Gmail हस्ताक्षर से जुड़ी समस्याओं को हल करना

ईमेल हस्ताक्षर एक टेक्स्ट होता है, जो आपके ईमेल मैसेज के आखिर में मौजूद होता है. इसमें आपकी संपर्क जानकारी या आपका पसंदीदा कोट वगैरह होता है. इसे आपके Gmail मैसेज के आखिर में, फ़ुटर के तौर पर अपने-आप जोड़ दिया जाता है. आपके पास Gmail हस्ताक्षर में, इमेज जोड़ने का विकल्प होता है. Gmail हस्ताक्षर के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपको Gmail हस्ताक्षर या हस्ताक्षर में इमेज से जुड़ी समस्याएं आ रही हैं, तो इस लेख में दिए गए तरीके आज़माएं.

हस्ताक्षर से जुड़ी आम समस्याएं और उनके समाधान

हस्ताक्षर में इमेज अपलोड करने से जुड़ी समस्याएं

अगर आपको हस्ताक्षर में इमेज अपलोड करने में समस्याएं आ रही हैं, तो ये तरीके आज़माएं जा सकते हैं:

हस्ताक्षर में जोड़ी गई इमेज की सही तरीके से फ़ॉर्मैटिंग न होना

अगर हस्ताक्षर में जोड़ी गई इमेज की फ़ॉर्मैटिंग में समस्याएं आ रही हैं, तो ये तरीके आज़माए जा सकते हैंः


Gmail हस्ताक्षर से जुड़ी आम समस्याएं

Gmail हस्ताक्षर के दिखने और फ़ॉर्मैटिंग से जुड़ी आम समस्याओं को हल के लिए, ये तरीके आज़माए जा सकते हैं.

हस्ताक्षर सही तरीके से नहीं दिख रहा है

Gmail, फ़ॉर्मैटिंग वाले टेक्स्ट को हस्ताक्षर में कभी-कभी सही तरीके से नहीं दिखा पाता है. इसे ठीक करने के लिए, फ़ॉर्मैटिंग हटाकर देखें:

  1. Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बादसभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. हस्ताक्षर सेक्शन में, अपना हस्ताक्षर चुनें.
  4. फ़ॉर्मैटिंग हटाएं पर क्लिक करें.

हस्ताक्षर में बहुत बड़े साइज़ की इमेज जोड़ने पर भी यह समस्या हो सकती है. इस समस्या को ठीक करने का तरीका जानने के लिए, हस्ताक्षर के लिए, सुझाए गए साइज़ में इमेज का इस्तेमाल करना लेख पढ़ें.

मेरे हस्ताक्षर के टेक्स्ट की फ़ॉर्मैटिंग नहीं हो रही है

अगर आपके हस्ताक्षर के टेक्स्ट की फ़ॉर्मैटिंग नहीं हो पा रही है और हस्ताक्षर वाले बॉक्स के ऊपर, प्लेन टेक्स्ट दिख रहा है, तो अपने हस्ताक्षर में बदलाव करने से पहले प्लेन टेक्स्ट मोड बंद करें:

  1. Gmail खोलें.
  2. लिखें पर क्लिक करें.
  3. सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा विकल्प पर क्लिक करें.
  4. प्लेन टेक्स्ट मोड वाले बॉक्स से सही का निशान हटाएं.

मेरे हस्ताक्षर में ज़्यादा वर्ण जोड़ दिए गए हैं

Gmail के कुछ वर्शन में, टेक्स्ट को बोल्ड या इटैलिक करने जैसे फ़ॉर्मैटिंग के विकल्प काम नहीं करते. Gmail के इन वर्शन में टेक्स्ट की फ़ॉर्मैटिंग करने पर, आपके हस्ताक्षर में ज़्यादा वर्ण जुड़ सकते हैं. ज़्यादा वर्णों को हटाने के लिए, अपने हस्ताक्षर से फ़ॉर्मैटिंग हटाएं:

  1. Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. हस्ताक्षर सेक्शन में, अपने हस्ताक्षर को हाइलाइट करें.
  4. फ़ॉर्मैटिंग हटाएं पर क्लिक करें.

भेजे गए मैसेज में मेरे हस्ताक्षर की जगह तीन डॉट दिखते हैं

अगर Gmail मैसेज में आपको अपना हस्ताक्षर नहीं दिख रहा है, तो हो सकता है कि वह मैसेज में सबसे नीचे हो. हस्ताक्षर को मैसेज से अलग दिखाने के लिए, दो डैश का इस्तेमाल किया जाता है.

अपना हस्ताक्षर देखने के लिए, मैसेज में स्क्रोल करके सबसे नीचे जाएं. इसके बाद, पूरा कॉन्टेंट दिखाएं पर क्लिक करें.

