Gmail में मैसेज अनुवाद करना

अगर भाषा आपकी पसंदीदा सेटिंग से मेल नहीं खाती है, तो Gmail आपको अपने-आप मैसेज का अनुवाद करने के लिए कहेगा. Gmail में अनुवाद की सुविधा खास तौर से Google खातों के लिए है. यह आईएमएपी खातों के मैसेज पर लागू नहीं होती.

अहम जानकारी: सबसे ऊपर, आपको एक बैनर दिखेगा. इसकी मदद से, आपको यह मैसेज दिखेगा कि मैसेज आपकी पसंदीदा भाषा की सेटिंग से मेल नहीं खाती है. बैनर को खारिज करने के बाद, मैसेज का मैन्युअल तौर पर अनुवाद किया जा सकता है. सेटिंग मेन्यू खोलकर, किसी भाषा के लिए इस बैनर के अपने-आप अनुवाद होने की सुविधा को बंद किया जा सकता है.

मैसेज का अनुवाद करना

  1. Gmail में कोई मैसेज खोलें.
  2. ज़्यादा इसके बाद मैसेज का अनुवाद करें पर टैप करें.
सलाह: किसी दूसरी भाषा में अनुवाद करने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद सेटिंग settings में से कोई भाषा चुनें.

मिलता-जुलता लेख

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18262578998495966157
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false