मैसेज को पढ़ा गया या नहीं पढ़ा गया है के तौर पर मार्क करना

अगर आप किसी मैसेज को बाद में पढ़ने के लिए याद रखना चाहते हैं, तो आप उसे नहीं पढ़ा गया के तौर पर मार्क कर सकते हैं. आप मैसेज खोले बिना ही उन्हें पढ़ा गया के तौर पर मार्क कर सकते हैं.

किसी मैसेज पर 'नहीं पढ़ा गया' या 'पढ़ा गया' के तौर पर मार्क करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. मैसेज के बाईं ओर मौजूद बॉक्स को चुनें.
  3. सबसे ऊपर, नहीं पढ़ा गया के तौर पर मार्क करें या पढ़ा गया के तौर पर मार्क करें पर क्लिक करें.

सभी मैसेज को पढ़े गए के तौर पर मार्क करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. अपने सभी मैसेज चुनने के लिए, इनबॉक्स के ऊपर बाईं ओर मौजूद बॉक्स चुनें.
  3. सबसे ऊपर, पढ़ा गया के तौर पर मार्क करें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9510497772182132172
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false
false