Gmail को व्यवस्थित करने के लिए लेबल बनाना

आप अपने इनबॉक्स को व्यवस्थित करने के लिए अलग-अलग लेबल बना सकते हैं. किसी भी ईमेल में जितने चाहे, उतने लेबल जोड़े जा सकते हैं. 

नोट : लेबल, फ़ोल्डर से अलग होते हैं. अगर आप कोई मैसेज मिटाते हैं, तो उसे हर लेबल से, जिससे वह जुड़ा हुआ है और आपके पूरे इनबॉक्स से मिटा दिया जाएगा.

मैसेज में लेबल जोड़ें

आपके ज़रिये पढ़े जा रहे मैसेज में लेबल जोड़ें
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कोई मैसेज खोलें.
  3. ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा पर टैप करें.
  4. लेबल बदलें पर टैप करें.
  5. लेबल जोड़ें या हटाएं.
  6. ठीक है पर टैप करें.
अपने इनबॉक्स के एक से ज़्यादा मैसेजेस में लेबल जोड़ें
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. मैसेज के बाईं ओर, अक्षर या फ़ोटो को स्पर्श करके थामे रखें.
  3. उन अन्य मैसेजेस को स्पर्श करके थामे रखें जिनमें आप लेबल जोड़ना चाहते हैं.
  4. ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा पर टैप करें.
  5. लेबल बदलें पर टैप करें.
  6. लेबल जोड़ें या हटाएं. 
  7. ठीक है पर टैप करें. 
मैसेज को किसी अन्य लेबल में ले जाएं
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. वह ईमेल खोलें, जिसे आप किसी अन्य लेबल में ले जाना चाहते हैं या उसे अपने इनबॉक्स में चुनें. 
  3. ज़्यादा इसके बाद में ले जाए पर टैप करें. 
  4. वह लेबल चुनें, जिसमें आप ईमेल को ले जाना चाहते हैं.

ध्यान दें: आप अपनी मैसेज सूची में मौजूद मैसेज पर बाएं या दाएं स्वाइप करके, इस कार्रवाई को तुरंत करने के लिए अपनी Gmail सेटिंग बदल सकते हैं.

लेबल बनाएं, उनमें बदलाव करें और उन्हें मिटाएं

नोट: आपके मैसेजेस में जोड़े गए लेबल सिर्फ़ आप देख सकते हैं.

लेबल बनाएं
  1. कंप्यूटर पर Gmail खोलें. आप Gmail ऐप से लेबल नहीं बना सकते.
  2. बाईं ओर, ज़्यादा पर क्लिक करें.
  3. नया लेबल बनाएं पर क्लिक करें.
  4. अपने लेबल को नाम दें.
  5. बनाएं पर क्लिक करें.
लेबल में बदलाव करें
  1. कंप्यूटर पर Gmail खोलें. आप Gmail ऐप से लेबल में बदलाव नहीं कर सकते.
  2. पेज के बाईं ओर, अपने लेबल के नाम के ऊपर अपने माउस का कर्सर घुमाएं.
  3. नीचे तीर वाले निशान ड्रॉप-डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  4. बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. अपने लेबल में परिवर्तन करें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.
लेबल मिटाएं
  1. कंप्यूटर पर Gmail खोलें. आप Gmail ऐप से लेबल में बदलाव नहीं कर सकते.
  2. पेज के बाईं ओर, अपने लेबल के नाम के ऊपर अपने माउस का कर्सर घुमाएं.
  3. नीचे तीर वाले निशान ड्रॉप-डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  4. लेबल हटाएं पर क्लिक करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5503960587746735157
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false