सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

Looker Studio Pro की सदस्यता लेना

Looker Studio Pro की सदस्यता के बारे में खास जानकारी

Looker Studio Pro की सुविधा, Google Workspace या Cloud Identity का इस्तेमाल करने वाले संगठनों के लिए, सेल्फ़-सर्विस अपग्रेड के तौर पर उपलब्ध है. Looker Studio Pro की सदस्यता लेने पर, आपके संगठन के उपयोगकर्ताओं को Looker Studio के नो-कॉस्ट वर्शन की सभी सुविधाएं मिलती हैं. साथ ही, उन्हें Looker Studio Pro की बेहतर एंटरप्राइज़ सुविधाएं भी मिलती हैं. Looker Studio Pro की सदस्यता लेने पर, आपको तकनीकी सहायता का ऐक्सेस भी मिलता है.

Looker Studio Pro की सेल्फ़-सर्विस वाली सदस्यता, उपयोगकर्ता के निजी लाइसेंस के हिसाब से तय होती है. Pro वर्शन के जितने चाहें उतने लाइसेंस खरीदे जा सकते हैं. साथ ही, उन्हें अलग-अलग उपयोगकर्ताओं या अपने संगठन के उपयोगकर्ताओं की टीम को असाइन किया जा सकता है. सदस्यता में जितने भी Pro वर्शन के लाइसेंस होंगे उस हिसाब से आपसे हर महीने शुल्क लिया जाएगा. भले ही, उन लाइसेंस का इस्तेमाल किया गया हो या नहीं.

Looker Studio Pro की सदस्यता का शुल्क जानने के लिए, हमारे मार्केटिंग पेज पर जाएं.

Looker Studio Pro के सदस्यता मॉडल के बारे में ज़्यादा जानकारी
सेल्फ़-सर्विस वाले निजी लाइसेंस के सदस्यता मॉडल को कभी-कभी "उपयोगकर्ता/डिपार्टमेंटल सदस्यता" मॉडल भी कहा जाता है. इसकी वजह यह है कि आपके पास चुनिंदा उपयोगकर्ताओं, डिपार्टमेंट या टीम के दूसरे ईमेल पतों को लाइसेंस असाइन करने की सुविधा होती है. ऐसा करने से, टीम के सभी लोग Looker Studio Pro का इस्तेमाल कर सकते हैं.
 
दरअसल, Looker Studio Pro को "पूरे संगठन के सक्रिय उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध सुविधा" के सदस्यता मॉडल का इस्तेमाल करके लॉन्च किया गया था. इस मॉडल के तहत, अगर किसी संगठन के लिए Looker Studio Pro की सदस्यता ली गई है, तो उसका हर व्यक्ति इसका इस्तेमाल कर सकता है. Looker Studio Pro की सदस्यता के लिए लगने वाला शुल्क, हर महीने के सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या पर आधारित होता है. पूरे संगठन के सक्रिय उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध सुविधा की सदस्यताएं, इस लेख में दी गई सेल्फ़-सर्विस प्रोसेस के लिए उपलब्ध नहीं हैं. ये सदस्यताएं सिर्फ़ बड़े संगठनों के लिए उपलब्ध हैं. अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो Google Cloud के सेल्स स्पेशलिस्ट से बात करें.

सदस्यता लेने की प्रोसेस के बारे में खास जानकारी

Looker Studio Pro की सदस्यता लेने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

1Looker Studio Pro के साथ इस्तेमाल करने के लिए, कोई Google Cloud प्रोजेक्ट चुनना

Looker Studio Pro का कॉन्टेंट, Google Cloud प्रोजेक्ट में होता है. इस प्रोजेक्ट का मालिकाना हक आपके संगठन के पास होता है और वही इसे मैनेज करता है. हमारा सुझाव है कि आप सिर्फ़ Looker Studio Pro के लिए कोई नया प्रोजेक्ट चुनें या बनाएं. इसकी मदद से, प्रोजेक्ट के ऐक्सेस को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है. साथ ही, Looker Studio Pro का कॉन्टेंट गलती से न मिट जाए, इससे सुरक्षा भी मिलती है.

2Looker Studio Pro की सदस्यता में लोगों को जोड़ना

Looker Studio Pro के लाइसेंस, कुछ चुनिंदा उपयोगकर्ताओं और Google ग्रुप को असाइन किए जा सकते हैं. अपने संगठन की टीम और डिपार्टमेंट को Looker Studio Pro उपलब्ध कराने के लिए, Google Groups का इस्तेमाल करना एक आसान तरीका है.

3Looker Studio Pro के अतिरिक्त लाइसेंस खरीदना

अगर आपके संगठन में लोगों की संख्या बढ़ रही है, तो अतिरिक्त लाइसेंस खरीदे जा सकते हैं. साथ ही, ज़रूरत के हिसाब से उन्हें नए उपयोगकर्ताओं को असाइन किया जा सकता है. Looker Studio Pro की सदस्यता पहली बार लेते समय और बाद में भी अतिरिक्त लाइसेंस खरीदे जा सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9557313108784917110
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false