मैसेज को पढ़ा गया या नहीं पढ़ा गया है के तौर पर मार्क करना

अगर आप किसी मैसेज को बाद में पढ़ने के लिए याद रखना चाहते हैं, तो आप उसे नहीं पढ़ा गया के तौर पर मार्क कर सकते हैं. आप मैसेज खोले बिना ही उन्हें पढ़ा गया के तौर पर मार्क कर सकते हैं.

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

किसी मैसेज को 'नहीं पढ़ा गया' के तौर पर मार्क करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. मैसेज खोलें.
    • अगर आप अपने इनबॉक्स में बने रहना चाहते हैं, तो भेजने वाले की प्रोफ़ाइल इमेज पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, नहीं पढ़ा गया पर टैप करें.

'पढ़ा गया' के तौर पर मार्क करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. मैसेज के बाईं ओर, ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की प्रोफ़ाइल इमेज पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, पढ़ा गया के तौर पर टैप करें.

स्वाइप करने पर होने वाली कार्रवाई के तौर पर "पढ़ा गया/नहीं पढ़ा गया के तौर पर मार्क करें" को जोड़ना

बाईं या दाईं ओर स्वाइप करके, अपने इनबॉक्स में मैसेज को तुरंत संग्रहित करने के लिए, “पढ़ा गया/नहीं पढ़ा गया के तौर पर मार्क करें” को कार्रवाई के तौर पर जोड़ें.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू उसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. Tap सामान्य सेटिंग उसके बाद मेल के लिए स्वाइप करने की कार्रवाइयां पर टैप करें.
  4. “दाईं ओर स्वाइप करें” या “बाईं ओर स्वाइप करें” के बगल में मौजूद, बदलें पर टैप करें.
  5. पढ़ा गया/नहीं पढ़ा गया के तौर पर मार्क करें पर टैप करें.

एक से ज़्यादा मैसेज पर पढ़ा गया के तौर पर मार्क करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. मैसेज के बाईं ओर, ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की प्रोफ़ाइल इमेज पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर बाईं ओर, "सभी चुनें" के बगल में मौजूद बॉक्स पर टैप करें.
    • सलाह: ज़्यादा मैसेज चुनने के लिए, नीचे की ओर स्क्रोल करें. इसके बाद, "सभी चुनें" के बगल में मौजूद बॉक्स पर दोबारा टैप करें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, पढ़ा गया के तौर पर मार्क करें पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9762425495848570886
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false