Gmail की सूचनाएं बदलना

आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि नए ईमेल आने पर Gmail आपको किस तरह सूचना दे. आपके डिवाइस पर निर्भर करता है कि आपको किस तरह की सूचनाएं पाने की सुविधा को पसंद के मुताबिक बनाने का विकल्प मिलता है.

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

Gmail की सूचनाएं चालू या बंद करना

अहम जानकारी: Gmail की सूचनाएं पाने के लिए, ब्राउज़र खोलें और Gmail में साइन इन करें.

  1. अपने कंप्यूटर पर Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. नीचे स्क्रोल करते हुए, "डेस्कटॉप सूचनाएं" सेक्शन पर जाएं.
  4. चुनें कि आपको सूचनाएं कब मिलें:
    • नए ईमेल की सूचनाएं चालू करें: अपने इनबॉक्स या प्राइमरी टैब में कोई नया ईमेल आने पर सूचनाएं पाएं. अगर Gmail में इनबॉक्स कैटगरी का इस्तेमाल किया जाता है, तो आपको सिर्फ़ अपने प्राइमरी टैब में आने वाले ईमेल के बारे में सूचनाएं मिलती हैं. इनबॉक्स कैटगरी के बारे में जानें.
    • ज़रूरी ईमेल की सूचनाएं चालू करें: अपने इनबॉक्स में कोई ज़रूरी ईमेल आने पर सूचनाएं पाएं. जानें कि Gmail, ईमेल की अहमियत कैसे तय करता है.
    • ईमेल की सूचनाएं बंद करें: सभी ईमेल सूचनाएं बंद हैं.
  5. ज़रूरी नहीं: अगर सूचनाएं पाने की सुविधा चालू है, तो “ईमेल की सूचनाओं की आवाज़” के बगल में मौजूद, ड्रॉपडाउन मेन्यू पर क्लिक करें और कोई आवाज़ चुनें.
  6. पेज के निचले हिस्से में जाकर, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13392860290390232826
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false