आप अपने सभी नए मैसेज को या सिर्फ़ कुछ खास तरह के मैसेज को दूसरे ईमेल पते पर अग्रेषित कर सकते हैं.
जानें कि ईमेल अपने-आप फ़ॉरवर्ड होने की सुविधा कैसे काम करती है
- ईमेल फ़ॉरवर्ड करने के लिए ईमेल पता जोड़ने के बाद, हम उस पते पर पुष्टि करने के लिए एक लिंक भेजते हैं.
- पुष्टि करने के बाद, उस ईमेल पते पर ईमेल फ़ॉरवर्ड किए जा सकते हैं.
- हम स्पैम को छोड़कर, सभी नए ईमेल उस खाते पर फ़ॉरवर्ड करते हैं.
- किसी खास शर्त को पूरी करने वाले मैसेज फ़ॉरवर्ड करने के लिए, एक फ़िल्टर बनाया जा सकता है.
- आने वाले ईमेल की कॉपी का क्या करना है, यह चुनने के लिए:
- अपने इनबॉक्स में एक कॉपी सेव करें.
- कॉपी को अपने-आप संग्रहित होने दें.
मैसेज, अपने-आप फ़ॉरवर्ड करने की सुविधा चालू करना
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- उस खाते में साइन इन करें जिसका इस्तेमाल करके आपको ईमेल फ़ॉरवर्ड करने हैं.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग
सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
- फ़ॉरवर्ड करना और पीओपी/आईएमएपी या फ़ॉरवर्ड करना टैब पर क्लिक करें.
- "अग्रेषित करना" वाले सेक्शन में अग्रेषित करने का पता जोड़ें पर क्लिक करें.
- वह ईमेल पता डालें, जिस पर आप मैसेज फ़ॉरवर्ड करना चाहते हैं.
- अगला
आगे बढ़ें
ठीक है पर क्लिक करें.
- ईमेल फ़ॉरवर्ड करने के लिए चुने गए ईमेल पते पर, पुष्टि करने के लिए एक मैसेज भेजा जाता है.
- दूसरे ईमेल खाते में, मैसेज में मौजूद पुष्टि करने के लिंक पर क्लिक करें.
- Gmail में "सेटिंग" पेज पर वापस जाएं.
- अपना ब्राउज़र रीफ़्रेश करें.
- फ़ॉरवर्ड करना और पीओपी/आईएमएपी या फ़ॉरवर्ड करना टैब पर क्लिक करें.
- "अग्रेषित करना" सेक्शन में, आने वाले ईमेल की एक कॉपी इस पते पर अग्रेषित करें विकल्प को चुनें.
- यह चुनें कि आप अपने ईमेल की Gmail कॉपी का क्या करना चाहेंगे.
- हमारा सुझाव है कि आप Gmail की कॉपी को इनबॉक्स में रखें विकल्प को चुनें.
- पेज के निचले हिस्से में जाकर, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
मैसेज, अपने-आप फ़ॉरवर्ड करने की सुविधा को बंद करना
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- उस खाते में साइन इन करें जिससे आपके ईमेल फ़ॉरवर्ड किए जा रहे हैं.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग
सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
- फ़ॉरवर्ड करना और पीओपी/आईएमएपी या फ़ॉरवर्ड करना टैब पर क्लिक करें.
- "अग्रेषित करना" वाले सेक्शन में, अग्रेषित करना बंद करें पर क्लिक करें.
- नीचे, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
फ़िल्टर से मैच होने वाले मैसेज फ़ॉरवर्ड करना
अहम जानकारी: डिफ़ॉल्ट रूप से, अपने-आप फ़ॉरवर्ड होने की सुविधा चालू होने पर, Gmail पर आने वाले सभी ईमेल नए पते पर भेज दिए जाते हैं. कुछ खास मैसेज फ़ॉरवर्ड करने के लिए, अपने-आप फ़ॉरवर्ड होने की सुविधा बंद करें. साथ ही, यह चुनने के लिए फ़िल्टर सेट अप करें कि कौनसे मैसेज फ़ॉरवर्ड किए जाएं.
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- सबसे ऊपर मौजूद खोज बॉक्स में, खोज के विकल्प दिखाएं
पर क्लिक करें.
- खोज के लिए शब्द डालें.
- खोजें पर क्लिक करके देखें कि आपने जो शब्द डाला है उसके लिए सही नतीजे मिल रहे हैं या नहीं.
- खोज विंडो के नीचे, फ़िल्टर बनाएं पर क्लिक करें.
- फ़िल्टर के विकल्पों की सूची में जाकर, इसे फ़ॉरवर्ड करें पर क्लिक करें.
- ईमेल फ़ॉरवर्ड करने के लिए कोई ईमेल पता चुनें.
- फ़िल्टर बनाएं पर क्लिक करें.
सलाह: ईमेल को कई खातों पर फ़ॉरवर्ड करने के लिए, ईमेल फ़ॉरवर्ड करने के लिए चुने गए हर ईमेल पते के लिए एक फ़िल्टर बनाएं.