सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

टेंप्लेट का इस्तेमाल करके रिपोर्ट बनाना

पहले से तैयार रिपोर्ट की मदद से, तुरंत अपना डेटा देखें और हर अहम जानकारी हासिल करें.

पहले से तैयार किसी रिपोर्ट में टेंप्लेट का इस्तेमाल करके, अपने डेटा को विज़ुअलाइज़ किया जा सकता है. ये रिपोर्ट, "जैसी हैं वैसी ही" इस्तेमाल करें या अपनी ज़रूरत के हिसाब से इनमें बदलाव करें. खुद के टेंप्लेट भी बनाए जा सकते हैं, ताकि दूसरे लोग उनका इस्तेमाल कर सकें.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

Google के बनाए गए टेंप्लेट ऐक्सेस करने के लिए, टेंप्लेट गैलरी पर जाएं. आपको ऐसे टेंप्लेट मिलेंगे जो इन प्रॉडक्ट के साथ काम करते हैं:

  • BigQuery
  • Google Analytics
  • Google Ads
  • Google Sheets
  • YouTube Analytics
  • Search Console
  • Display & Video 360
  • Search Ads 360
  • Apigee

ध्यान दें: भले ही Google के बनाए गए टेंप्लेट सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध हों, लेकिन आपका डेटा उस भाषा में दिखेगा जिसमें उसे इकट्ठा किया गया था.

टेंप्लेट को इस्तेमाल करने का तरीका

टेंप्लेट एक खास तरह की रिपोर्ट है, जिसे रिपोर्ट के यूआरएल में /preview जोड़कर बनाया जाता है. व्यू मोड में किसी टेंप्लेट को, बाकी रिपोर्ट की तरह ही इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, टेंप्लेट में बदलाव करने या उसे शेयर करने से पहले, आपको उसे एक नई रिपोर्ट में कॉपी करना होगा. इसके लिए, बदलाव करें और शेयर करें पर क्लिक करें.

टेंप्लेट में डेटा, आपके साथ शेयर किए गए डेटा सोर्स या टेंप्लेट पर मौजूद डेटा कंट्रोल के ज़रिए मिलता है. डेटा कंट्रोल का इस्तेमाल करके, आपको वह डेटा सेट चुनने में मदद मिलती है जिसे आपको रिपोर्ट में इस्तेमाल करना है. अगर टेंप्लेट, शेयर किए गए किसी डेटा सोर्स पर आधारित है, तो हो सकता है कि रिपोर्ट को अपनी ज़रूरत के हिसाब से बनाने के लिए, आप इसे अपने डेटा सोर्स से बदलना चाहें.

टेंप्लेट में अपना डेटा देखना

टेंप्लेट में अपना डेटा देखने के लिए, डिफ़ॉल्ट डेटा सोर्स को ऐसे डेटा सोर्स से बदला जा सकता है जिसका ऐक्सेस आपके पास है. जैसे, फिर से इस्तेमाल किया जा सकने वाला डेटा सोर्स. आप चाहें, तो एम्बेड किया गया नया डेटा सोर्स भी बनाया जा सकता है. इन दोनों में क्या अंतर है?

Google Analytics का डिफ़ॉल्ट डेटा दिखाने वाला रिपोर्ट टेंप्लेट. "डेटा जोड़ें" बटन की मदद से, अपना डेटा जोड़ा जा सकता है. "बदलाव करें और शेयर करें" बटन, रिपोर्ट को कॉपी करता है और आपको उसका मालिकाना हक देता है.

कोई मौजूदा डेटा सोर्स चुनना

  1. टेंप्लेट खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, मेरे डेटा का इस्तेमाल करें पर क्लिक करें. इसके बाद, डेटा बदलें पर क्लिक करें.
    ध्यान दें: अगर टेंप्लेट में कई डेटा सोर्स हैं, तो आपको कई डेटा बदलें बटन दिखेंगे. इन निर्देशों को हर उस डेटा सोर्स के लिए दोहराएं जिसे आपको बदलना है.
  3. सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद, लेफ़्टे ऐरो का आइकॉन रिपोर्ट में डेटा जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद, बाईं ओर मेरे डेटा सोर्स पर क्लिक करें.
  5. डेटा सोर्स चुनें और नीचे दाईं ओर जोड़ें पर क्लिक करें.

कोई नया डेटा सोर्स बनाना

  1. टेंप्लेट खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, मेरे डेटा का इस्तेमाल करें पर क्लिक करें.
    ध्यान दें: अगर टेंप्लेट में कई डेटा सोर्स हैं, तो आपको कई डेटा बदलें बटन दिखेंगे. इन निर्देशों को हर उस डेटा सोर्स के लिए दोहराएं जिसे आपको बदलना है.
  3. उस डेटा सेट के लिए खाता या प्रोजेक्ट कॉन्फ़िगरेशन चुनें जिसे इस्तेमाल करना है. इसके बाद, ADD पर क्लिक करें.

डेटा सोर्स की स्थिति

'डेटा जोड़ें' बटन की दाईं ओर नारंगी बिंदु का मतलब है कि आपके पास डिफ़ॉल्ट डेटा सोर्स को सिर्फ़ देखने का ऐक्सेस है. अगर टेंप्लेट को अपनी रिपोर्ट के तौर पर कॉपी किया जाता है, तो रिपोर्ट में गड़बड़ियां दिखेंगी. हमारा सुझाव है कि इसे ऐसे डेटा सोर्स से बदलें जिसका ऐक्सेस आपके पास है.

नारंगी रंग के बिंदु वाला "डेटा जोड़ें" बटन, जो उस डेटा सोर्स को दिखाता है जिसका ऐक्सेस सिर्फ़ आपके पास है.

टेंप्लेट में डेटा सोर्स बदलने के बाद, 'डेटा जोड़ें' बटन की दाईं ओर हरा बिंदु दिखेगा. इसका मतलब है कि आपके पास नए डेटा सोर्स का पूरा ऐक्सेस है.

हरे रंग के बिंदु वाला "डेटा जोड़ें" बटन, जो उस डेटा सोर्स को दिखाता है जिसका ऐक्सेस आपके पास है.

टेंप्लेट में बदलाव करना और उसे शेयर करना

टेंप्लेट को अपनी रिपोर्ट के तौर पर सेव किया जा सकता है. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, बदलाव करें और शेयर करें पर क्लिक करें. इसके बाद, रिपोर्ट में किसी दूसरी रिपोर्ट की तरह ही बदलाव किया जा सकता है और उसे दूसरों के साथ शेयर किया जा सकता है.

अपना टेंप्लेट बनाना

Looker Studio में कोई भी रिपोर्ट, टेंप्लेट हो सकती है: बस रिपोर्ट खोलें और यूआरएल में बदलाव करें. लोकेशन बार में जाकर, यूआरएल के आखिर में "/preview" जोड़ें.

उदाहरण:

यह Looker Studio की "निर्देश" रिपोर्ट का यूआरएल है, जिसमें "/preview" जोड़कर उसे टेंप्लेट में बदला गया है:

 

गैलरी में कोई टेंप्लेट सबमिट करना

क्या आपको Looker Studio की कोई ऐसी रिपोर्ट मिली है जिसे आपको टेंप्लेट के तौर पर शेयर करना हो, ताकि दूसरे लोग उसका इस्तेमाल कर सकें? इसे रिपोर्ट गैलरी में सबमिट करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9535426251587428719
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false