मैसेज भेजता है, तो उसे ऑटोमैटिक रिप्लाई मिल जाता है.

छुट्टी के दौरान ऑटोमैटिक रिप्लाई देने की सुविधा सेट अप करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद, सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. “सामान्य” टैब में, "छुट्टी के दौरान ऑटोमैटिक रिप्लाई" सेक्शन में जाएं.
  4. छुट्टी के दौरान अपने-आप जवाब देने की सुविधा चालू करें चुनें.
  5. तारीख की सीमा, विषय, और मैसेज डालें.
  6. ज़रूरी नहीं: सिर्फ़ अपने संपर्कों को जवाब भेजने के लिए, मैसेज के नीचे मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  7. पेज के निचले हिस्से में जाकर, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी:

  • अगर आपने हस्ताक्षर सेट किया है, तो वह जवाब के नीचे दिखेगा.
  • छुट्टी के दौरान ऑटोमैटिक रिप्लाई की सुविधा चालू होने पर, आपके इनबॉक्स में सबसे ऊपर एक बैनर दिखता है. इसे बंद करने के लिए, अभी बंद करें पर क्लिक करें.

जानें कि ऑटोमैटिक रिप्लाई की सुविधा कैसे काम करती है

ऑटोमैटिक रिप्लाई की सुविधा, आपकी छुट्टी शुरू होने की तारीख को रात 12:00 बजे से शुरू होती है और छुट्टी खत्म होने की तारीख को रात 11:59 बजे खत्म होती है. बशर्ते, आप छुट्टी पहले न खत्म कर लें.

ज़्यादातर मामलों में, आपका जवाब लोगों को सिर्फ़ तब भेजा जाता है, जब वे आपको पहली बार मैसेज करते हैं.

किसी व्यक्ति को आपका जवाब एक से ज़्यादा बार मिल सकता है, अगर:

  • एक ही व्यक्ति आपसे चार दिन के बाद फिर संपर्क करे और आपका ऑटोमैटिक रिप्लाई की सुविधा तब भी चालू हो.
  • आपने ऑटोमैटिक रिप्लाई में बदलाव किया हो.
    • अगर किसी व्यक्ति को छुट्टी के दौरान आपका पहला ऑटोमैटिक रिप्लाई मिलता है और फिर वह जवाब में बदलाव होने के बाद आपको फिर से ईमेल भेजता है, तो उसे अपडेट किया गया ईमेल मिलता है.

अहम जानकारी:

  • बातचीत की थ्रेड में ऑटोमैटिक रिप्लाई की सुविधा को रोकने के लिए, जवाब के आगे सब्जेक्ट लाइन जोड़ें. सब्जेक्ट लाइन जोड़ने पर, मैसेज पाने वाले व्यक्ति को आपका जवाब एक अलग ईमेल में मिलेगा.
  • आपके स्पैम फ़ोल्डर में भेजे गए या ईमेल पाने वाले लोगों की ऐसी सूची पर भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिलता जिसकी आपने सदस्यता ली है.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2361533905179687177
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false
false