Gmail को व्यवस्थित करने के लिए लेबल बनाना

आप अपने इनबॉक्स को व्यवस्थित करने के लिए अलग-अलग लेबल बना सकते हैं. किसी भी ईमेल में जितने चाहे, उतने लेबल जोड़े जा सकते हैं. 

नोट : लेबल, फ़ोल्डर से अलग होते हैं. अगर आप कोई मैसेज मिटाते हैं, तो उसे हर लेबल से, जिससे वह जुड़ा हुआ है और आपके पूरे इनबॉक्स से मिटा दिया जाएगा.

लेबल बनाना

सलाह: आपके लेबल सिर्फ़ आपके इनबॉक्स में दिखते हैं. आपके मैसेज पाने वाला इन्हें अपने इनबॉक्स में नहीं देख सकता.

  1. अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. बाईं ओर, स्क्रोल करके नीचे जाएं. फिर, ज़्यादा पर क्लिक करें.
  3. 'नया लेबल बनाएं' पर क्लिक करें.
  4. अपने लेबल को नाम दें.
  5. 'बनाएं' पर क्लिक करें.

लेबल में बदलाव करना और उन्हें मिटाना

लेबल में बदलाव करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. पेज के बाईं ओर, लेबल के नाम पर जाएं.
  3. ज़्यादा पर क्लिक करें.
  4. अपने लेबल में बदलाव करें.

लेबल मिटाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. पेज के बाईं ओर, लेबल के नाम पर माउस घुमाएं.
  3. ज़्यादा  इसके बाद लेबल हटाएं पर क्लिक करें.

लेबल जोड़ना

अपने इनबॉक्स के मैसेज पर लेबल लगाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. मैसेज को चुनें.
  3. सबसे ऊपर, लेबल  पर क्लिक करें.
  4. किसी लेबल को चुनें या नया लेबल बनाएं.

लिखे जा रहे मैसेज पर लेबल लगाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. लिखें पर क्लिक करें.
  3. सबसे नीचे, ज़्यादा पर क्लिक करें.
  4. लेबल पर क्लिक करें, फिर वे लेबल चुनें, जिन्हें आप जोड़ना चाहते हैं.
  5. लागू करें पर क्लिक करें.

मैसेज के लेबल को बदलना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. मैसेज को चुनें.
  3. सबसे ऊपर, लेबल  पर क्लिक करें.
  4. मौजूदा लेबल से सही का निशान हटाएं, फिर एक नया लेबल चुनें.
  5. लागू करें पर क्लिक करें.

लेबल दिखाना या छिपाना

चुने कि आपके इनबॉक्स के बाईं ओर, मेन्यू सूची में लेबल दिखने हैं या नहीं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बाद पर जाएं और 'सभी सेटिंग देखें' क्लिक करें.
  3. "लेबल" टैब पर क्लिक करें.
  4. अपनी पसंद के मुताबिक बदलाव करें. 

500 से ज़्यादा लेबल देखना

पेज के बाईं ओर, 500 तक लेबल देखे जा सकते हैं. आप किसी लेबल के अंदर दूसरा लेबल भी बना सकते हैं. 
ध्यान दें: अगर लेबल 500 से ज़्यादा हैं, तो सूची को लोड होने में समय लग सकता है. 

बातचीत व्यू चालू है या बंद, इसके आधार पर आपके लेबल दिखाए जाते हैं.

  • अगर बातचीत दृश्य बंद है: लेबल सिर्फ़ उन्हीं मैसेज पर दिखेंगे, जिन्हें आपने लेबल किया था. अगर कोई व्यक्ति उस मैसेज का जवाब दे, तो जवाब में लेबल नहीं दिखाई देगा.
  • अगर बातचीत व्यू चालू है: जब आप किसी पूरी बातचीत को लेबल करते हैं, तो लेबल सिर्फ़ मौजूदा मैसेज पर दिखेगा. यह नए मैसेज पर नहीं दिखेगा.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14773061044506112873
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false