अपनी Gmail भाषा सेटिंग बदलना

आप वह भाषा बदल सकते हैं जिसमें आप Gmail देखते हैं और दूसरी भाषाओं में लिखने के लिए खास कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.  

वह भाषा बदलें जिसमें आपको Gmail दिखाई देता है

  1. Gmail खोलें.
  2. ऊपर दाईं ओर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. "भाषा" सेक्शन में, ड्रॉप–डाउन मेन्यू से एक भाषा चुनें.
  5. पेज के निचले हिस्से में, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

किसी दूसरी भाषा में लिखना

आप खास कीबोर्ड के साथ आने वाले इनपुट टूल का इस्तेमाल करके हिंदी, अरबी या चीनी जैसी भाषाओं में लिख सकते हैं. अलग-अलग भाषाओं के लिए अलग प्रकार के इनपुट टूल मौजूद हैं.

  1. Gmail खोलें. आप इनपुट टूल का इस्तेमाल केवल किसी ब्राउज़र से कर सकते हैं, Gmail ऐप्लिकेशन से नहीं.
  2. ऊपर दाईं ओर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. "भाषा" सेक्शन में, सभी भाषा विकल्प दिखाएं पर क्लिक करें.
  5. "इनपुट टूल चालू करें" के पास वाला बॉक्स चेक करें.
  6. वे भाषाएं चुनें जिनमें आप इनपुट टूल का इस्तेमाल करना चाहते हैं और यह भी चुनें कि आप किस प्रकार के कीबोर्ड का इस्तेमाल करना चाहते हैं.
  7. ठीक पर क्‍लिक करें.
  8. पेज के निचले हिस्से में, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
  9. अपना इनबॉक्स खोलें.
  10. ऊपर दाईं ओर सेटिंग के पास, भाषा आइकॉन पर क्लिक करें. अगर आपके पास एक से ज़्यादा इनपुट टूल हैं, तो उन्हें बदलकर इस्तेमाल करने के लिए नीचे तीर का इस्तेमाल करें.

टेक्स्ट की दिशा बदलें

  1. Gmail खोलें. आप इनपुट टूल का इस्तेमाल केवल किसी ब्राउज़र से कर सकते हैं, Gmail ऐप्लिकेशन से नहीं.
  2. ऊपर दाईं ओर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. "भाषा" सेक्शन में, दाएं-से-बाएं बदलाव चालू करें पर क्लिक करें.
  5. पेज के निचले हिस्से में, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

जब आप एक नया ईमेल शुरू करेंगे, तो आपको फिर से दिशा बदलनी होगी. 'ईमेल लिखने की विडो' में बाएं नीचे, फ़ॉर्मेटिंग विकल्प इसके बाद दाएं-से-बाएं पर क्लिक करें.

ईमेल में साफ़ नहीं दिख रहा टेक्स्ट ठीक करना

अगर आपको अपने ईमेल में किसी गलत भाषा के अक्षर दिखाई दे रहे हैं, तो आपको एक सेटिंग बदलनी होगी.

  1. अपना ब्राउज़र खोलें, जैसे Internet Explorer या Firefox.
  2. अपने ब्राउज़र में ऊपर, दृश्य इसके बाद एन्कोडिंग (Internet Explorer) या Text Encoding (Safari, Firefox) चुनें.
  3. सूची से वह भाषा चुनें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14049380564755905122
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false