सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

भौगोलिक डाइमेंशन के बारे में

मैप में इस्तेमाल होने वाले अलग-अलग तरह के भौगोलिक फ़ील्ड को समझना.

भौगोलिक फ़ील्ड का इस्तेमाल करके, अपने डेटा को मैप में विज़ुअलाइज़ किया जा सकता है. मैप पर आपका डेटा कैसा दिखेगा, यह इस बात से तय होता है कि चार्ट के लिए आपने किस तरह का भौगोलिक डाइमेंशन चुना है. उदाहरण के तौर पर, शहर के हिसाब से अपना डेटा दिखाने के लिए, कोई ऐसा डाइमेंशन चुनें जिसमें शहर के नाम या मान्य कोड शामिल हों. देश के हिसाब से अपना डेटा दिखाने के लिए, कोई ऐसा डाइमेंशन चुनें जिसमें देश के नाम या मान्य कोड शामिल हों. भौगोलिक जानकारी को कोड में बदलने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली वैल्यू, उस डाइमेंशन से जुड़े स्टैंडर्ड के मुताबिक होनी चाहिए. कुछ ऐसे भौगोलिक डाइमेंशन हैं जिनका इस्तेमाल सिर्फ़ Google Maps में किया जा सकता है. ये डाइमेंशन, जियो चार्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते.

इस लेख में ऐसे अलग-अलग तरह के भौगोलिक डाइमेंशन के बारे में बताया गया है जो Looker Studio के साथ इस्तेमाल किए जा सकते हैं. साथ ही, यह जानकारी भी दी गई है कि जियो चार्ट और Google Maps में इन डाइमेंशन का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.

इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

महाद्वीप

इस्तेमाल की जानकारी

ऐसे 'डेटा सोर्स टाइप' जो Google Analytics से जुड़े नहीं हैं उनमें फ़ील्ड को भौगोलिक टाइप > महाद्वीप पर सेट करने से, उस फ़ील्ड का इस्तेमाल करने वाले जियो चार्ट के लिए गड़बड़ी का मैसेज, "बताया गया डेटा रेंडर नहीं किया जा सकता" दिखेगा.

जियो चार्ट पर मौजूद वे इलाके जिन्हें ज़ूम करके देखा जा सकता है

विश्व

उपमहाद्वीप

इस्तेमाल की जानकारी

उपमहाद्वीप का विकल्प सिर्फ़ जियो चार्ट से जुड़े Google Analytics के डेटा सोर्स में है. 'दूसरे डेटा सोर्स टाइप' में फ़ील्ड को भौगोलिक टाइप > उपमहाद्वीप पर सेट करने से, उस फ़ील्ड का इस्तेमाल करने वाले जियो चार्ट के लिए गड़बड़ी का मैसेज, "बताया गया डेटा रेंडर नहीं किया जा सकता" दिखेगा.

जियो चार्ट पर मौजूद वे इलाके जिन्हें ज़ूम करके देखा जा सकता है

विश्व

देश

इस्तेमाल की जानकारी

जियो चार्ट पर मौजूद वे इलाके जिन्हें ज़ूम करके देखा जा सकता है

विश्व, महाद्वीप, उपमहाद्वीप

राज्य (पहला लेवल)

इस्तेमाल की जानकारी

राज्य (पहला लेवल). उदाहरण के लिए, अमेरिका के राज्य, कनाडा के प्रांत, फ़्रांस के इलाके, स्पेन के स्वायत्त प्रांत, और जापान के प्रांत. जियो चार्ट में एफ़आईपीएस या एनयूटीएस कोड की सुविधा मौजूद नहीं है.

जियो चार्ट पर मौजूद वे इलाके जिन्हें ज़ूम करके देखा जा सकता है

देश

इन देशों में राज्य (पहला लेवल) मौजूद नहीं है:

इन देशों को राज्य (पहला लेवल) में नहीं बांटा गया है

  • AC
  • AI
  • AQ
  • AS
  • AW
  • AX
  • BL
  • BM
  • BV
  • CC
  • CK
  • CP
  • CW
  • CX
  • DG
  • EA
  • EH
  • FK
  • FO
  • GF
  • GG
  • GI
  • GP
  • GS
  • GU
  • HK
  • HM
  • IC
  • IM
  • IO
  • JE
  • KE
  • KY
  • MC
  • MF
  • MO
  • MP
  • MQ
  • MS
  • MT
  • NC
  • NF
  • NU
  • PF
  • PM
  • PN
  • PR
  • PS
  • RE
  • SG
  • SJ
  • SX
  • TA
  • TC
  • TF
  • TK
  • TW
  • UM
  • VA
  • VG
  • VI
  • WF
  • WS
  • XK
  • YT

ज़िला (दूसरा लेवल)

इस्तेमाल की जानकारी

ज़िला (दूसरा लेवल). उदाहरण के लिए, अमेरिका के काउंटी, फ़्रांस के डिपार्टमेंट, और इटली और स्पेन के प्रांत.

