Gmail की सूचनाएं बदलना

आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि नए ईमेल आने पर Gmail आपको किस तरह सूचना दे. आपके डिवाइस पर निर्भर करता है कि आपको किस तरह की सूचनाएं पाने की सुविधा को पसंद के मुताबिक बनाने का विकल्प मिलता है.

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

Gmail की सूचनाएं चालू या बंद करना

पहला चरण: अपने डिवाइस पर सूचना सेटिंग की जांच करना

अहम जानकारी: Gmail की सूचनाएं पाने के लिए, डिवाइस पर सूचनाएं पाने की सुविधा चालू करें.

  1. अपने iPhone या iPad पर डिवाइस की सेटिंग पर जाएं.
  2. Gmail के लिए सूचना सेटिंग देखें.

दूसरा चरण: Gmail ऐप्लिकेशन की सूचना सेटिंग देखना

अहम जानकारी: अगर Gmail ऐप्लिकेशन में आपके एक से ज़्यादा खाते हैं, तो हर खाते के लिए ऐप्लिकेशन की सूचना सेटिंग बदलें.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. "सूचनाएं" में जाकर, ईमेल सूचनाएं पर टैप करें.
  4. चुनें कि आपको किस तरह की ईमेल सूचनाएं चाहिए.
    • सभी नए मेल: आपको मिलने वाले हर ईमेल के लिए सूचनाएं पाएं.
    • सिर्फ़ ज़रूरी सेक्शन: ज़रूरी के तौर पर मार्क किए गए ईमेल के लिए सूचनाएं पाएं.
    • सिर्फ़ सबसे ज़रूरी: ऐसे ईमेल के लिए सूचनाएं पाएं जिन्हें Gmail सबसे ज़्यादा प्राथमिकता वाला मानता है.
    • कोई नहीं: आपको मिलने वाले ईमेल के लिए सूचना पाने की सुविधा बंद करें.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, हो गया पर टैप करें.

अहम जानकारी: यह तय करने के लिए कि कौनसे ईमेल अहम हैं, Gmail कई सिग्नल का इस्तेमाल करता है. जानें कि Gmail, ईमेल की अहमियत कैसे तय करता है.

सूचना की आवाज़ बदलना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. "सूचनाएं" में जाकर, ईमेल सूचनाएं या Chat की सूचनाएं पर टैप करें.
  4. सूचनाओं की आवाज़ पर टैप करें.
  5. सूचनाओं के लिए, अपनी पसंद के मुताबिक कोई आवाज़ चुनें.
  6. सूचनाओं की आवाज़ बंद करने के लिए, कोई नहीं चुनें.
  7. सबसे ऊपर दाईं ओर, हो गया पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13754805923333182126
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false