सूचना

हाल ही में, में कम से कम एक मैसेज की पहचान, नुकसान पहुंचाने वाले मैसेज के तौर पर की गई है. धोखाधड़ी वाले ईमेल का इस्तेमाल, अक्सर आपकी निजी पहचान या ऑनलाइन खातों की जानकारी चुराने के लिए किया जाता है. धोखाधड़ी वाले मैसेज से बचने का तरीका जानें

अपने Gmail के इनबॉक्स का लेआउट बदलना

अपने इनबॉक्स (अगर कई इनबॉक्स हों, तो उन्हें भी) को पसंद के मुताबिक बनाना.

इनबॉक्स का लेआउट चुनना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, इनबॉक्स पर जाकर डाउन ऐरो या नीचे की ओर वाले तीर के निशान डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  3. डिफ़ॉल्ट, अहम ईमेल पहले दिखाएं, नहीं पढ़े गए ईमेल पहले दिखाएं, स्टार के निशान वाले ईमेल पहले दिखाएं, एक से ज़्यादा इनबॉक्स या मुख्य इनबॉक्स का विकल्प चुनें.

इनबॉक्स लेआउट के विकल्पों के बारे में जानना

इनबॉक्स के कुछ लेआउट में ऐसी सेटिंग और विकल्प ज़्यादा होते हैं जिनमें आप बदलाव कर सकते हैं.

डिफ़ॉल्ट (श्रेणियां या टैब)

अगर आप "डिफ़ॉल्ट" चुनते हैं, तो आपका इनबॉक्स अलग-अलग टैब में बंट जाएगा, जैसे "प्राथमिक", "सामाजिक", "प्रचार", और "अपडेट." अगर इनबॉक्स "डिफ़ॉल्ट" पर सेट है, तो आपके मैसेज अपने-आप टैब में क्रम से लगा दिए जाते हैं. आप चाहें, तो मैसेज को एक श्रेणी से दूसरी श्रेणी में ले जा सकते हैं.

इनबॉक्स के टैब और श्रेणियों के बारे में ज़्यादा जानें.

अहम ईमेल पहले दिखाएं

अगर आप "अहम ईमेल पहले दिखाएं" चुनते हैं, तो आपका इनबॉक्स दो हिस्सों में बंट जाएगा: सबसे ऊपर "अहम ईमेल" और नीचे "बाकी सभी ईमेल" नज़र आएंगे.

जानें कि Gmail यह कैसे तय करता है कि किस ईमेल को अहम के तौर पर मार्क करना है.

नहीं पढ़े गए ईमेल पहले दिखाएं

अगर आप "नहीं पढ़े गए ईमेल पहले दिखाएं" चुनते हैं, तो आपका इनबॉक्स दो सेक्शन में बंट जाएगा: सबसे ऊपर "नहीं पढ़े गए ईमेल" और नीचे "बाकी सभी ईमेल" नज़र आएंगे.

स्टार के निशान वाले ईमेल पहले दिखाएं

अगर आप "स्टार के निशान वाले ईमेल पहले दिखाएं" चुनते हैं, तो आपका इनबॉक्स दो सेक्शन में बंट जाएगा: सबसे ऊपर "स्टार के निशान वाले ईमेल" और नीचे "बाकी सभी ईमेल" नज़र आएंगे.

एक से ज़्यादा इनबॉक्स

अगर आप "एक से ज़्यादा इनबॉक्स" चुनते हैं, तो Gmail आपके इनबॉक्स में दूसरे सेक्शन जोड़ देगा. हर सेक्शन बनाने के लिए आप खोज ऑपरेटर या पसंद के मुताबिक लेबल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मुख्य इनबॉक्स

अगर आप "मुख्य इनबॉक्स" चुनते हैं, तो आपका इनबॉक्स कई हिस्सों में बंट जाएगा. आप जिन सेक्शन को दिखाना चाहते हैं उन्हें चुन सकते हैं. इनमें "अहम और नहीं पढ़े गए ईमेल", "स्टार के निशान वाले ईमेल", "बाकी सभी ईमेल" या आपका बनाया गया लेबल शामिल है.

इनबॉक्स और लेबल की सूची छिपाना या दिखाना
आप अपने सभी इनबॉक्स और लेबल को बाईं ओर के मेन्यू में देख सकते हैं. जब बाईं ओर का मेन्यू छिपा होता है, तो आपके पास ईमेल के लिए ज़्यादा जगह होती है और आप मेन्यू पर जाकर ज़्यादा विकल्प देख सकते हैं.
बाईं ओर के मेन्यू को छिपाने के लिए:
  1. अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. ऊपर बाईं ओर, मेन्यू पर क्लिक करें.
सलाह: छिपाए गए बाईं ओर के मेन्यू को वापस देखने के लिए, मेन्यू  पर क्लिक करें.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू