Gmail की सूचनाएं बदलना

आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि नए ईमेल आने पर Gmail आपको किस तरह सूचना दे. आपके डिवाइस पर निर्भर करता है कि आपको किस तरह की सूचनाएं पाने की सुविधा को पसंद के मुताबिक बनाने का विकल्प मिलता है.

क्या ऑफ़िस या स्कूल में Google के ऐप्लिकेशन का ज़्यादा फ़ायदा पाना है?  बिना शुल्क Google Workspace को आज़माने के लिए, साइन अप करें.
अगर आपके Gmail ऐप्लिकेशन में एक से ज़्यादा खाते हैं, तो आपको हर खाते के लिए यह सेटिंग बदलनी होगी.

सूचनाएं चालू करना

'प्राथमिक' लेबल में आने वाले ईमेल के लिए, सूचनाएं डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती हैं.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. "सूचनाएं" में जाकर, ईमेल सूचनाएं पर टैप करें.
  4. चुनें कि आपको किस तरह के ईमेल के लिए सूचनाएं चाहिए.

ज़रूरी ईमेल के लिए सूचना पाना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. "सूचनाएं" में जाकर, ईमेल सूचनाएं इसके बाद सिर्फ़ ज़रूरी ईमेल पर टैप करें.

सूचनाओं की आवाज़ चालू या बंद करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. सूचनाओं के लिए आवाज़ बदलना:
    • ईमेल सूचनाओं के लिए: "सूचनाएं" में जाकर, ईमेल सूचनाएं इसके बाद सूचनाओं के लिए आवाज़ पर टैप करें.
    • Chat और स्पेसेज़ की सूचनाओं के लिए: “सूचनाएं” में जाकर, चैट की सूचनाएं इसके बाद सूचनाओं के लिए आवाज़ पर टैप करें.
    • सूचनाओं के लिए आवाज़ चालू होने पर, आपको आवाज़ का नाम दिखेगा.
  4. सूचनाओं के लिए, अपनी पसंद के मुताबिक कोई आवाज़ चुनें.
  5. सूचनाओं की आवाज़ बंद करने के लिए, कोई नहीं चुनें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12655094394910155998
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false