Gmail के मैसेज, अपने-आप किसी दूसरे खाते पर फ़ॉरवर्ड करना

आप अपने सभी नए मैसेज या सिर्फ़ कुछ खास तरह के मैसेज, दूसरे ईमेल पते पर फ़ॉरवर्ड करना चुन सकते हैं. 

मैसेज, अपने-आप फ़ॉरवर्ड करने की सुविधा सेट अप करना 

आप अपने मैसेज किसी दूसरे पते पर, अपने-आप फ़ॉरवर्ड करने की सुविधा का इस्तेमाल करके भेज सकते हैं. आप सभी मैसेज या सिर्फ़ कुछ खास तरह के मैसेज फ़ॉरवर्ड कर सकते हैं.

ध्यान दें:  किसी मैसेज को फ़ॉरवर्ड करने की सुविधा का सेट अप, आप सिर्फ़ अपने कंप्यूटर पर ही कर सकते हैं, Gmail ऐप्लिकेशन पर नहीं कर सकते. अगर आपके पास दफ़्तर या स्कूल वाला कोई खाता है और मैसेज को फ़ॉरवर्ड करने की सुविधा के सेट अप में दिक्कत आ रही है, तो अपने एडमिन से बात करें.

अपने-आप मैसेज फ़ॉरवर्ड करने की सुविधा चालू या बंद करना

ध्यान दें: जब आपके नए मैसेज फ़ॉरवर्ड किए जाते हैं, तब जो स्पैम वाले मैसेज होंगे वे फ़ॉरवर्ड नहीं होंगे.

मैसेज, अपने-आप फ़ॉरवर्ड करने की सुविधा चालू करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, उस खाते का इस्तेमाल करते हुए Gmail खोलें जिससे आप मैसेज फ़ॉरवर्ड करना चाहते हैं. आप सिर्फ़ किसी एक Gmail पते के लिए मैसेज फ़ॉरवर्ड कर सकते हैं, किसी ईमेल ग्रुप या उपनाम के लिए नहीं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद पर जाएं और 'सभी सेटिंग देखें' क्लिक करें. 
  3. मेल फ़ॉरवर्ड करें और पीओपी/आईएमएपी टैब पर क्लिक करें.
  4. "अग्रेषित करना" वाले सेक्शन में अग्रेषित करने का पता जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. वह ईमेल पता डालें, जिस पर आप मैसेज फ़ॉरवर्ड करना चाहते हैं.
  6. अगला इसके बाद आगे बढ़ें इसके बाद ठीक है पर क्लिक करें.
  7. पुष्टि के लिए उस पते पर एक मैसेज भेजा जाएगा. उस मैसेज में मौजूद पुष्टि लिंक पर क्लिक करें.
  8. उस Gmail खाते के 'सेटिंग' पेज पर वापस जाएं, जिससे आप मैसेज अग्रेषित करना चाहते हैं, और अपने ब्राउज़र को रीफ़्रेश करें.
  9. अग्रेषित करना और POP/IMAP टैब पर क्लिक करें.
  10. "अग्रेषित करना" सेक्शन में, आने वाले ईमेल की एक कॉपी इस पते पर अग्रेषित करें विकल्प को चुनें.
  11. यह चुनें कि आप अपने ईमेल की Gmail कॉपी का क्या करना चाहेंगे. हमारी सलाह है कि आप 'Gmail की कॉपी को इनबॉक्स में रखें' विकल्प को चुनें.
  12. पेज में सबसे नीचे, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

मैसेज, अपने-आप फ़ॉरवर्ड करने की सुविधा को बंद करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, उस खाते का इस्तेमाल करके Gmail खोलें, जिससे आप मैसेज फ़ॉरवर्ड करना बंद करना चाहते हैं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद पर जाएं और 'सभी सेटिंग देखें' क्लिक करें. 
  3. मेल फ़ॉरवर्ड करें और पीओपी/आईएमएपी टैब पर क्लिक करें.
  4. "अग्रेषित करना" वाले सेक्शन में, अग्रेषित करना बंद करें पर क्लिक करें.
  5. सबसे नीचे, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
सिर्फ़ कुछ खास तरह के मैसेज फ़ॉरवर्ड करना

अगर आप सिर्फ़ कुछ खास तरह के मैसेज दूसरे खाते में फ़ॉरवर्ड करना चाहते हैं, तो उन मैसेज के लिए एक फ़िल्टर बनाएं.

