अपने Gmail खाते का बैकग्राउंड बदलना

अपने Gmail खाते का बैकग्राउंड बदलने के लिए, आपके पास थीम चुनने का विकल्प होता है. कंप्यूटर पर, अपनी पसंद के मुताबिक बैकग्राउंड बनाया जा सकता है: 

  • डिफ़ॉल्ट थीम
  • गहरे रंग वाली थीम
  • अन्य उपलब्ध थीम
  • Google Photos पर अपलोड की गई फ़ोटो

अहम जानकारी:

  • अपलोड की गई फ़ोटो को बैकग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए, फ़ोटो को Google Photos में अपलोड करें. फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लेने का तरीका जानें.
  • कुछ थीम आपको टेक्स्ट का बैकग्राउंड बदलने, कोनों को गहरा बनाने या बैकग्राउंड को धुंधला करने की अनुमति देती हैं. यह विकल्प उपलब्ध न होने पर, चुनी गई थीम में बदलाव नहीं किया जा सकता.
  • बैटरी बचाने और मोबाइल पर मैसेज देखना आसान बनाने के लिए, गहरे रंग वाली थीम का इस्तेमाल करें.

बैकग्राउंड की थीम बदलना

अहम जानकारी: गहरे रंग वाली थीम सिर्फ़ Android 10 और उसके बाद वाले वर्शन पर उपलब्ध है.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.
  3. सेटिंग and then सामान्य सेटिंग पर टैप करें.
  4. थीम पर टैप करें.
  5. हल्के रंग वाली, गहरे रंग वाली या सिस्टम डिफ़ॉल्ट थीम चुनें.

मिलते-जुलते लेख

Gmail खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो बदलना

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12566389601293523280
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false