अगर आप किसी मैसेज को बाद में पढ़ने के लिए याद रखना चाहते हैं, तो आप उसे नहीं पढ़ा गया के तौर पर मार्क कर सकते हैं. आप मैसेज खोले बिना ही उन्हें पढ़ा गया के तौर पर मार्क कर सकते हैं.
क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है? बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.
किसी मैसेज पर 'नहीं पढ़ा गया' या 'पढ़ा गया' के तौर पर मार्क करना
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- मैसेज के बाईं ओर मौजूद बॉक्स को चुनें.
- सबसे ऊपर, नहीं पढ़ा गया के तौर पर मार्क करें या पढ़ा गया के तौर पर मार्क करें पर क्लिक करें.
सभी मैसेज को पढ़े गए के तौर पर मार्क करना
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- अपने सभी मैसेज चुनने के लिए, इनबॉक्स के ऊपर बाईं ओर मौजूद बॉक्स चुनें.
- सबसे ऊपर, पढ़ा गया के तौर पर मार्क करें पर क्लिक करें.