Gmail की सूचनाएं पाने की सेटिंग बदलना

आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि नए ईमेल आने पर Gmail आपको किस तरह सूचना दे. सूचना सेटिंग में बदलाव करने के विकल्प, हर डिवाइस के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं.

Gmail की सूचनाएं चालू या बंद करना

Google Chrome, Firefox या Safari ब्राउज़र में ईमेल के बारे में सूचनाएं पाई जा सकती हैं. इसके लिए ज़रूरी है कि आपने Gmail में साइन इन किया हुआ हो और वह आपके ब्राउज़र में खुला हो.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. नीचे की ओर स्क्रोल करके, "डेस्कटॉप सूचनाएं" पर जाएं.
  4. इनमें से कोई एक चुनें: 
    • नए ईमेल की सूचना चालू करें
    • ज़रूरी ईमेल की सूचना चालू करें
    • ईमेल की सूचना बंद करें
  5. पेज पर सबसे नीचे जाकर, बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी:

मुझे कोई भी सूचना नहीं मिल रही है

  • अगर आपने अपने ब्राउज़र के लिए सभी सूचनाएं बंद करने का विकल्प चुना है, तो आपको कोई सूचना नहीं मिलेगी.
  • Windows 10 पर, सूचनाएं आपकी ब्राउज़र विंडो के बाहर दिखती हैं. Windows Action Center में जाकर, Chrome की सूचनाएं पाने की सुविधा चालू करें.

सूचनाओं की आवाज़ चालू या बंद करना

  1. Gmail खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बाद सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
  3. स्क्रोल करके, “डेस्कटॉप सूचनाएं” पर जाएं.
  4. नए ईमेल की सूचनाएं चालू करें या ज़रूरी ईमेल की सूचनाएं चालू करें पर क्लिक करें.
  5. "ईमेल की सूचनाओं के लिए आवाज़" के बगल में मौजूद सूची में से किसी आवाज़ को चुनें.
  6. ईमेल की सूचनाओं के लिए आवाज़ बंद करने के लिए, कोई नहीं को चुनें.
  7. पेज पर सबसे नीचे जाकर, इसके बाद बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
4278892486042103729
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
17
false
false
false
false