आप अपने सभी नए मैसेज को या सिर्फ़ कुछ खास तरह के मैसेज को दूसरे ईमेल पते पर अग्रेषित कर सकते हैं.
जानें कि ईमेल अपने-आप फ़ॉरवर्ड होने की सुविधा कैसे काम करती है
- ईमेल फ़ॉरवर्ड करने के लिए ईमेल पता जोड़ने के बाद, हम उस पते पर पुष्टि करने के लिए एक लिंक भेजते हैं.
- पुष्टि करने के बाद, उस ईमेल पते पर ईमेल फ़ॉरवर्ड किए जा सकते हैं.
- हम स्पैम को छोड़कर, सभी नए ईमेल उस खाते पर फ़ॉरवर्ड करते हैं.
- किसी खास शर्त को पूरी करने वाले मैसेज फ़ॉरवर्ड करने के लिए, एक फ़िल्टर बनाया जा सकता है.
- आने वाले ईमेल की कॉपी का क्या करना है, यह चुनने के लिए:
- अपने इनबॉक्स में एक कॉपी सेव करें.
- कॉपी को अपने-आप संग्रहित होने दें.
मैसेज, अपने-आप फ़ॉरवर्ड करने की सुविधा चालू करना
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- उस खाते में साइन इन करें जिसका इस्तेमाल करके आपको ईमेल फ़ॉरवर्ड करने हैं.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
- फ़ॉरवर्ड करना और पीओपी/आईएमएपी या फ़ॉरवर्ड करना टैब पर क्लिक करें.
- "अग्रेषित करना" वाले सेक्शन में अग्रेषित करने का पता जोड़ें पर क्लिक करें.
- वह ईमेल पता डालें, जिस पर आप मैसेज फ़ॉरवर्ड करना चाहते हैं.
- अगला आगे बढ़ें ठीक है पर क्लिक करें.
- ईमेल फ़ॉरवर्ड करने के लिए चुने गए ईमेल पते पर, पुष्टि करने के लिए एक मैसेज भेजा जाता है.
- दूसरे ईमेल खाते में, मैसेज में मौजूद पुष्टि करने के लिंक पर क्लिक करें.
- Gmail में "सेटिंग" पेज पर वापस जाएं.
- अपना ब्राउज़र रीफ़्रेश करें.
- फ़ॉरवर्ड करना और पीओपी/आईएमएपी या फ़ॉरवर्ड करना टैब पर क्लिक करें.
- "अग्रेषित करना" सेक्शन में, आने वाले ईमेल की एक कॉपी इस पते पर अग्रेषित करें विकल्प को चुनें.
- यह चुनें कि आप अपने ईमेल की Gmail कॉपी का क्या करना चाहेंगे.
- हमारा सुझाव है कि आप Gmail की कॉपी को इनबॉक्स में रखें विकल्प को चुनें.
- पेज के निचले हिस्से में जाकर, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
मैसेज, अपने-आप फ़ॉरवर्ड करने की सुविधा को बंद करना
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- उस खाते में साइन इन करें जिससे आपके ईमेल फ़ॉरवर्ड किए जा रहे हैं.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
- फ़ॉरवर्ड करना और पीओपी/आईएमएपी या फ़ॉरवर्ड करना टैब पर क्लिक करें.
- "अग्रेषित करना" वाले सेक्शन में, अग्रेषित करना बंद करें पर क्लिक करें.
- नीचे, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
फ़िल्टर से मैच होने वाले मैसेज फ़ॉरवर्ड करना
अहम जानकारी: डिफ़ॉल्ट रूप से, अपने-आप फ़ॉरवर्ड होने की सुविधा चालू होने पर, Gmail पर आने वाले सभी ईमेल नए पते पर भेज दिए जाते हैं. कुछ खास मैसेज फ़ॉरवर्ड करने के लिए, अपने-आप फ़ॉरवर्ड होने की सुविधा बंद करें. साथ ही, यह चुनने के लिए फ़िल्टर सेट अप करें कि कौनसे मैसेज फ़ॉरवर्ड किए जाएं.
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- सबसे ऊपर मौजूद खोज बॉक्स में, खोज के विकल्प दिखाएं पर क्लिक करें.
- खोज के लिए शब्द डालें.
- खोजें पर क्लिक करके देखें कि आपने जो शब्द डाला है उसके लिए सही नतीजे मिल रहे हैं या नहीं.
- खोज विंडो के नीचे, फ़िल्टर बनाएं पर क्लिक करें.
- फ़िल्टर के विकल्पों की सूची में जाकर, इसे फ़ॉरवर्ड करें पर क्लिक करें.
- ईमेल फ़ॉरवर्ड करने के लिए कोई ईमेल पता चुनें.
- फ़िल्टर बनाएं पर क्लिक करें.
सलाह: ईमेल को कई खातों पर फ़ॉरवर्ड करने के लिए, ईमेल फ़ॉरवर्ड करने के लिए चुने गए हर ईमेल पते के लिए एक फ़िल्टर बनाएं.
सूचनाएं फ़ॉरवर्ड करने के बारे में जानकारी
"आपने अपना ईमेल [email address] पर फ़ॉरवर्ड किया है"अगर आपने ईमेल अपने-आप फ़ॉरवर्ड होने की सुविधा सेट अप की है, तो फ़ॉरवर्ड करने की सुविधा चालू करने पर आपको पहले हफ़्ते में यह सूचना दिखेगी. यह एक रिमाइंडर है, जो बताता है कि अग्रेषित करना चालू है. यह आपको अपनी अग्रेषित करने की सेटिंग पर नज़र डालने का मौका देता है.
अगर ईमेल फ़ॉरवर्ड करने की सुविधा बंद कर दी जाती है, तो यह सूचना हट जाती है.
अगर आपने एक ऐसा फ़िल्टर बनाया है, जो कुछ खास तरह के मैसेज को किसी दूसरे ईमेल पते पर फ़ॉरवर्ड करता है, तो फ़िल्टर बनाने के बाद पहले हफ़्ते में आपको अपने इनबॉक्स में यह सूचना मिलेगी. यह एक रिमाइंडर है, जो बताता है कि अग्रेषित करना चालू है. यह आपको अपनी अग्रेषित करने की सेटिंग पर नज़र डालने का मौका देता है.
अगर आपने फ़िल्टर में बदलाव करके मैसेज को फ़ॉरवर्ड करना बंद कर दिया है, तो यह सूचना नहीं दिखेगी.
अगर आपने 'मैसेज फ़ॉरवर्ड करें' नहीं चुना है, फिर भी आपको 'मैसेज फ़ॉरवर्ड करें' की सूचना दिखाई दे रही हो, तो यह तरीका आज़माएं:
- तुरंत अपना पासवर्ड बदलें. हो सकता है किसी दूसरे व्यक्ति के पास आपके Gmail खाते का एक्सेस हो. पासवर्ड बदलने का तरीका जानें.
- Gmail के “सेटिंग” पेज पर जाकर, ईमेल फ़ॉरवर्ड करने की सुविधा बंद करें.