अपने Gmail खाते का बैकग्राउंड बदलना

अपने Gmail खाते का बैकग्राउंड बदलने के लिए, आपके पास थीम चुनने का विकल्प होता है. कंप्यूटर पर, अपनी पसंद के मुताबिक बैकग्राउंड बनाया जा सकता है: 

  • डिफ़ॉल्ट थीम
  • गहरे रंग वाली थीम
  • अन्य उपलब्ध थीम
  • Google Photos पर अपलोड की गई फ़ोटो

अहम जानकारी:

  • अपलोड की गई फ़ोटो को बैकग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए, फ़ोटो को Google Photos में अपलोड करें. फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लेने का तरीका जानें.
  • कुछ थीम आपको टेक्स्ट का बैकग्राउंड बदलने, कोनों को गहरा बनाने या बैकग्राउंड को धुंधला करने की अनुमति देती हैं. यह विकल्प उपलब्ध न होने पर, चुनी गई थीम में बदलाव नहीं किया जा सकता.
  • बैटरी बचाने और मोबाइल पर मैसेज देखना आसान बनाने के लिए, गहरे रंग वाली थीम का इस्तेमाल करें.

बैकग्राउंड की थीम बदलना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "थीम" के बगल में, सभी देखें पर क्लिक करें.
  4. थीम विंडो में, कोई थीम चुनें. 
    • डिफ़ॉल्ट थीम सेट करने के लिए, डिफ़ॉल्ट चुनें.
    • गहरे रंग वाली थीम के लिए, गहरे रंग वाली थीम चुनें.
    • पहले से अपलोड की गई थीम के लिए, किसी भी थीम को चुनें.
  5. ज़रूरी नहीं: अगर थीम विंडो के सबसे नीचे मौजूद है, तो आप इसे बदल सकते हैं. 
    • टेक्स्ट का बैकग्राउंड बदलने के लिए, टेक्स्ट का बैकग्राउंड Text Background पर क्लिक करें.
    • कोनों को गहरा बनाने के लिए, विनेट Vignette पर क्लिक करें.
    • बैकग्राउंड की थीम को धुंधला करने के लिए, धुंधला करें Blur पर क्लिक करें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

खाते के बैकग्राउंड में फ़ोटो सेट करना

इस्तेमाल करने से पहले, पक्का करें कि आपने उस फ़ोटो को photos.google.com पर अपलोड किया हो जिसे आपको नए या मौजूदा एल्बम में इस्तेमाल करना है. Google Photos इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "थीम" के बगल में, सभी देखें पर क्लिक करें.
  4. थीम विंडो में सबसे नीचे बाईं ओर, मेरी फ़ोटो पर क्लिक करें.
  5. बैकग्राउंड की इमेज वाली विंडो में, चुनिंदा या मेरी फ़ोटो चुनें.
  6. कोई फ़ोटो चुनें.
    • अगर फ़ोटो धुंधली है, तो कोई बड़ी फ़ोटो चुनें.
  7. सबसे नीचे बाईं ओर, चुनें पर क्लिक करें.
  8. ज़रूरी नहीं: थीम विंडो में सबसे नीचे जाकर, थीम को बदला जा सकता है.
    1. टेक्स्ट का बैकग्राउंड बदलने के लिए, टेक्स्ट का बैकग्राउंड Text Background पर क्लिक करें.
    2. कोनों को गहरा बनाने के लिए, विनेट Vignette पर क्लिक करें.
    3. बैकग्राउंड की थीम को धुंधला करने के लिए, धुंधला करें Blur पर क्लिक करें.
  9. सेव करें पर क्लिक करें.

मिलते-जुलते लेख

Gmail खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो बदलना

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5744599959896243910
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false