सूचना

हाल ही में, में कम से कम एक मैसेज की पहचान, नुकसान पहुंचाने वाले मैसेज के तौर पर की गई है. धोखाधड़ी वाले ईमेल का इस्तेमाल, अक्सर आपकी निजी पहचान या ऑनलाइन खातों की जानकारी चुराने के लिए किया जाता है. धोखाधड़ी वाले मैसेज से बचने का तरीका जानें

आपके Gmail टूलबार के बटन

Gmail में, मैसेज को अपने इनबॉक्स से या सीधे मैसेज से मैनेज करने के लिए, टूलबार का इस्तेमाल किया जा सकता है. मैसेज पर कार्रवाई करने के लिए, टूलबार में दिए गए बटन का इस्तेमाल करें. जैसे- मैसेज को मिटाना या स्पैम के तौर पर उसकी शिकायत करना.

अपने मैसेज पर कार्रवाई करना

Gmail में, इस्तेमाल में आसान टूलबार की इमेज. इस्तेमाल में आसान टूलबार में, मैसेज को संग्रहित किया जा सकता है, उनकी स्पैम के तौर पर शिकायत की जा सकती है, उन्हें मिटाया जा सकता है, 'नहीं पढ़ा गया' के तौर पर मार्क किया जा सकता है, और उन्हें दूसरी जगह ले जाया जा सकता है.

  1. एक या उससे ज़्यादा मैसेज के बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
    • इसके अलावा, अपने इनबॉक्स में कोई मैसेज खोलें.
  2. सबसे ऊपर मौजूद, किसी बटन को चुनें:
    • संग्रहित करें : मैसेज को संग्रहित करें.
    • स्पैम की शिकायत करें : मैसेज की स्पैम के तौर पर शिकायत करें.
    • मिटाएं : मैसेज को मिटाएं.
    • 'नहीं पढ़ा गया' के तौर पर मार्क करें : मैसेज को 'नहीं पढ़ा गया' के तौर पर मार्क करें.
    • में ले जाएं: मैसेज को किसी लेबल में ले जाएं.
    • ज़्यादा : मैसेज मैनेज करने के लिए ज़्यादा विकल्प देखें:
      • स्नूज़ करें : मैसेज को स्नूज़ करें.
      • Tasks में जोड़ें : Google Tasks में मौजूद मैसेज के हिसाब से टास्क बनाएं.
      • इवेंट बनाएं : मैसेज में कोई इवेंट बनाएं और उसे जोड़ें.
      • के तौर पर लेबल करें: कोई लेबल जोड़ें या हटाएं.
      • इस तरह के मैसेज फ़िल्टर करें : आपको मिलने वाले मैसेज के लिए एक नया फ़िल्टर बनाएं.
      • म्यूट करें : मैसेज को म्यूट करें.

बेहतर टूलबार पर स्विच करना

Gmail में, बेहतर टूलबार की इमेज. बेहतर टूलबार में, मैसेज को संग्रहित किया जा सकता है, उनकी स्पैम के तौर पर शिकायत की जा सकती, उन्हें मिटाया जा सकता है, 'नहीं पढ़ा गया' के तौर पर मार्क किया जा सकता है, स्नूज़ किया जा सकता है, Tasks में जोड़ा जा सकता है, दूसरी जगह ले जाया जा सकता है, और लेबल किया जा सकता है.

  • टूलबार में ज़्यादा बटन दिखाने के लिए, ज़्यादा इसके बाद बेहतर टूलबार पर स्विच करें पर क्लिक करें.
  • ओरिजनल टूलबार पर वापस जाने के लिए, ज़्यादा इसके बाद सामान्य टूलबार पर स्विच करें पर क्लिक करें.

सलाह: इनबॉक्स में जाकर, किसी मैसेज पर राइट क्लिक करने पर, आपको इस तरह के अन्य बटन दिखेंगे:

  • जवाब दें : मैसेज का जवाब दें.
  • सभी को जवाब दें : मैसेज पाने वाले सभी लोगों को जवाब दें.
  • फ़ॉरवर्ड करें : मैसेज फ़ॉरवर्ड करें.
  • से आने वाले ईमेल ढूंढना: अपने इनबॉक्स में, भेजने वाले व्यक्ति से मिले ईमेल खोजें.

बटन को टेक्स्ट में बदलना

  1. अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. नीचे "बटन लेबल" सेक्शन तक स्क्रोल करें.
  4. टेक्स्ट चुनें.
  5. पेज में सबसे नीचे, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

कर्सर घुमाने से जुड़ी कार्रवाइयों को बंद करना

कर्सर घुमाने से जुड़ी कार्रवाइयों की मदद से मैसेज के दाईं ओर कर्सर घुमाकर, उसे संग्रहित किया जा सकता है, मिटाया जा सकता है, स्नूज़ किया जा सकता है या उसे पढ़ा गया के तौर पर मार्क किया जा सकता है. आपके पास कर्सर घुमाने से जुड़ी कार्रवाइयों को बंद करने का विकल्प होता है.
  1. अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. सेटिंग इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. "माउस घुमाने से जुड़ी कार्रवाइयां" सेक्शन तक नीचे की तरफ़ स्क्रोल करें.
  4. होवर करने से जुड़ी कार्रवाइयां बंद करें को चुनें.
  5. पेज के निचले हिस्से में, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4722565921594945243
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false