सूचना

हाल ही में, में कम से कम एक मैसेज की पहचान, नुकसान पहुंचाने वाले मैसेज के तौर पर की गई है. धोखाधड़ी वाले ईमेल का इस्तेमाल, अक्सर आपकी निजी पहचान या ऑनलाइन खातों की जानकारी चुराने के लिए किया जाता है. धोखाधड़ी वाले मैसेज से बचने का तरीका जानें

मैसेज को पढ़ा गया या नहीं पढ़ा गया है के तौर पर मार्क करना

अगर आप किसी मैसेज को बाद में पढ़ने के लिए याद रखना चाहते हैं, तो आप उसे नहीं पढ़ा गया के तौर पर मार्क कर सकते हैं. आप मैसेज खोले बिना ही उन्हें पढ़ा गया के तौर पर मार्क कर सकते हैं.

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

किसी मैसेज पर 'नहीं पढ़ा गया' या 'पढ़ा गया' के तौर पर मार्क करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. मैसेज के बाईं ओर मौजूद बॉक्स को चुनें.
  3. सबसे ऊपर, नहीं पढ़ा गया के तौर पर मार्क करें या पढ़ा गया के तौर पर मार्क करें पर क्लिक करें.

सभी मैसेज को पढ़े गए के तौर पर मार्क करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. अपने सभी मैसेज चुनने के लिए, इनबॉक्स के ऊपर बाईं ओर मौजूद बॉक्स चुनें.
  3. सबसे ऊपर, पढ़ा गया के तौर पर मार्क करें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू