Gmail खाते से Outlook खाता जोड़ना

Microsoft से बाहर के ईमेल क्लाइंट को अब किसी भी Outlook खाते से कनेक्ट करने के लिए, पुष्टि करने के आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल करना होगा. Outlook खाते को Gmail से सिंक करने की कोशिश करने पर, हो सकता है कि सिंक न हो पाए और आपको गड़बड़ी के मैसेज मिलें.

जानें कि Outlook खाता जोड़ने पर क्या होता है

  • अब कंप्यूटर पर Gmail में, Outlook खाता नहीं जोड़ा जा सकता.
  • Outlook खाता जोड़ने के लिए, Gmail ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें.
  • iPhone और iPad के लिए Gmail ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने पर, आपका Outlook खाता आपके Gmail खाते के साथ सिंक होता रहता है.

Gmail ऐप्लिकेशन में Outlook को सिंक करने से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

अगर सिंक नहीं हो पाता है, तो अपना खाता हटाने और उसे फिर से जोड़ने के लिए यह तरीका अपनाएं.

अपने Android डिवाइस से कोई खाता हटाना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो इसके बाद इस डिवाइस पर खाते मैनेज करें पर टैप करें.
  3. अपने Microsoft खाते इसके बाद खाता हटाएं पर टैप करें.
    • खाता हटाने पर, वे सभी ईमेल भी मिट जाते हैं जिन्हें भेजा नहीं गया है.

अपने Android डिवाइस में खाता जोड़ना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो इसके बाद दूसरा खाता जोड़ें इसके बाद Outlook, Hotmail, और Live पर टैप करें.
  3. अपने Microsoft खाते से साइन इन करें.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12175951617043812559
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false
false