इन देशों में ज़िला (दूसरा लेवल) मौजूद नहीं है:

इन देशों को ज़िले (दूसरा लेवल) में नहीं बांटा गया है

  • AC
  • AI
  • AQ
  • AS
  • AW
  • AX
  • BL
  • BM
  • BV
  • CC
  • CK
  • CP
  • CW
  • CX
  • DG
  • EA
  • EH
  • FK
  • FO
  • GF
  • GG
  • GI
  • GP
  • GS
  • GU
  • HK
  • HM
  • IC
  • IM
  • IO
  • JE
  • KE
  • KY
  • MC
  • MF
  • MO
  • MP
  • MQ
  • MS
  • MT
  • NC
  • NF
  • NU
  • PF
  • PM
  • PN
  • PR
  • PS
  • RE
  • SG
  • SJ
  • SX
  • TA
  • TC
  • TF
  • TK
  • TW
  • UM
  • VA
  • VG
  • VI
  • WF
  • WS
  • XK
  • YT

खास तौर पर बनाए गए बाज़ार

इस्तेमाल की जानकारी

खास तौर पर बनाए गए बाजा़र, सिर्फ़ जियो चार्ट से जुड़े Google Analytics के डेटा सोर्स में उपलब्ध होते हैं. 'दूसरे डेटा सोर्स टाइप' में फ़ील्ड को भौगोलिक टाइप > खास तौर पर बनाए गए बाज़ार पर सेट करने से, उस फ़ील्ड का इस्तेमाल करने वाले जियो चार्ट के लिए गड़बड़ी का मैसेज, "बताया गया डेटा रेंडर नहीं किया जा सकता" दिखेगा.

खास तौर पर बनाए गए बाज़ार का इस्तेमाल मीडिया मार्केट को शामिल करने के लिए किया जाता है. इस तरह के भौगोलिक फ़ील्ड, सिर्फ़ अमेरिका के लिए उपलब्ध हैं.

जियो चार्ट पर मौजूद वे इलाके जिन्हें ज़ूम करके देखा जा सकता है

देश, इलाका

शहर

इस्तेमाल की जानकारी

जियो चार्ट, अलग-अलग तरह के शहर वाले फ़ील्ड को शेड किए गए इलाकों में दिखाने के बजाय मैप मार्कर के साथ दिखाते हैं. इसमें बड़े मार्कर, छोटे मार्कर की तुलना में ज़्यादा मेट्रिक वैल्यू दिखाते हैं. नीचे दी गई इमेज में इसी फ़र्क़ को दिखाया गया है.
शहर को मार्कर से दिखाने वाले जियो चार्ट का उदाहरण.

जियो चार्ट पर मौजूद वे इलाके जिन्हें ज़ूम करके देखा जा सकता है

विश्व, महाद्वीप, उपमहाद्वीप, देश, इलाका

शहरों के नाम एक जैसे हो सकते हैं. इसलिए, मैप पर इलाके की सटीक पहचान करने के लिए, जियो चार्ट की इलाके को ज़ूम करने की सुविधा का इस्तेमाल करें.

पिन कोड

  • इसमें उपलब्ध है: Google Maps
  • कोड में बदलने का तरीका: लागू नहीं

इस्तेमाल की जानकारी

बबल मैप के लिए पिन कोड, अमेरिका का कोई पिन कोड (उदाहरण के लिए, 94043) या एक अंतरराष्ट्रीय पिन कोड हो सकता है (उदाहरण: L4L 9H8). भरे हुए इलाकों के मैप के लिए पिन कोड, अमेरिकी पिन कोड हो सकता है.

पता

  • इसमें उपलब्ध है: Google Maps (सिर्फ़ बबल मैप पर)
  • कोड में बदलने का तरीका: लागू नहीं

इस्तेमाल की जानकारी

सटीक जानकारी के लिए, पूरा पता देना चाहिए, उदाहरण के तौर पर: 1600 Amphitheatre Pkwy, Mountain View, CA 94043. अगर पता अधूरा है ("1600 Amphitheatre Pkwy"), तो हो सकता है कि Google Maps शहर, इलाके या देश का पता न लगा पाए.

अक्षांश और देशांतर

  • इनमें उपलब्ध हैं: जियो चार्ट, Google Maps (सिर्फ़ बबल मैप पर)
  • कोड में बदलने का तरीका: कॉमा लगाकर अलग किए गए अक्षांश और देशांतर की दशमलव वैल्यू (उदाहरण, "51.5074,-0.1278" लंदन, इंग्लैंड के अक्षांश और देशांतर हैं)

इस्तेमाल की जानकारी

जियो चार्ट पर मौजूद वे इलाके जिन्हें ज़ूम करके देखा जा सकता है

विश्व, महाद्वीप, उपमहाद्वीप, देश, इलाका

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7277672562628911249
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false