चैट स्पेस में थ्रेड इस्तेमाल करना

स्पेस में मुख्य बातचीत के साथ-साथ, किसी भी मैसेज का जवाब देकर एक अलग थ्रेड बनाई जा सकती है. अहम बातचीत को ट्रैक करने और मुख्य बातचीत को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए, थ्रेड का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Google Chat: In-line threading

जानें कि स्पेस में इन-लाइन थ्रेड की सुविधा कैसे काम करती है

Google Chat में की जाने वाली बातचीत को एक ही थ्रेड में व्यवस्थित करने के लिए, स्पेस के लिए इन-लाइन थ्रेड की सुविधा का इस्तेमाल करें. इन-लाइन थ्रेड की सुविधा वाले स्पेस में, ये काम किए जा सकते हैं:

  • मुख्य बातचीत वाली विंडो में, पूरे ग्रुप को मैसेज भेजना.
  • किसी पुराने मैसेज को कोट करना.
  • किसी एक मैसेज का जवाब देकर, थ्रेड शुरू करना.
    • किसी मैसेज का जवाब देने के लिए इन-लाइन थ्रेड की सुविधा का इस्तेमाल करने पर, उस मैसेज की एक अलग थ्रेड बन जाती है. इसमें ज़्यादा से ज़्यादा 500 जवाब दिए जा सकते हैं.

इन-लाइन थ्रेड की सुविधा वाले स्पेस में, उपयोगकर्ता ये काम कर सकते हैं:

  • किसी थ्रेड को फ़ॉलो करना. साथ ही, उस थ्रेड में जवाब आने और टैग किए जाने पर सूचनाएं पाना.
  • यह पता लगाना कि थ्रेड का जवाब किसने दिया है. हर थ्रेड में, उन उपयोगकर्ताओं के अवतार दिखते हैं जिन्होंने थ्रेड का जवाब दिया है.

इस लेख में जानें:

थ्रेड में जवाब देना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, चैट ऐप्लिकेशन या Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
    • Gmail में: सबसे नीचे, Chat पर टैप करें.
  2. सबसे नीचे मौजूद नेविगेशन मेन्यू में, सेक्शन इसके बाद पर टैप करें. इसके बाद, कोई स्पेस चुनें.
  3. मैसेज इसके बाद थ्रेड में जवाब दें पर टैप करके रखें.
  4. सबसे नीचे, अपना मैसेज लिखें.
  5. भेजें पर टैप करें.

सलाह: अगर किसी थ्रेड में पहले से ही जवाब मौजूद हैं, तो आपके पास थ्रेड पैनल खोलने के लिए, मैसेज पर टैप करने का विकल्प होता है.

किसी थ्रेड को फ़ॉलो या अनफ़ॉलो करना

  1. स्पेस में सबसे ऊपर दाएं कोने में, थ्रेड पर टैप करें.
  2. थ्रेड पैनल में, थ्रेड की दाईं ओर, इस पर टैप करें:
    • फ़ॉलो करें: थ्रेड को फ़ॉलो करें.
    • फ़ॉलो किया जा रहा है: थ्रेड को अनफ़ॉलो करें.
  3. थ्रेड पैनल में सबसे ऊपर, उपलब्ध थ्रेड की सूची को फ़िल्टर करने के लिए, इस पर क्लिक करें:
    • मुझे टैग किया गया है: ऐसे थ्रेड जहां आपका नाम टैग किया गया है.
    • फ़ॉलो किया जा रहा है: वे थ्रेड जिन्हें फ़ॉलो किया जा रहा है.

थ्रेड की सूचनाएं मैनेज करना

थ्रेड शुरू करने के बाद, आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि नए मैसेज की सूचना कैसे और कब मिले.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, चैट ऐप्लिकेशन या Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
    • Gmail में: सबसे नीचे, Chat पर टैप करें.
  2. स्पेस में सबसे ऊपर, स्पेस का नाम इसके बाद सूचना सेटिंग पर टैप करें.
  3. सूचनाओं के लिए कोई विकल्प चुनें:
    • सभी: सभी नए मैसेज और थ्रेड पर जवाब आने पर सूचनाएं पाएं.
      • "सभी" चुनने पर, उस स्पेस के लिए सभी नई थ्रेड अपने-आप फ़ॉलो हो जाएंगी.
      • किसी थ्रेड को अनफ़ॉलो करने के लिए, थ्रेड इसके बाद फ़ॉलो की जा रही है पर टैप करें.
    • मुख्य बातचीत: सभी नई मुख्य बातचीत, आपका नाम टैग किए जाने, और फ़ॉलो की गई थ्रेड में जवाब आने पर सूचनाएं पाएं.
    • आपके लिए: आपका नाम टैग किए जाने पर और फ़ॉलो की गई थ्रेड में जवाब आने पर सूचनाएं पाएं.
    • कोई सूचना नहीं: आपका नाम टैग किए जाने पर सिर्फ़ एक इंडिकेटर दिखेगा, कोई सूचना नहीं मिलेगी.
  4. ज़रूरी नहीं: अगर आपको बातचीत को बोल्ड करके अपनी बातचीत की सूची में सबसे ऊपर नहीं दिखाना है, तो "बातचीत म्यूट करें" के बगल में मौजूद बॉक्स चुनें.
  5. सेव करें पर टैप करें.

अहम जानकारी: किसी स्पेस में थ्रेड को फ़ॉलो करने पर, थ्रेड में कोई गतिविधि होने पर, आपको एक डॉट दिखेगा. ऐसा तब तक होगा, जब तक स्पेस को म्यूट नहीं किया जाता. किसी स्पेस में हर थ्रेड के बगल में, उन मैसेज की संख्या दिखती है जो नहीं पढ़े गए हैं.

होम या स्पेस में थ्रेड ढूंढना

होम पर, फ़ॉलो की गई थ्रेड ढूंढना

होम पर, फ़ॉलो की गई थ्रेड ढूंढने के लिए:

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, चैट ऐप्लिकेशन या Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
    • Gmail में: सबसे नीचे, Chat पर टैप करें.
  2. "होम" में जाकर, Threads पर टैप करें.
    • सलाह: सिर्फ़ नहीं पढ़ी गई थ्रेड देखने के लिए, नहीं पढ़ी गई पर टैप करें.

Chat में होम शॉर्टकट की एक इमेज, जिसमें दिख रहा है कि थ्रेड और नहीं पढ़े गए मैसेज के हिसाब से फ़िल्टर कहां किया जा सकता है

स्पेस में थ्रेड ढूंढना
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, चैट ऐप्लिकेशन या Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
    • Gmail में: सबसे नीचे, Chat पर टैप करें.
  2. स्पेस में सबसे ऊपर, थ्रेड पर टैप करें.
  3. ज़रूरी नहीं: सिर्फ़ उन थ्रेड को दिखाने के लिए जिनमें आपका नाम टैग किया गया है या जिन्हें आपने फ़ॉलो किया है, सबसे ऊपर मौजूद जिसमें मुझे टैग किया गया हो या फ़ॉलो की जा रही हैं पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11010827327845756683
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false