आपको भेजे गए ईमेल के लिए इंडिकेटर दिखाना

आपको भेजे गए ईमेल देखने के लिए, Gmail में इंडिकेटर की सुविधा चालू करें. इंडिकेटर, आपको भेजे गए ईमेल के बगल में ऐरो जोड़ते हैं.

इंडिकेटर के काम करने का तरीका जानें

अगर ईमेल:

  • आपको और किसी ग्रुप को भेजा गया है: एक ऐरो () दिखता है.
  • सिर्फ़ आपको भेजा गया है: एक डबल ऐरो () दिखता है.
  • ईमेल पाने वाले लोगों की सूची को भेजा गया है: कोई ऐरो नहीं दिखता है.

इंडिकेटर चालू करें

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. “सामान्य” में जाकर, “निजी ईमेल इंडिकेटर” सेक्शन में, इंडिकेटर दिखाएं पर क्लिक करें.
  4. पेज के निचले हिस्से में जाकर, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

Settings खोलें

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू