अपने Gmail खाते का बैकग्राउंड बदलना

अपने Gmail खाते का बैकग्राउंड बदलने के लिए, आपके पास थीम चुनने का विकल्प होता है. कंप्यूटर पर, अपनी पसंद के मुताबिक बैकग्राउंड बनाया जा सकता है: 

  • डिफ़ॉल्ट थीम
  • गहरे रंग वाली थीम
  • अन्य उपलब्ध थीम
  • Google Photos पर अपलोड की गई फ़ोटो

अहम जानकारी:

  • अपलोड की गई फ़ोटो को बैकग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए, फ़ोटो को Google Photos में अपलोड करें. फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लेने का तरीका जानें.
  • कुछ थीम आपको टेक्स्ट का बैकग्राउंड बदलने, कोनों को गहरा बनाने या बैकग्राउंड को धुंधला करने की अनुमति देती हैं. यह विकल्प उपलब्ध न होने पर, चुनी गई थीम में बदलाव नहीं किया जा सकता.
  • बैटरी बचाने और मोबाइल पर मैसेज देखना आसान बनाने के लिए, गहरे रंग वाली थीम का इस्तेमाल करें.

बैकग्राउंड की थीम बदलना

अहम जानकारी: गहरे रंग वाला मोड, iOS 13 और उसके बाद वाले वर्शन पर उपलब्ध है.

अगर आपके डिवाइस में iOS 13 या उसके बाद का वर्शन है, तो आपके पास सिस्टम की सेटिंग को, हल्के या गहरे रंग वाली थीम में बदलने का विकल्प होता है. Gmail ऐप्लिकेशन अपने-आप अपडेट होता है, ताकि वह आपके सिस्टम की सेटिंग से मैच कर सके.

  1. अपने iPhone या iPad पर, सेटिंग इसके बाद डिसप्ले और स्क्रीन की रोशनी पर जाएं.
  2. हल्के रंग वाली या गहरे रंग वाली थीम चुनें.

मिलते-जुलते लेख

Gmail खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो बदलना

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18438888552888639436
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false