Gmail की सूचनाएं बदलना

आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि नए ईमेल आने पर Gmail आपको किस तरह सूचना दे. आपके डिवाइस पर निर्भर करता है कि आपको किस तरह की सूचनाएं पाने की सुविधा को पसंद के मुताबिक बनाने का विकल्प मिलता है.

Android कंप्यूटरiPhone और iPad

अपने डिवाइस की सूचना सेटिंग देखना

अहम जानकारी:

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग इसके बाद सामान्य सेटिंग पर टैप करें.
  3. सूचनाएं मैनेज करें पर टैप करें.
  4. Gmail की सभी सूचनाएं चालू या बंद करें.
    • आपके पास अपने डिवाइस पर मिलने वाली सूचनाओं को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने का विकल्प भी है.

Gmail की सूचनाएं चालू या बंद करना

अगर आपके 'Gmail ऐप्लिकेशन' में एक से ज़्यादा खाते हैं, तो आपको हर खाते के लिए यह सेटिंग बदलनी होगी.

मुझे कोई भी सूचना नहीं मिल रही है

अगर आपको अपनी सूचनाएं नज़र न आएं, तो सूचनाएं चालू करने के लिए ऊपर दिया गया तरीका अपनाएं. अगर उससे मदद नहीं मिलती, तो यह तरीका आज़माएं:

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.
  3. सेटिंग पर टैप करें.
  4. अपना खाता चुनें.
  5. पक्का करें कि "Gmail सिंक करें" के पास वाला बॉक्स चुना गया है.

अगर आपको अब भी सूचनाएं नहीं मिल रही हैं, तो Gmail ऐप्लिकेशन को सिंक करने में होने वाली गड़बड़ियों को ठीक करने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

16987858648530343937
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू