अपनी Gmail भाषा सेटिंग बदलना

Gmail में इस्तेमाल की जाने वाली भाषा बदली जा सकती है. साथ ही, दूसरी भाषाओं में टाइप करने के लिए, खास कीबोर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है.  

Gmail में भाषा बदलना

  1. Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  4. "भाषा" सेक्शन में, ड्रॉप–डाउन मेन्यू से एक भाषा चुनें.
  5. पेज के निचले हिस्से में, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

किसी दूसरी भाषा में लिखना

अहम जानकारी: इनपुट टूल का इस्तेमाल करके, हिन्दी, ऐरेबिक या चाइनीज़ जैसी भाषाओं में टाइप किया जा सकता है. इनपुट टूल सिर्फ़ ब्राउज़र में सेट अप किए जा सकते हैं, Gmail ऐप्लिकेशन में नहीं. इनपुट टूल के बारे में जानें.

  1. Gmail खोलें. 
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  4. "भाषा" सेक्शन में, “इनपुट टूल चालू करें” के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
  5. टूल संपादित करें क्लिक करें.
  6. वे भाषा इनपुट टूल चुनें जिनका आपको इस्तेमाल करना है.
  7. ठीक है पर क्लिक करें.
  8. पृष्ठ के निचले भाग में, परिवर्तन सहेजें क्लिक करें.
  9. अपना इनबॉक्स खोलें.
  10. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग के बगल में, भाषा के आइकॉन पर क्लिक करें.
    • एक से ज़्यादा इनपुट टूल के बीच स्विच करने के लिए, डाउन ऐरो पर क्लिक करें.

सलाह: अगर Safari या Firefox जैसे ब्राउज़र का इस्तेमाल करने पर, अन्य भाषा के अक्षर दिखते हैं, तो अपने ब्राउज़र की टेक्स्ट को कोड में बदलने की सेटिंग अपडेट करें. Safari और Firefox के लिए, टेक्स्ट को कोड में बदलने की सेटिंग “व्यू” मेन्यू में उपलब्ध होती हैं.

दाएं से बाएं बदलाव करने की सुविधा चालू करना

  1. Gmail खोलें. 
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  4. "भाषा" सेक्शन में, दाएं-से-बाएं बदलाव चालू करें पर क्लिक करें.
  5. पेज के निचले हिस्से में, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

सलाह: जब आप नया ईमेल ड्राफ़्ट करना शुरू करें, तो ईमेल लिखने की विंडो में सबसे नीचे बाईं ओर, फ़ॉर्मैटिंग के विकल्प  इसके बाद दाएं से बाएं पर क्लिक करें.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10940875158007128696
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
17
false
false
false
false