Gmail में इमेज को चालू या बंद करें

डिफ़ॉल्ट रूप से, जब आपको इमेज के साथ कोई ईमेल मिलता है, तो आपको इमेज अपने आप दिखाई देगी.

कंप्यूटर AndroidiPhone और iPad

इमेज को हमेशा दिखाना

Gmail में इमेज अगर लोड नहीं होती हैं, तो अपनी सेटिंग देखें.

  1. अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद पर जाएं और 'सभी सेटिंग देखें' क्लिक करें.
  3. नीचे की ओर स्क्रोल करते हुए, "इमेज" सेक्शन पर जाएं.
  4. बाहर की इमेज हमेशा दिखाएं पर क्लिक करें.
  5. पेज के सबसे नीचे वाले हिस्से में, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

नोट: अगर Gmail को किसी भेजने वाले या किसी मैसेज पर संदेह होता है, तो इमेज आपको अपने आप नहीं दिखेंगी. इसके बजाय, आपसे पूछा जाएगा कि आपको इमेज देखना है या नहीं.

इमेज दिखाने से पहले पूछना

अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन धीमा है या आपको मोबाइल डेटा बचाना है, तो इमेज को बंद कर दें.

  1. अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद पर जाएं और 'सभी सेटिंग देखें' क्लिक करें.
  3. नीचे की ओर स्क्रोल करते हुए, "इमेज" सेक्शन पर जाएं.
  4. बाहर की इमेज दिखाने से पहले पूछें पर क्लिक करें.
  5. पेज के सबसे नीचे वाले हिस्से में, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

नोट: जब आपको इमेज वाला मैसेज मिले, तब इमेज नीचे दिखाएं पर क्लिक करके इमेज देखें.

Gmail इमेज को सुरक्षित बनाने में कैसे सहायता करता है

Google हर इमेज में संदिग्ध संकेतों की जांच करने के बाद ही उन्हें आप तक आने देता है.

ये :

  • भेजने वाले इमेज लोड करने की तरकीब का इस्तेमाल करके आपके कंप्यूटर या स्थान के बारे में जानकारी हासिल नहीं कर सकते.
  • भेजने वाले आपके ब्राउज़र में कुकी सेट करने या उसमें पहले से मौजूद कुकी पढ़ने के लिए इमेज का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
  • Gmail इमेज की जांच करके आम नुकसानदेह सॉफ़्टवेयर का पता लगाता है.

कभी-कभी भेजने वालों को मालूम हो सकता है कि आपने इमेज वाला कोई ईमेल खोला है या नहीं. Gmail हर मैसेज में संदिग्ध सामग्री की जांच करता है. अगर Gmail को कोई संदेश संदिग्ध लगता है, तो इमेज नहीं दिखाई जाएंगी और आपसे पूछा जाएगा कि आप इमेज देखना चाहते हैं या नहीं.

 

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
17969111959015867776
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
true
true
17
false
false
false