अपना फ़िल्टर बनाते समय, आप चुन सकते हैं कि इन मैसेज को किस ईमेल पते पर अग्रेषित करना है.

अगर आपको मैसेज अग्रेषित करने के लिए कोई ईमेल पता दिखाई न दे, तो अग्रेषित करने को चालू करने के लिए, जैसा ऊपर बताया गया है, वैसा करें.

एक से ज़्यादा खातों पर मैसेज फ़ॉरवर्ड करना

आप अपने सभी मैसेज को सिर्फ़ एक पते पर अपने आप अग्रेषित कर सकते हैं.

अगर आप कई खातों पर ईमेल अग्रेषित करना चाहते हैं, तो ऊपर "सिर्फ़ खास तरह के मैसेज अग्रेषित करना" में दिए गए कदमों का इस्तेमाल करके अलग-अलग खातों पर मैसेज अग्रेषित करने के लिए फ़िल्टर बनाएं.

मुझे अग्रेषित करने की सूचना मिली

"आप अपना मेल फ़ॉरवर्ड कर रहे हैं" सूचना

अगर आप ऊपर दिए गए कदमों का इस्तेमाल करके मेल को अपने आप अग्रेषित करते हैं, तो अग्रेषित करने की सुविधा चालू करने के बाद आपको पहले हफ़्ते में अपने इनबॉक्स में एक सूचना दिखाई देगी. यह एक रिमाइंडर है, जो बताता है कि अग्रेषित करना चालू है. यह आपको अपनी अग्रेषित करने की सेटिंग पर नज़र डालने का मौका देता है.

अगर आप अग्रेषित करना बंद कर देते हैं, तो यह सूचना दिखाई नहीं देगी.

"आपके फ़िल्टर आपके कुछ ईमेल फ़ॉरवर्ड कर रहे हैं" सूचना

अगर आपने एक ऐसा फ़िल्टर बनाया है, जो कुछ खास तरह के मैसेज को किसी दूसरे ईमेल पते पर अग्रेषित करता है, तो फ़िल्टर बना देने के बाद पहले हफ़्ते में आपको अपने इनबॉक्स में यह सूचना दिखाई देगी. यह एक रिमाइंडर है, जो बताता है कि अग्रेषित करना चालू है. यह आपको अपनी अग्रेषित करने की सेटिंग पर नज़र डालने का मौका देता है.

अगर आप अपना फ़िल्टर बदलकर मैसेज को अग्रेषित करना बंद कर देते हैं, तो यह सूचना दिखाई नहीं देगी.

मैंने 'मैसेज फ़ॉरवर्ड करें' नहीं चुना है, फिर भी मुझे 'मैसेज फ़ॉरवर्ड करें' की सूचना दिखाई दे रही है

अगर आपने 'मैसेज फ़ॉरवर्ड करें' नहीं चुना है, फिर भी आपको 'मैसेज फ़ॉरवर्ड करें' की सूचना दिखाई दे रही हो, तो यह तरीका आज़माएं:

  1. तुरंत अपना पासवर्ड बदलें. हो सकता है किसी दूसरे व्यक्ति के पास आपके Gmail खाते का एक्सेस हो.
  2. 'मैसेज फ़ॉरवर्ड करें' बंद करने के लिए ऊपर दिया गया तरीका अपनाएं.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7346195775990853748
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false