हस्ताक्षर में इमेज अपलोड करने से जुड़ी समस्याएं

अगर आपको इमेज अपलोड करने में समस्याएं आ रही हैं, तो इस सेक्शन में दिए गए तरीके आज़माएं. इमेज अपलोड करने में ये समस्याएं आ सकती हैं:

  • इमेज अपलोड न होना
  • हस्ताक्षर में इमेज का न दिखना
  • Google Drive से जोड़ी गई इमेज का हस्ताक्षर में न दिखना
  • इमेज अपलोड करने के लिए, सिर्फ़ यूआरएल का विकल्प दिखना

ध्यान दें: इस सेक्शन में दिए गए निर्देश सिर्फ़ Chrome पर लागू होते हैं. अगर Safari, Firefox या किसी अन्य ब्राउज़र का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो निर्देश देखने के लिए उस ब्राउज़र की सहायता साइट पर जाएं.

ब्राउज़र की कैश मेमोरी मिटाना

जब किसी वेबसाइट पर जाने के लिए Chrome जैसे ब्राउज़र का इस्तेमाल किया जाता है, तो उस वेबसाइट की कुछ जानकारी, ब्राउज़र की कैश मेमोरी में सेव हो जाती है. कैश मेमोरी मिटाने पर, हस्ताक्षर के लिए इमेज अपलोड करने से जुड़ी समस्याएं ठीक हो सकती हैं:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा इसके बादसेटिंग पर क्लिक करें.
  3. ज़्यादा टूलइसके बादब्राउज़िंग डेटा मिटाएं पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर, कोई समयसीमा चुनें. ब्राउज़ किया गया सारा डेटा मिटाने के लिए, अब तक का सारा डेटा चुनें.
  5. कैश मेमोरी में सेव की गई इमेज और फ़ाइलें का बॉक्स चुनें.
  6. डेटा मिटाएं पर क्लिक करें.
Chrome में कैश मेमोरी मिटाने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, कैश मेमोरी और कुकी मिटाएं पर जाएं.
mail.google.com की कुकी मिटाना

कुकी ऐसी फ़ाइलें होती हैं जो किसी वेबसाइट पर जाने के बाद अपने-आप बन जाती हैं. ये आपकी वेब ब्राउज़िंग की जानकारी सेव करके, आपके ऑनलाइन अनुभव को बेहतर बनाती हैं. कुकी मिटाने से, हस्ताक्षर के लिए इमेज अपलोड करने में होने वाली समस्याएं ठीक हो सकती हैं:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा इसके बादसेटिंग पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, निजता और सुरक्षा पर क्लिक करें.
  4. कुकी और दूसरी साइट का डेटा पर क्लिक करें.
  5. नीचे की ओर स्क्रोल करके, सभी कुकी और साइट डेटा देखें पर क्लिक करें.
  6. सबसे ऊपर दाईं ओर, कुकी खोजें फ़ील्ड में mail.google.com डालें.
  7. सभी हटाएं बटन पर क्लिक करें.

Chrome में कुकी मिटाने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Chrome में कुकी मिटाना, चालू करना, और मैनेज करना लेख पढ़ें.

Gmail की सभी कुकी को अनुमति देना

खास साइटों की कुकी को ब्लॉक किया जा सकता है या उन्हें अनुमति दी जा सकती है. Gmail की कुकी को अनुमति देने से, हस्ताक्षर के लिए इमेज अपलोड करने में होने वाली समस्याएं ठीक हो सकती हैं:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा इसके बादसेटिंग पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, निजता और सुरक्षा पर क्लिक करें.
  4. नीचे की ओर स्क्रोल करके, कुकी से जुड़ी कार्रवाइयों के लिए, पसंद के मुताबिक साइट जोड़ें पर जाएं.
  5. वे साइटें जो हमेशा कुकी का इस्तेमाल कर सकती हैं के बगल में, जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. साइट जोड़ें बॉक्स में, mail.google.com डालें और जोड़ें पर क्लिक करें.

कुछ साइटों की कुकी को अनुमति देने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Chrome में कुकी मिटाना, चालू करना, और मैनेज करना लेख पढ़ें.

Google Drive में, इमेज शेयर करने की अनुमतियां बदलना

Google Drive में मौजूद इमेज को अपने हस्ताक्षर में इस्तेमाल करने के लिए, इमेज शेयर करने की सेटिंग को 'सार्वजनिक' पर सेट करना होगा.

ध्यान दें: अगर ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से Gmail का इस्तेमाल किया जाता है, तो अपने एडमिन से इमेज को सभी के साथ शेयर करने की अनुमति देने के लिए कहें.

  1. वह इमेज फ़ाइल चुनें जिसे अपने हस्ताक्षर में इस्तेमाल करना है.
  2. शेयर करें या शेयर करें इसके बाद लिंक पाएं पर क्लिक करें.
  3. लिंक पाएं में जाकर, लिंक पाने वाले सभी लोग को चुनें.
  4. सभी लोगों को अपनी हस्ताक्षर इमेज दिखाने के लिए, दर्शक चुनें.
  5. हो गया पर क्लिक करें.

