आपके ईमेल को 'ज़रूरी' या 'ज़रूरी नहीं' के तौर पर अपने-आप निशान लगाने के लिए, Gmail कई संकेतों का इस्तेमाल करता है.
Gmail यह कैसे तय करता है कि कौनसे ईमेल ज़रूरी हैं
किन मैसेज को 'ज़रूरी' के तौर पर अपने-आप निशान लगाना है, यह तय करने के लिए, Gmail कई संकेतों का इस्तेमाल करता है. इन संकेतों में ये शामिल हैं:
- आप किन्हें ईमेल भेजते हैं और कितनी बार भेजते हैं
- आप कौन से ईमेल खोलते हैं
- आप किन ईमेल का जवाब देते हैं
- आपके आप आम तौर पर पढ़े जाने वाले ईमेल में मौजूद कीवर्ड
- आप किन ईमेल पर स्टार का निशान लगाते हैं, संग्रहीत करते हैं या मिटाते हैं
यह देखने के लिए कि किसी ईमेल पर 'ज़रूरी' का निशान क्यों लगाया गया था, ज़रूरी ईमेल मार्कर पर माउस घुमाएं.
ध्यान दें: अगर किसी ईमेल को ज़रूरी के तौर पर निशान लगाया गया था, लेकिन आप उसे ज़रूरी नहीं मानते हैं, तो इसे बदलने के लिए 'ज़रूरी ईमेल मार्कर' पर क्लिक करें. इससे Gmail को यह जानने में भी मदद मिलती है कि आप किन ईमेल को ज़रूरी मानते हैं.
अपने ज़रूरी ईमेल देखें
Gmail जिन ईमेल को ज़रूरी मानता है, उनके बगल में आपको ज़रूरी ईमेल का पीला मार्कर दिखाई देगा. अगर किसी ईमेल पर ज़रूरी के तौर पर निशान नहीं लगाया गया है, तो मार्कर खाली दिखेगा.
ज़रूरी के तौर पर निशान लगे सभी ईमेल देखने के लिए, Gmail में is:important
खोजें.
ज़रूरी ईमेल के मार्कर की सेटिंग बदलें
ज़रूरी ईमेल का अनुमान लगाने के लिए पिछली कार्रवाइयों का इस्तेमाल न करें
- ब्राउज़र में Gmail खोलें. आप इस सेटिंग को Gmail ऐप्लिकेशन से नहीं बदल सकते. हालांकि, आप कंप्यूटर पर जो सेटिंग चुनेंगे वह ऐप्लिकेशन पर भी लागू होगी.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग पर जाएं और 'सभी सेटिंग देखें' क्लिक करें.
- इनबॉक्स टैब पर क्लिक करें.
- "ज़रूरी ईमेल का मार्कर" सेक्शन में, ज़रूरी ईमेल का अनुमान लगाने के लिए मेरी पिछली कार्रवाइयों का इस्तेमाल न करें चुनें.
- पेज में सबसे नीचे, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
Gmail में, ज़रूरी ईमेल के मार्कर को छिपाएं
- ब्राउज़र में Gmail खोलें. आप इस सेटिंग को Gmail ऐप्लिकेशन से नहीं बदल सकते. हालांकि, आप कंप्यूटर पर जो सेटिंग चुनेंगे वह ऐप्लिकेशन पर भी लागू होगी.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग पर जाएं और 'सभी सेटिंग देखें' क्लिक करें.
- इनबॉक्स टैब पर क्लिक करें.
- "ज़रूरी ईमेल का मार्कर" सेक्शन में, कोई मार्कर नहीं चुनें.
- पेज में सबसे नीचे, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.