Gmail में, मैसेज को अपने इनबॉक्स से या सीधे मैसेज से मैनेज करने के लिए, टूलबार का इस्तेमाल किया जा सकता है. मैसेज पर कार्रवाई करने के लिए, टूलबार में दिए गए बटन का इस्तेमाल करें. जैसे- मैसेज को मिटाना या स्पैम के तौर पर उसकी शिकायत करना.
अपने मैसेज पर कार्रवाई करना
- एक या उससे ज़्यादा मैसेज के बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
- इसके अलावा, अपने इनबॉक्स में कोई मैसेज खोलें.
- सबसे ऊपर मौजूद, किसी बटन को चुनें:
- संग्रहित करें
: मैसेज को संग्रहित करें.
- स्पैम की शिकायत करें
: मैसेज की स्पैम के तौर पर शिकायत करें.
- मिटाएं
: मैसेज को मिटाएं.
- 'नहीं पढ़ा गया' के तौर पर मार्क करें
: मैसेज को 'नहीं पढ़ा गया' के तौर पर मार्क करें.
में ले जाएं: मैसेज को किसी लेबल में ले जाएं.
- ज़्यादा
: मैसेज मैनेज करने के लिए ज़्यादा विकल्प देखें:
- स्नूज़ करें
: मैसेज को स्नूज़ करें.
- Tasks में जोड़ें
: Google Tasks में मौजूद मैसेज के हिसाब से टास्क बनाएं.
- इवेंट बनाएं
: मैसेज में कोई इवेंट बनाएं और उसे जोड़ें. यह विकल्प मैसेज खोलने के बाद ही चुना जा सकता है.
- सभी मैसेज फ़ॉरवर्ड करें
: सभी मैसेज, ईमेल पाने वाले किसी दूसरे व्यक्ति को फ़ॉरवर्ड करें. यह विकल्प, मैसेज थ्रेड खोलने के बाद ही चुना जा सकता है.
- इस रूप में लेवल करें
: कोई लेबल जोड़ें या हटाएं.
- अटैचमेंट के तौर पर फ़ॉरवर्ड करें
: सभी मैसेज को अटैचमेंट के तौर पर फ़ॉरवर्ड करें. यह विकल्प सिर्फ़ इनबॉक्स से चुना जा सकता है.
- इस तरह के मैसेज फ़िल्टर करें
: आपको मिलने वाले मैसेज के लिए एक नया फ़िल्टर बनाएं.
- म्यूट करें
: मैसेज को म्यूट करें.
- स्नूज़ करें
- संग्रहित करें
बेहतर टूलबार पर स्विच करना
- टूलबार में ज़्यादा बटन दिखाने के लिए, ज़्यादा
बेहतर टूलबार पर स्विच करें पर क्लिक करें.
- ओरिजनल टूलबार पर वापस जाने के लिए, ज़्यादा
सामान्य टूलबार पर स्विच करें पर क्लिक करें.
सलाह: इनबॉक्स में जाकर, किसी मैसेज पर राइट क्लिक करने पर, आपको इस तरह के अन्य बटन दिखेंगे:
- जवाब दें
: मैसेज का जवाब दें.
- सभी को जवाब दें
: मैसेज पाने वाले सभी लोगों को जवाब दें.
- फ़ॉरवर्ड करें
: मैसेज फ़ॉरवर्ड करें.
से आने वाले ईमेल ढूंढना: अपने इनबॉक्स में, भेजने वाले व्यक्ति से मिले ईमेल खोजें.
बटन को टेक्स्ट में बदलना
- अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग
सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
- नीचे "बटन लेबल" सेक्शन तक स्क्रोल करें.
- टेक्स्ट चुनें.
- पेज में सबसे नीचे, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
कर्सर घुमाने से जुड़ी कार्रवाइयों को बंद करना
कर्सर घुमाने से जुड़ी कार्रवाइयों की मदद से मैसेज के दाईं ओर कर्सर घुमाकर, उसे संग्रहित किया जा सकता है, मिटाया जा सकता है, स्नूज़ किया जा सकता है या उसे पढ़ा गया के तौर पर मार्क किया जा सकता है. आपके पास कर्सर घुमाने से जुड़ी कार्रवाइयों को बंद करने का विकल्प होता है.
- अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
- सेटिंग
सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
- "माउस घुमाने से जुड़ी कार्रवाइयां" सेक्शन तक नीचे की तरफ़ स्क्रोल करें.
- होवर करने से जुड़ी कार्रवाइयां बंद करें को चुनें.
- पेज के निचले हिस्से में, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.