मेट्रिक वैल्यू के हिसाब से चार्ट फ़िल्टर करें.
चार्ट को मेट्रिक वैल्यू के हिसाब से फ़िल्टर करने के लिए, मेट्रिक स्लाइडर का इस्तेमाल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, चार्ट को सिर्फ़ ऐसे ऑर्डर दिखाने के लिए सीमित किया जा सकता है जिनकी कुल वैल्यू 100 डॉलर से 200 डॉलर के बीच हो या जहां पूरे हो चुके लेवल (किसी गेम में) की संख्या पांच से कम हो.
चार्ट में मेट्रिक स्लाइडर जोड़ना
- अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
- कोई चार्ट चुनें.
- आपके पास, टेबल, टाइम सीरीज़, लाइन चार्ट, बार चार्ट, पाई चार्ट, एरिया चार्ट, ट्रीमैप, स्कैटर चार्ट, और भौगोलिक मैप में स्लाइडर जोड़ने का विकल्प है.
प्रॉपर्टी पैनल में जाकर, सेटअप टैब चुनें.
- मेट्रिक में जाकर, मेट्रिक स्लाइडर चालू करें.
- ज़रूरत के हिसाब से चार्ट में एक या उससे ज़्यादा मेट्रिक जोड़ें.
चार्ट में मेट्रिक स्लाइडर या वैकल्पिक मेट्रिक हो सकते हैं, लेकिन दोनों नहीं.
मेट्रिक स्लाइडर इस्तेमाल करने का तरीका
- अपनी रिपोर्ट देखें या उसमें बदलाव करें.
- उस चार्ट पर कर्सर घुमाएं जिसमें मेट्रिक स्लाइडर चालू हैं.
- चार्ट के ऊपरी दाएं कोने के ऊपर, मेट्रिक स्लाइडर पर क्लिक करें.
- आपके चार्ट की हर मेट्रिक में एक स्लाइडर होता है: ज़रूरी होने पर, अपनी और मेट्रिक देखने लिए सूची को स्क्रोल करें.
- चुनी गई मेट्रिक की रेंज की निचली और ऊपरी सीमाओं को अडजस्ट करने के लिए, स्लाइडर का बायां और दायां सिरा खींचें और छोड़ें. या फिर, सीधे बाईं और दाईं ओर दिए गए एंट्री फ़ील्ड में नंबर लिखें.
- किसी स्लाइडर को उसकी डिफ़ॉल्ट वैल्यू पर रीसेट करने के लिए, मिटाएं पर क्लिक करें.
- पूरे चार्ट को रीसेट करने के लिए, चार्ट के ऊपर माउस घुमाएं. इसके बाद, रीसेट करें पर क्लिक करें.
- ऐसा करने से चार्ट के सभी विकल्प रीसेट हो जाते हैं. इनमें मेट्रिक स्लाइडर, वैकल्पिक मेट्रिक, ड्रिल-डाउन, और क्रम से लगाने के विकल्प भी शामिल हैं.
किसी मेट्रिक के हिसाब से फ़िल्टर करने का असर चार्ट की दूसरी मेट्रिक पर नहीं पड़ता.