अगर भाषा आपकी पसंदीदा सेटिंग से मेल नहीं खाती है, तो Gmail आपको अपने-आप मैसेज का अनुवाद करने के लिए कहेगा. Gmail में अनुवाद की सुविधा खास तौर से Google खातों के लिए है. यह आईएमएपी खातों के मैसेज पर लागू नहीं होती.
अहम जानकारी: सबसे ऊपर, आपको एक बैनर दिखेगा. इसकी मदद से, आपको यह मैसेज दिखेगा कि मैसेज आपकी पसंदीदा भाषा की सेटिंग से मेल नहीं खाती है. बैनर को खारिज करने के बाद, मैसेज का मैन्युअल तौर पर अनुवाद किया जा सकता है. सेटिंग मेन्यू खोलकर, किसी भाषा के लिए इस बैनर के अपने-आप अनुवाद होने की सुविधा को बंद किया जा सकता है.
मैसेज का अनुवाद करना
- Gmail में कोई मैसेज खोलें.
- ज़्यादा मैसेज का अनुवाद करें पर टैप करें.