हो सकता है कि यह संदेश इनके द्वारा न भेजा गया हो...

यदि किसी संदेश में यह पुष्टि करने वाला प्रमाणीकरण डेटा नहीं होता है कि क्या उसे Gmail से भेजा गया था, तो हम आपको अपनी जानकारी की सुरक्षा करने संबंधी चेतावनी देंगे.

चेतावनी संदेश क्यों दिखाई देता है

आपको यह चेतावनी संदेश तब दिखाई देगा जब प्रेषक name@gmail.com जैसा दिखाई देता है लेकिन हम यह सत्यापित नहीं कर पाते हैं कि क्या ईमेल वास्तव में उसी Gmail खाते से आया है.

ऐसा तब हो सकता है जब:

  • प्रेषक किसी नकली Gmail खाते से ईमेल भेज रहा हो
  • प्रेषक आपको किसी वेबसाइट से ईमेल कर रहा हो (जैसे, कोई समाचार साझा करने के लिए)
  • प्रेषक ने कोई ऐसा ईमेल भेजा हो जिसे अपने आप अग्रेषित किया गया हो (जैसे, आपके स्कूल के खाते से आपके व्यक्तिगत Gmail पर)

विकल्प 1: संदेश संदेहास्पद लगता है

यदि आप सुनिश्चित न हों कि संदेश को उसी Gmail पते से भेजा गया है जो आपको दिखाई दे रहा है, तो इन चरणों का अनुसरण करें.

  1. चेतावनी संदेश में, फ़िशिंग की रिपोर्ट करें क्लिक करें.
  2. ईमेल में कोई भी व्यक्तिगत जानकारी न दें या किसी लिंक पर क्लिक न करें.

विकल्प 2: संदेश किसी विश्वसनीय प्रेषक ने भेजा है

यदि आप जानते हैं कि प्रेषक सही व्यक्ति है, तो आप भविष्य में उनसे आने वाले संदेशों से चेतावनी निकाल सकते हैं.

जिन लोगों को मैं ईमेल भेजूं, उन्हें चेतावनी न दिखाएं

आप अपने प्राप्तकर्ताओं को यह चेतावनी दिखाना बंद कर सकते हैं. शुरू करने के लिए, चुनें कि आप Gmail संदेश किस तरह से भेजते हैं:

यदि ये चरण काम नहीं करते हैं, तो आप समस्या की रिपोर्ट कर सकते हैं.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

7518694673850956163
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू