Gmail की सूचनाएं बदलना

आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि नए ईमेल आने पर Gmail आपको किस तरह सूचना दे. आपके डिवाइस पर निर्भर करता है कि आपको किस तरह की सूचनाएं पाने की सुविधा को पसंद के मुताबिक बनाने का विकल्प मिलता है.

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.

सूचनाएं पाने की सुविधा चालू या बंद करना

अगर आपके 'Gmail ऐप्लिकेशन' में एक से ज़्यादा खाते हैं, तो आपको हर खाते के लिए यह सेटिंग बदलनी होगी.

सूचनाएं चालू करना

डिफ़ॉल्ट रूप से, आपके प्राथमिक लेबल में मौजूद मैसेज के लिए सूचनाएं चालू रहती हैं.

पहले, सूचनाएं चालू करें और अपनी सेटिंग चुनें

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.
  3. सेटिंग पर टैप करें.
  4. अपना खाता चुनें.
  5. "सूचनाएं" में जाकर, ईमेल सूचनाएं पर टैप करें.
  6. चुनें कि आपको किस तरह की ईमेल सूचनाएं चाहिए.

ध्यान दें: आपके Android डिवाइस में भी सूचना सेटिंग हैं, जो Gmail ऐप्लिकेशन से अलग होती हैं.

कुछ खास लेबल की सूचना सेटिंग बदलें

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.
  3. सेटिंग पर टैप करें.
  4. अपना खाता चुनें.
  5. लेबल मैनेज करें पर टैप करें.
  6. अपने किसी एक लेबल पर टैप करें, जैसे कि ज़रूरी.
  7. मैसेज सिंक करें इसके बाद पिछले 30 दिन या सभी पर टैप करें. अगर आप मैसेज को सिंक नहीं करते हैं, तो उस लेबल के लिए सूचनाएं चालू नहीं कर सकते.
  8. उस लेबल के लिए अपनी सूचना सेटिंग चुनें. आप जिस लेबल के लिए सूचनाएं पाना चाहते हैं उसके लिए यह कार्रवाई करें.
 
सिर्फ़ ज़रूरी ईमेल के लिए सूचना पाना 

आप चाहें, तो सिर्फ़ ज़रूरी ईमेल के लिए सूचना पाने की सेटिंग सेट कर सकते हैं.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. अपने खाते पर टैप करें.
  4. ईमेल सूचनाएं पर टैप करें इसके बाद सिर्फ़ ज़रूरी ईमेल चुनें.

सलाह: आपको सिर्फ़ ज़रूरी ईमेल की सूचनाएं मिलेंगी और अन्य लेबल के लिए तय की गई सूचना की सेटिंग खारिज कर दी जाएंगी.

ईमेल की सूचनाओं की आवाज़ चालू या बंद करना
  1. Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. अपना खाता चुनें.
  4. "सूचनाएं" में जाकर, सूचनाओं की आवाज़ पर टैप करें. 
  5. "ईमेल" या "चैट और स्पेस" में जाकर, सूचनाओं की आवाज़ इसके बाद आवाज़ पर टैप करें.
  6. सूचनाओं के लिए, अपनी पसंद के मुताबिक कोई आवाज़ चुनें.
  7. सूचनाओं की आवाज़ बंद करने के लिए, कोई नहीं चुनें.
सिर्फ़ Meet के लिए सूचनाएं चालू करना

इससे आप दूसरे ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते समय, चल रही मीटिंग में आसानी से वापस आने के लिए सूचनाएं चालू कर पाएंगे

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन  खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.
  3. सेटिंग पर टैप करें.
  4. अपना खाता चुनें.
  5. सूचनाएं मैनेज करें पर टैप करें.
  6. आपको Gmail की सिस्टम सेटिंग में ले जाया जाएगा. यहां Gmail के लिए सूचनाएं चालू की जा सकती हैं.
सूचनाएं बंद करना
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.
  3. सेटिंग पर टैप करें.
  4. अपना खाता चुनें.
  5. ईमेल सूचनाएं पर टैप करें इसके बाद कोई नहीं चुनें.

मुझे कोई भी सूचना नहीं मिल रही है

अगर आपको अपनी सूचनाएं नज़र न आएं, तो सूचनाएं चालू करने के लिए ऊपर दिया गया तरीका अपनाएं. अगर उससे मदद नहीं मिलती, तो यह तरीका आज़माएं:

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.
  3. सेटिंग पर टैप करें.
  4. अपना खाता चुनें.
  5. पक्का करें कि "Gmail सिंक करें" के पास वाला बॉक्स चुना गया है.

अगर आपको अब भी सूचनाएं नहीं मिल रही हैं, तो Gmail ऐप्लिकेशन को सिंक करने में होने वाली गड़बड़ियों को ठीक करने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4779191123817243500
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false