इमोजी से दी जाने वाली प्रतिक्रिया की मदद से, ईमेल का जवाब देना

इमोजी की मदद से अपनी भावनाएं ज़ाहिर करें और ईमेल का तुरंत जवाब दें.

इमोजी से प्रतिक्रिया देना

Gmail में हर मैसेज पर, इमोजी से प्रतिक्रिया देने का विकल्प दिखता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. वह मैसेज खोलें जिसका जवाब देना है.
  3. इमोजी से प्रतिक्रिया दें Insert emoji पर क्लिक करें:
    • यह विकल्प आपको मैसेज में सबसे ऊपर, जवाब दें के बगल में मिलेगा.
    • मैसेज में सबसे नीचे भी यह विकल्प मौजूद होता है.
  4. यहां जाकर, कोई इमोजी चुनें.
    • आपका चुना गया इमोजी, ईमेल में सबसे नीचे दिखता है.

अहम जानकारी:

  • यह जानने के लिए कि ईमेल पर किसने इमोजी से प्रतिक्रिया दी है, उस इमोजी पर कर्सर ले जाएं.
  • अगर आपको उस इमोजी का इस्तेमाल करना है जिससे ईमेल में किसी और व्यक्ति ने प्रतिक्रिया दी है, तो उस इमोजी के चिप पर क्लिक करें.
  • थ्रेड के किसी भी मैसेज पर इमोजी से प्रतिक्रिया देने के लिए, उस मैसेज पर जाकर ज़्यादा पर क्लिक करें. इसके बाद, इमोजी से प्रतिक्रिया दें पर क्लिक करें.

इमोजी से दी गई प्रतिक्रिया हटाना

इमोजी से दी गई प्रतिक्रिया हटाने के लिए, मैसेज भेजे जाने की सूचना में सबसे नीचे, पहले जैसा करें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: Gmail में “भेजा गया मैसेज वापस लाएं” की सेटिंग के हिसाब से, इमोजी से प्रतिक्रिया देने के बाद 5 से 30 सेकंड तक उसे हटाया जा सकता है. यह अवधि बदलने के लिए “सेटिंग” में जाकर, Gmail में भेजे गए मैसेज रद्द करने की अवधि को अपडेट करें. Gmail में, भेजा गया मैसेज वापस लाने की सेटिंग बदलने का तरीका जानें.

आपको इमोजी से भेजी गई प्रतिक्रियाएं, ईमेल के तौर पर क्यों मिल सकती हैं

इमोजी से भेजी गई प्रतिक्रियाएं अलग तरह से दिख सकती हैं. ये ईमेल के तौर पर, ऐसे लिंक के साथ मिल सकती हैं जिसमें “[Name] ने Gmail से प्रतिक्रिया दी है” लिखा हो. ऐसा तब होता है, जब:

इमोजी से प्रतिक्रियाएं कब नहीं दी जा सकतीं

किसी ईमेल पर इमोजी से प्रतिक्रिया तब नहीं दी जा सकती, जब:

  • आपके पास ऑफ़िस या स्कूल वाला खाता हो. ऑफ़िस या स्कूल वाले खातों के बारे में ज़्यादा जानें.
  • मैसेज को ग्रुप की ईमेल सूची पर भेजा गया हो.
  • कोई मैसेज, 20 से ज़्यादा लोगों को भेजा गया हो.
  • आपके ईमेल पते को गुप्त कॉपी फ़ील्ड में रखा गया हो.
  • आपको उस मैसेज पर प्रतिक्रिया भेजनी हो जिस पर आपने पहले ही 20 से ज़्यादा प्रतिक्रियाएं भेज दी हैं.
  • आपने ईमेल की सेवा देने वाली किसी अन्य कंपनी, जैसे कि Apple Mail या Microsoft Outlook में ईमेल खोला हो.
  • मैसेज को क्लाइंट-साइड एन्क्रिप्शन की मदद से एन्क्रिप्ट यानी सुरक्षित किया गया हो. Gmail के क्लाइंट-साइड एन्क्रिप्शन के बारे में जानें.
  • ईमेल भेजने वाले व्यक्ति ने अपने मुताबिक, जवाब देने का डिफ़ॉल्ट पता सेट किया हो.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
650534468788087188
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false