Gmail में नया टैब या विंडो खोले बिना भी ईमेल, चैट, और मीटिंग के बीच स्विच किया जा सकता है.
Gmail खोलने पर, ये काम किए जा सकते हैं:
- Gmail के मुख्य मेन्यू से Google Chat और Google Meet खोलना.
- छोटे किए जा सकने वाले पैनल में, खास ऐप्लिकेशन का मेन्यू देखना.
- सूचना के बबल की मदद से, नए चैट मैसेज की सूचना पाना.
- किसी ऐप्लिकेशन के आइकॉन पर माउस ले जाकर, उसमें हो रही गतिविधियों की झलक देखना.
- दाईं ओर मौजूद साइड पैनल से, Workspace के अन्य ऐड-ऑन, जैसे कि Keep और Tasks ऐक्सेस करें.
Chat या Meet को दिखाना या छिपाना
- अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग पर क्लिक करें.
- “क्विक सेटिंग” मेन्यू में, “Gmail में मौजूद ऐप्लिकेशन” में जाकर, पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें.
- “Google Chat” या “Google Meet” के बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
- हो गया पर क्लिक करें.
मुख्य मेन्यू में ऐप्लिकेशन के बीच स्विच करना
इनबॉक्स की बाईं ओर मौजूद छोटे किए जा सकने वाले पैनल में, Gmail, Chat या Meet के बीच स्विच किया जा सकता है.
- एक से दूसरे ऐप्लिकेशन पर जाने के लिए: किसी ऐप्लिकेशन के नाम पर क्लिक करें.
- ऐप्लिकेशन की झलक देखने के लिए: किसी आइकॉन पर कर्सर ले जाएं.
- छोटे किए जा सकने वाले पैनल को छिपाने या दिखाने के लिए: सबसे ऊपर बाईं ओर, मुख्य मेन्यू दिखाएं या मुख्य मेन्यू छिपाएं पर क्लिक करें.
साइड पैनल में ऐप्लिकेशन खोलना
दाईं ओर, साइड पैनल में Keep या Tasks जैसे दूसरे Google ऐप्लिकेशन खोले जा सकते हैं.
- अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
- सबसे नीचे दाईं ओर, साइड पैनल दिखाएं पर क्लिक करें.
- दाईं ओर, वह प्रॉडक्ट चुनें जिसे आपको खोलना है:
- Calendar : अपना शेड्यूल देखें और इवेंट जोड़ें या उनमें बदलाव करें.
- Keep : कोई नोट या सूची बनाएं.
- Tasks : काम की सूची और उन्हें पूरा करने की आखिरी तारीख जोड़ें.
- Contacts : अपने संपर्कों को ऐक्सेस करें.
- Voice : Google Voice कॉल करें.
- ऐप्लिकेशन पैनल बंद करने के लिए दाईं ओर, बंद करें पर क्लिक करें.
सलाह: साइड पैनल में ज़्यादा ऐप्लिकेशन जोड़ने के लिए, ऐड-ऑन इंस्टॉल करें पर क्लिक करें.
Chat की सूचना के बबल मैनेज करना
Chat में कोई नया मैसेज आने पर, सबसे नीचे बाएं कोने में एक बबल में इसकी सूचना दिखती है. बबल पर कर्सर ले जाने पर, मैसेज की झलक दिखती है.
बबल में दिखने वाले मैसेज का जवाब देना
- मैसेज खोलने और सीधे जवाब देने के लिए, बबल पर क्लिक करें.
- पॉप-अप विंडो में मैसेज खोलने के लिए, जवाब दें पर क्लिक करें.
सूचना के बबल की सुविधा चालू या बंद करना
- Gmail में सबसे ऊपर दाईं ओर, स्थिति दिखाने वाले इंंडिकेटर Chat की सूचना सेटिंग पर क्लिक करें.
- इसके बाद दिखने वाली विंडो में, “Chat की सूचनाएं भेजने की अनुमति दें” और “नए मैसेज को चैट बबल में दिखाएं” के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
- विंडो में सबसे नीचे, हो गया पर क्लिक करें.
अहम जानकारी:
- सूचना के बबल दिखाने की सुविधा बंद करने के लिए, “नए मैसेज को चैट बबल में दिखाएं” के बगल में मौजूद बॉक्स से सही का निशान हटाएं.
- पॉप-अप विंडो में चैट बबल खोलने के लिए, “फ़ुल स्क्रीन में चैट बबल खोलें” बॉक्स से सही का निशान हटाएं.