सलाह: अगर आपको अपने हस्ताक्षर में, Drive में मौजूद इमेज का इस्तेमाल करना है, तो हमारा सुझाव है कि "मेरी ड्राइव" विकल्प का इस्तेमाल करें. Drive में वह इमेज ढूंढें. इसके बाद, चुनें पर क्लिक करें.

Drive में मौजूद फ़ाइलों को शेयर करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Google Drive से फ़ाइलें शेयर करना लेख पढ़ें.

Chrome में गुप्त विंडो से इमेज अपलोड करना

Chrome का गुप्त मोड, स्टैंडर्ड Chrome विंडो से अलग विंडो में खुलता है. गुप्त मोड में, निजी तौर पर वेब ब्राउज़ किया जा सकता है. अगर हस्ताक्षर के लिए इमेज अपलोड करने में अब भी समस्याएं आ रही हैं, तो गुप्त विंडो का इस्तेमाल करके इमेज अपलोड करें:

  1. Chrome में, नई गुप्त विंडो खोलें. ज़्यादा जानकारी
  2. Google खाते में लॉग इन करें.
  3. Gmail सेटिंग में जाएं और हस्ताक्षर के लिए इमेज अपलोड करें. ज़्यादा जानकारी
  4. गुप्त मोड बंद करें. ज़्यादा जानकारी
किसी दूसरे ब्राउज़र से इमेज अपलोड करना

अगर इस सेक्शन में दिए गए तरीकों से इमेज अपलोड नहीं हो पा रही है, तो किसी दूसरे ब्राउज़र का इस्तेमाल करके इमेज अपलोड करें.

हस्ताक्षर में जोड़ी गई इमेज के दिखने और उसकी फ़ॉर्मैटिंग से जुड़ी समस्याएं

हस्ताक्षर में जोड़ी गई इमेज की फ़ॉर्मैटिंग या उसके दिखने में समस्याएं हो सकती हैं. जैसे कि इमेज जोड़ने परः

  • सवाल का निशान दिखना या इमेज का ठीक से न दिखना
  • उसकी साइज़ का सही न होना
  • फ़ॉर्मैटिंग करने में समस्या आना

हस्ताक्षर में जोड़ी गई इमेज की फ़ॉर्मैटिंग से जुड़ी समस्याएं ठीक करने के लिए, इस सेक्शन में दिए गए तरीके आज़माए जा सकते हैं.

हस्ताक्षर में जोड़ी गई इमेज मिटाना और फिर से अपलोड करना

हस्ताक्षर में जोड़ी गई इमेज मिटाएं और उसे फिर से अपलोड करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, Gmail हस्ताक्षर बनाना लेख पढ़ें.

अपलोड करने के लिए कोई दूसरा तरीका इस्तेमाल करना

हस्ताक्षर में इमेज जोड़ने के तीन तरीके हैं:

  • वेब पता (यूआरएल)–वेब पर सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध इमेज का यूआरएल डालें
  • मेरी ड्राइव–Google Drive में मौजूद कोई सार्वजनिक इमेज ब्राउज़ करें और चुनें
  • अपलोड करें–फ़ोन, टैबलेट या कंप्यूटर जैसे किसी डिवाइस से इमेज फ़ाइल अपलोड करें.

अगर इनमें से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके, हस्ताक्षर में इमेज नहीं जुड़ रही है, तो अन्य दोनों तरीके आज़माएं.

हस्ताक्षर के लिए, सुझाए गए साइज़ में इमेज का इस्तेमाल करना

हमारा सुझाव है कि हस्ताक्षर के लिए, 70 से 100 पिक्सल ऊंची और 300 से 400 पिक्सल चौड़ी इमेज का ही इस्तेमाल करें. ईमेल हस्ताक्षर की इमेज ज़्यादा से ज़्यादा 100 पिक्सल ऊंची और 1,000 पिक्सल चौड़ी हो सकती है.

इमेज का साइज़ बदलने के लिए, इनमें से कोई एक तरीका आज़माएं:

  • इमेज को हस्ताक्षर में अपलोड करने से पहले, अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस से इमेज का साइज़ बदलें.
  • अपने हस्ताक्षर में इमेज अपलोड करने के बाद, हस्ताक्षर एडिटर में वह इमेज चुनें. इसके बाद, कोई साइज़ चुनें: छोटा, सामान्य, बड़ा या मूल साइज़.
  • Google दस्तावेज़ में इमेज जोड़ें और उसमें इमेज का साइज़ बदलें. इसके बाद, इमेज को कॉपी करें और उसे अपने हस्ताक्षर में चिपकाएं.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9463027124738151768
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false