Gmail की सूचनाएं बदलना

आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि नए ईमेल आने पर Gmail आपको किस तरह सूचना दे. आपके डिवाइस पर निर्भर करता है कि आपको किस तरह की सूचनाएं पाने की सुविधा को पसंद के मुताबिक बनाने का विकल्प मिलता है.

अपने डिवाइस की सूचना सेटिंग देखना

अहम जानकारी: Gmail की सूचनाएं पाने के लिए, डिवाइस पर सूचनाएं पाने की सुविधा चालू करें.

  1. अपने iPhone या iPad पर डिवाइस की सेटिंग पर जाएं.
  2. Gmail के लिए सूचना सेटिंग देखें.

Gmail की सूचनाएं चालू या बंद करना

अगर आपके 'Gmail ऐप्लिकेशन' में एक से ज़्यादा खाते हैं, तो आपको हर खाते के लिए यह सेटिंग बदलनी होगी.

'प्राथमिक' लेबल में आने वाले ईमेल के लिए, सूचनाएं डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती हैं.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. "सूचनाएं" में जाकर, ईमेल सूचनाएं पर टैप करें.
  4. चुनें कि आपको किस तरह के ईमेल के लिए सूचनाएं चाहिए.

ज़रूरी ईमेल के लिए सूचना पाना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. "सूचनाएं" में जाकर, ईमेल सूचनाएं इसके बाद सिर्फ़ ज़रूरी ईमेल पर टैप करें.

सूचनाओं की आवाज़ चालू या बंद करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. सूचनाओं के लिए आवाज़ बदलना:
    • ईमेल सूचनाओं के लिए: "सूचनाएं" में जाकर, ईमेल सूचनाएं इसके बाद सूचनाओं के लिए आवाज़ पर टैप करें.
    • Chat और स्पेसेज़ की सूचनाओं के लिए: “सूचनाएं” में जाकर, चैट की सूचनाएं इसके बाद सूचनाओं के लिए आवाज़ पर टैप करें.
    • सूचनाओं के लिए आवाज़ चालू होने पर, आपको आवाज़ का नाम दिखेगा.
  4. सूचनाओं के लिए, अपनी पसंद के मुताबिक कोई आवाज़ चुनें.
  5. सूचनाओं की आवाज़ बंद करने के लिए, कोई नहीं चुनें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16114375556600087887
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false