Gmail को व्यवस्थित करने के लिए लेबल बनाना

आप अपने इनबॉक्स को व्यवस्थित करने के लिए अलग-अलग लेबल बना सकते हैं. किसी भी ईमेल में जितने चाहे, उतने लेबल जोड़े जा सकते हैं. 

नोट : लेबल, फ़ोल्डर से अलग होते हैं. अगर आप कोई मैसेज मिटाते हैं, तो उसे हर लेबल से, जिससे वह जुड़ा हुआ है और आपके पूरे इनबॉक्स से मिटा दिया जाएगा.

मैसेज में लेबल जोड़ना

किसी एक मैसेज में लेबल जोड़ना
  1. पक्का करें कि आपने Gmail ऐप्लिकेशन डाउनलोड किया हो.
  2. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. कोई मैसेज खोलें. (अगर आपको अपने इनबॉक्स में ही रहना है, तो मैसेज भेजने वाले की प्रोफ़ाइल इमेज पर टैप करें.)
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और इसके बाद लेबल बदलें पर टैप करें.
  5. आपको जो लेबल जोड़ने हैं उनके बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
  6. सबसे ऊपर दाईं ओर, लागू करें लागू करें पर टैप करें.
एक से ज़्यादा मैसेज में लेबल जोड़ना
  1. पक्का करें कि आपने Gmail ऐप्लिकेशन डाउनलोड किया हो.
  2. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. बाईं ओर, आपको जिन मैसेज में लेबल जोड़ना है उनके बगल में मौजूद भेजने वाले की प्रोफ़ाइल इमेज पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और इसके बाद लेबल बदलें पर टैप करें.
  5. आपको जो लेबल जोड़ने हैं उनके बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
  6. सबसे ऊपर दाईं ओर, लागू करें लागू करें पर टैप करें.
किसी मैसेज का लेबल बदलना
  1. पक्का करें कि आपने Gmail ऐप्लिकेशन डाउनलोड किया हो.
  2. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. मैसेज खोलें. (अगर आपको अपने इनबॉक्स में ही रहना है, तो मैसेज भेजने वाले की प्रोफ़ाइल इमेज पर टैप करें.)
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और इसके बाद लेबल बदलें पर टैप करें.
  5. मौजूदा लेबल के बगल में मौजूद बॉक्स से सही का निशान हटाएं. इसके बाद, नए लेबल चुनें.
  6. सबसे ऊपर दाईं ओर, लागू करें लागू करें पर टैप करें.
मैसेज में लेबल अपने-आप जुड़ जाना
अगर आप चाहें, तो खास व्यक्ति से मिलने वाले मैसेज में अपने-आप लेबल जुड़ सकते हैं. इस सेटिंग को चालू करने के लिए, यह तरीका अपनाएं.
  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. इनबॉक्स को पसंद के मुताबिक बनाने की सेटिंग इसके बाद इनबॉक्स को पसंद के मुताबिक बनाने की सेटिंग इसके बाद लेबल पर टैप करें.
  4. लेबल के नाम पर टैप करें. अगर आपको अपनी पसंद का लेबल नहीं दिख रहा, तो सबसे पहले नया लेबल बनाएं.
  5. जोड़ें पर टैप करें.
  6. "भेजने वाले" फ़ील्ड में, नाम या ईमेल पता लिखें.
    • अगर आपको खोज के लिए, विषय या कीवर्ड जैसे कुछ और शर्तें जोड़नी हैं, तो और पर टैप करें.
  7. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेव करें पर टैप करें.
ध्यान दें: इन शर्तों से मेल खाने वाले नए मैसेज ही, लेबल में अपने-आप जोड़े जाएंगे.

लेबल बनाना, उनमें बदलाव करना, और उन्हें मिटाना

नोट: आपके मैसेजेस में जोड़े गए लेबल सिर्फ़ आप देख सकते हैं.
लेबल बनाना
Create a gmail folder label
  1. पक्का करें कि आपने Gmail ऐप्लिकेशन डाउनलोड किया हो.
  2. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. मेन्यू पर टैप करें.
  4. "लेबल" में, नया लेबल बनाएं पर टैप करें.
  5. नाम टाइप करें.
  6. हो गया पर टैप करें.
लेबल में बदलाव करें
  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. इनबॉक्स को पसंद के मुताबिक बनाने की सेटिंग इसके बाद इनबॉक्स को पसंद के मुताबिक बनाने की सेटिंग इसके बाद लेबल पर टैप करें.
  4. वह लेबल चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है या जिसे मिटाना है.
  5. नाम पर टैप करें.
  6. एक नया नाम बनाएं.
  7. हो गया पर टैप करें.
लेबल मिटाएं
  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. इनबॉक्स को पसंद के मुताबिक बनाने की सेटिंग इसके बाद इनबॉक्स को पसंद के मुताबिक बनाने की सेटिंग इसके बाद लेबल पर टैप करें.
  4. वह लेबल चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है या जिसे मिटाना है.
  5. मिटाएं पर टैप करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2810179725286259233
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false