आपके खाते से Google Sync का ट्रांज़िशन

साल 2024 के आखिर से, Google खातों के साथ Google Sync सेवा काम नहीं करेगी. अगर आपको इसकी तारीखें जाननी हैं, तो Google Workspace के बारे में अपडेट पर जाएं.

कुछ चुनिंदा प्लैटफ़ॉर्म और तीसरे पक्ष के मोबाइल ऐप्लिकेशन (जैसे कि Apple Mail) पर Google Sync सेवा, Microsoft Exchange ActiveSync का इस्तेमाल करके, इन्हें सिंक करती है:

  • ईमेल
  • संपर्क
  • कैलेंडर

iPhone और iPad का इस्तेमाल करने वाले लोग, Google Sync की मदद से Microsoft Exchange में साइन इन करके, ये ऐक्सेस कर सकते हैं:

  • Apple Mail ऐप्लिकेशन में Gmail मैसेज.
  • Apple Calendar में Google Calendar के इवेंट.

Google Sync से जुड़े सुरक्षा जोखिम

Google Sync, सुरक्षा के लिए नीचे दिए विकल्पों का इस्तेमाल नहीं करती. इस वजह से, आपके डेटा की बेहतर सुरक्षा नहीं हो पाती.

  • OAuth से पुष्टि
  • दो चरणों में पुष्टि
  • सुरक्षा कुंजी

आपके पास डेटा को सुरक्षित रखने के बेहतर विकल्प उपलब्ध हैं. इसलिए, हमारा सुझाव है कि जितनी जल्दी हो सके अपने खाते के लिए Google Sync का इस्तेमाल बंद कर दें. इससे पहले कि इसकी मदद से कम सुरक्षित ऐप्लिकेशन को ऐक्सेस करने की सुविधा बंद कर हो जाए.

अपने Google खाते से साइन इन करना

आपके पास अपने डिवाइस से Microsoft Exchange खाता हटाने और उसकी जगह Google खाते से साइन इन करने का विकल्प है. 'Google से साइन इन करें' सुविधा के बारे में जानें.

अपने Google खाते से साइन इन करने पर, अपने iPhone या iPad को ईमेल, कैलेंडर, और संपर्कों के साथ सिंक किया जा सकता है. इसके लिए, आपको पुष्टि करने के ज़्यादा सुरक्षित तरीके का इस्तेमाल करना होगा.

  1. अपने iPhone या iPad पर, डिवाइस के सेटिंग मेन्यू से अपना Google खाता मिटाएं.
  2. इसके बाद, अपना खाता फिर से जोड़ें.
  3. ईमेल सेवा के तौर पर इस्तेमाल किए जाने के लिए, Google पर टैप करें.
  4. अपने Google खाते का इस्तेमाल करके, साइन इन करें.
  5. वह डेटा चुनें जिसे आपको सिंक करना है:
    • ईमेल
    • कैलेंडर
    • संपर्क

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9931921664536731962
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false