आपके Gmail टूलबार के बटन

कंप्यूटर पर, जब कोई मैसेज चुना जाता है, तो Gmail में खोज बॉक्स के नीचे बटन दिखते हैं. इन बटन का इस्तेमाल करके, मैसेज से जुड़ी कार्रवाई की जा सकती है. जैसे, मैसेज को मिटाना या स्पैम के तौर पर उसकी शिकायत करना.

जानें कि हर बटन कैसे काम करता है

संग्रहित करें  : मैसेज को संग्रहित करें.

स्पैम की शिकायत करें  : मैसेज की स्पैम के तौर पर शिकायत करें.

मिटाएं  : मैसेज मिटाएं.

'नहीं पढ़ा गया' के तौर पर मार्क करें  : मैसेज को 'नहीं पढ़ा गया' के तौर पर मार्क करें.

पढ़ा गया के तौर पर मार्क करें  : मैसेज को पढ़ा गया के तौर पर मार्क करें.

स्नूज़ करें  : मैसेज को स्नूज़ करें.

Tasks में जोड़ें  : Google Tasks में मौजूद मैसेज के हिसाब से टास्क बनाएं.

में ले जाएं : मैसेज को किसी लेबल में ले जाएं.

इनबॉक्स में ले जाएं : मैसेज को अपने इनबॉक्स में ले जाएं.

लेबल  : कोई लेबल जोड़ें या हटाएं.

ज़्यादा : अपने मैसेज मैनेज करने के लिए ज़्यादा विकल्प देखें.

'ज़रूरी' के तौर पर मार्क करें : मैसेज में ज़रूरी ईमेल का मार्कर जोड़ें.

'ज़रूरी नहीं' के तौर पर मार्क करें : मैसेज से, ज़रूरी ईमेल का मार्कर हटाएं.

स्टार का निशान लगाएं : मैसेज पर स्टार का निशान लगाएं.

स्टार का निशान हटाएं : मैसेज से स्टार का निशान हटाएं.

इस तरह के मैसेज फ़िल्टर करें : भेजने वाले के मैसेज के लिए एक नया फ़िल्टर बनाएं.

म्यूट करें   : मैसेज को म्यूट करें.

अटैचमेंट के तौर पर फ़ॉरवर्ड करें  अटैच करें : मैसेज को अटैचमेंट के तौर पर फ़ॉरवर्ड करें.

बटन की अतिरिक्त कार्रवाइयां

किसी मैसेज पर राइट क्लिक करके, ये काम किए जा सकते हैं:

  • जवाब दें : मैसेज का जवाब दें.
  • सभी को जवाब दें : मैसेज पाने वाले सभी लोगों को जवाब दें.
  • फ़ॉरवर्ड करें : मैसेज को फ़ॉरवर्ड करें.
  • से मिले ईमेल ढूंढें: अपने इनबॉक्स में, भेजने वाले के ईमेल खोजें.

बटन को टेक्स्ट में बदलना

  1. अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बादसभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. नीचे "बटन लेबल" सेक्शन तक स्क्रोल करें.
  4. टेक्स्ट चुनें.
  5. पेज में सबसे नीचे, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

कर्सर घुमाने से जुड़ी कार्रवाइयों को बंद करना

कर्सर घुमाने पर, जब किसी मैसेज की दाईं ओर कर्सर घुमाया जाता है, तो मैसेज को संग्रहित किया जा सकता है, मिटाया जा सकता है, उसे स्नूज़ किया जा सकता है या उसे पढ़ा गया के तौर पर मार्क किया जा सकता है. कर्सर घुमाने से जुड़ी कार्रवाइयों को बंद किया जा सकता है. 
  1. अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. सेटिंग इसके बाद पर जाएं और 'सभी सेटिंग देखें' क्लिक करें.
  3. "माउस घुमाने से जुड़ी कार्रवाइयां" सेक्शन तक नीचे की तरफ़ स्क्रोल करें.
  4. होवर करने से जुड़ी कार्रवाइयां बंद करें को चुनें.
  5. पेज के बिल्कुल नीचे जाकर, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13932160237141273590
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false