वेब पर Microsoft Outlook (कंप्यूटर वर्शन) और Gmail के बीच का अंतर जानें. जानें कि स्विच करने पर आपके वर्कफ़्लो में क्या बदलाव हो सकते हैं. साथ ही, ऑफ़िस या स्कूल में साथ मिलकर काम करने के सबसे सही तरीके पाएं.
इस गाइड में इन विषयों के बारे में बताया गया है
- Outlook और Gmail में अंतर
- ईमेल लिखना और भेजना
- ईमेल का जवाब देना
- ईमेल देखना और ढूंढना
- ईमेल व्यवस्थित और संग्रहित करना
- अपने इनबॉक्स को मनमुताबिक बनाना
- साथ काम करने वालों की मदद करना
Note: The instructions in this guide are primarily web only. मोबाइल डिवाइस पर स्विच करने की जानकारी पाएं.
Get Gmail: Web (mail.google.com), Android, or iOS
मिलते-जुलते विषय
Gmail सेट अप करने या समस्या हल करने में मदद पाने के लिए, इन गाइड को आज़माएं:
Google और Google Workspace, Google LLC के ट्रेडमार्क हैं. इसमें Google से जुड़े चिह्न और लोगो भी शामिल हैं. अन्य सभी कंपनी और उत्पाद के नाम, उन कंपनियों के ट्रेडमार्क हैं जिनसे वे जुड़े हैं.