सूचना

यह सुविधा फ़िलहाल Google Workspace में, Gmail के इंटिग्रेटेड वर्शन में उपलब्ध है. Gmail का नया वर्शन इस्तेमाल करने का तरीका जानने के लिए, इस लेख पर जाएं.

छुट्टी के दौरान अपने-आप मिलने वाला जवाब बनाना

अगर आप छुट्टियों पर होने या इंटरनेट का ऐक्सेस नहीं होने की वजह से Gmail खाते का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो आप छुट्टी के दौरान अपने-आप भेजे जाने वाला जवाब सेट अप कर सकते हैं. ऐसा करने से लोगों को अपने-आप यह सूचना भेज दी जाएगी कि आप अभी उन्हें जवाब नहीं दे पाएंगे. जब लोग आपको मैसेज भेजेंगे, तो उन्हें जवाब में एक ईमेल मिलेगा. ईमेल में वही मैसेज होगा जो आपने छुट्टी के दौरान अपने-आप भेजे जाने वाले जवाब में लिखा है.
क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

छुट्टी के दौरान अपने-आप जवाब की सुविधा चालू या बंद करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू पर टैप करें.
  3. स्क्रोल करते हुए सबसे नीचे जाएं, फिर सेटिंग पर टैप करें.
  4. अपना खाता चुनें.
  5. छुट्टी के दौरान अपने-आप जवाब पर टैप करें.
  6. सबसे ऊपर, "छुट्टी के दौरान अपने-आप जवाब" को चालू चालू करें.
  7. तारीख की सीमा, विषय, और मैसेज डालें.
  8. हो गया टैप करें.

छुट्टी के दौरान अपने-आप जवाब की सुविधा बंद करने के लिए, "छुट्टी के दौरान अपने-आप जवाब" को बंद बंद करें करें.

छुट्टी के दौरान अपने-आप जवाब कब भेजा जाता है

छुट्टी के दौरान अपने-आप जवाब की सुविधा, आपकी छुट्टी शुरू होने की तारीख को रात 12:00 बजे से शुरू होती है और छुट्टी खत्म होने की तारीख को रात 11:59 बजे खत्म होती है. बशर्ते, आप छुट्टी पहले न खत्म कर लें.

ज़्यादातर मामलों में, छुट्टी के दौरान अपने-आप जवाब सिर्फ़ उन ही को भेजा जाता है जो पहली बार आपकी गैर-मौजूदगी में आपको मैसेज करते हैं.

किसी व्यक्ति को, छुट्टी के दौरान अपने-आप जवाब सिर्फ़ इन स्थितियों में एक से ज़्यादा बार मिल सकते हैं:

  • अगर एक ही व्यक्ति आपसे चार दिन के बाद फिर संपर्क करे और आपका छुट्टी के दौरान अपने-आप जवाब की सुविधा तब भी चालू हो, तो उन्हें छुट्टी के दौरान अपने-आप भेजे जाने वाला आपका जवाब फिर से दिखेगा.
  • आप जब भी छुट्टी के दौरान अपने-आप भेजे जाने वाले जवाब में बदलाव करते हैं, वह फिर से शुरू हो जाता है. अगर किसी व्यक्ति को आपका छुट्टी के दौरान अपने-आप भेजा पहला जवाब मिलता है और फिर वह आपके जवाब में बदलाव होने के बाद आपको फिर से ईमेल भेजता है, तो उसे आपका नया जवाब दिखेगा.

सलाह: आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि आपका जवाब सिर्फ़ आपके संगठन के लोगों को भेजा जाए, आपकी संपर्क सूची में शामिल लोगों को भेजा जाए या सभी लोगों को

"सिर्फ़ मेरी संपर्क सूची में शामिल लोगों को जवाब भेजें" और "सिर्फ़ मेरे डोमेन के लोगों को जवाब भेजें", बॉक्स को चुनने पर, छुट्टी के दौरान अपने-आप भेजा जाने वाला जवाब, सिर्फ़ उन लोगों को दिखेगा जो आपकी संपर्क सूची और डोमेन, दोनों जगह मौजूद हैं.

सलाह: आप ईमेल पाने वाले लोगों की जिस सूची में शामिल हैं उसके लिए मैसेज भेजे जाने पर, छुट्टी के दौरान अपने-आप जवाब नहीं भेजा जाएगा. स्पैम फ़ोल्डर में आने वाले मैसेज के लिए भी यह जवाब नहीं भेजा जाएगा.

'अभी मैं छुट्टी पर हूं' स्थिति सेट करना

Gmail में, 'अभी मैं छुट्टी पर हूं' स्थितियां सेट की जा सकती हैं.

अगर कोई व्यक्ति ऑफ़िस से बाहर या छुट्टी पर है और आप उसके लिए ईमेल लिखते हैं, तो Gmail पर उसकी 'अभी मैं छुट्टी पर हूं' स्थिति दिखती है. आप फिर भी ईमेल भेज सकते हैं, लेकिन उस व्यक्ति के वापस आने तक शायद आपको जवाब न मिले. अगर आपने Gmail में Chat की सुविधा चालू की है, तो डायरेक्ट मैसेज भेजने पर भी उसकी 'अभी मैं छुट्टी पर हूं' स्थिति दिखेगी.

अगर किसी व्यक्ति के पास आपका 'अभी मैं छुट्टी पर हूं' इवेंट देखने की अनुमति नहीं है, तो Gmail पर उसे आपकी यह स्थिति नहीं दिखेगी.

'अभी मैं छुट्टी पर हूं' स्थिति शेयर करना

लोगों को यह बताने के लिए कि आप छुट्टी पर हैं, अपना कैलेंडर शेयर करें और "अभी मैं छुट्टी पर हूं" इवेंट बनाएं. इवेंट पूरे दिन का होना चाहिए या आपके रोज़ाना के काम के घंटे से ज़्यादा समय का होना चाहिए.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11585401398201463661
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false