सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

Looker Studio को इस्तेमाल करने का तरीका

इसे "इस्तेमाल करने के तरीके" के बारे में जानकारी

Looker Studio से जुड़ी बुनियादी बातें जानें.

Looker Studio को इस्तेमाल करने का तरीका गाइड से, आपको उन ज़रूरी बातों को समझने में मदद मिलेगी जिनकी ज़रूरत "Looker Studio का इस्तेमाल करने" के लिए होगी. इससे, आपको Looker Studio में सबसे सामान्य काम पूरे करने के तरीके के बारे में जानकारी मिलेगी. आपको सहायता केंद्र में, अन्य जगहों पर मौजूद लेखों के लिंक भी मिलेंगे. इन लेखों में, आपको बेहतर विषयों पर पूरी जानकारी और निर्देश मिलेंगे.

यह गाइड किसे पढ़नी चाहिए?

अगर आपने Looker Studio का इस्तेमाल इससे पहले कभी नहीं किया है या आपको इस पर पहली बार कोई काम करना है, तो यह गाइड आपके लिए है.

गाइड से मिलने वाली जानकारी

यहां, Looker Studio को इस्तेमाल करने के तरीके के साथ-साथ इन चीज़ों के बारे में भी पता चलेगा:

  • Looker Studio का इस्तेमाल करना - Looker Studio की बुनियादी बातों और वर्कफ़्लो को समझें, ताकि आप अपने डेटा के बारे में अहम जानकारी तुरंत पा सकें. साथ ही, अपने हिस्सेदारों को इस बारे में बता सकें.
  • रिपोर्ट देखना, उनमें बदलाव करना, और उन्हें बनाना - रिपोर्ट देखने, उनसे इंटरैक्ट करने, उनमें बदलाव करने, और उन्हें बनाने का तरीका जानें.
  • अपने डेटा से कनेक्ट करना - अपने डेटा को Looker Studio में शामिल करने का तरीका जानें.
  • रिपोर्ट बनाना - अपनी रिपोर्ट में चार्ट, कंट्रोल, और अन्य एलिमेंट को सेट अप करने के साथ-साथ उन्हें जोड़ने का तरीका जानें.
  • डाइमेंशन और मेट्रिक का इस्तेमाल करना - जानें कि रिपोर्ट और डेटा सोर्स में फ़ील्ड बनाकर और उनमें बदलाव करके, अपने डेटा को कैसे मॉडल किया जा सकता है.
  • रिपोर्ट और डेटा सोर्स मैनेज करना - Looker Studio की एसेट को ढूंढने और उन्हें मैनेज करने का तरीका जानें.
  • शेयर करना और साथ मिलकर काम करना - Looker Studio की एसेट को शेयर करने और अपनी टीम के दूसरे उपयोगकर्ताओं के साथ मिलकर काम करने का तरीका जानें.
  • एंटरप्राइज़ एडमिन के लिए Looker Studio - Looker Studio की एंटरप्राइज़ सुविधाओं के बारे में खास जानकारी पाएं.

अगले चरण

इस गाइड को सुझाए गए क्रम में पढ़ने के लिए, हर पेज के ऊपर और नीचे मौजूद आगे बढ़ें: बटन इस्तेमाल करें. इसके अलावा, दाएं नेविगेशन से वह विषय या लेख चुनें जिसमें आपकी दिलचस्पी हो. अगर इसे मोबाइल डिवाइस पर पढ़ा जा रहा है, तो यह नेविगेशन सबसे नीचे वाले हिस्से में मिलेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15354558002521195796
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false