सूचना

यह लेख Looker Studio के बारे में है. Looker के दस्तावेज़ के लिए, https://cloud.google.com/looker/docs/intro पर जाएं.

वैकल्पिक मेट्रिक

उपयोगकर्ताओं को, चार्ट और टेबल में दिखाने के लिए मेट्रिक चुनने दें.

वैकल्पिक मेट्रिक जोड़कर, अपने चार्ट और टेबल को ज़्यादा सुविधाजनक बनाया जा सकता है. इससे आपको हर बार चार्ट कॉन्फ़िगरेशन में बदलाव किए बिना ही, उन कॉलम या फ़ील्ड को बदलने में मदद मिलेगी जिन्हें आपको चार्ट में देखना है.

वैकल्पिक मेट्रिक जोड़ना

  1. अपनी रिपोर्ट में बदलाव करें.
  2. चार्ट जोड़ें या चुनें.
  3. प्रॉपर्टी पैनल में, सेटअप टैब चुनें.

  4. मेट्रिक में जाकर, वैकल्पिक मेट्रिक चालू करें.
  5. +मेट्रिक जोड़ें पर क्लिक करें या मेट्रिक को उपलब्ध फ़ील्ड पैनल से खींचें और छोड़ें.

चार्ट में वैकल्पिक मेट्रिक चुनना

  1. अपनी रिपोर्ट देखें या उसमें बदलाव करें.
  2. वैकल्पिक मेट्रिक वाले चार्ट पर कर्सर घुमाएं. इसके बाद, हेडर में मौजूद, वैकल्पिक मेट्रिक आइकॉन वैकल्पिक मेट्रिक पर क्लिक करें.
  3. सूची से वैकल्पिक मेट्रिक चुनें.
चार्ट टाइप और चार्ट में पहले से मौजूद ज़रूरी मेट्रिक की संख्या के हिसाब से वैकल्पिक मेट्रिक चुनी जा सकती हैं.

डिफ़ॉल्ट फ़ील्ड को पहले जैसा करना

चार्ट को उसके डिफ़ॉल्ट फ़ील्ड सेट पर वापस ले जाने के लिए, चार्ट पर कर्सर घुमाएं. इसके बाद, रीसेट करें आइकॉन पहले जैसा करें पर क्लिक करें.

वैकल्पिक मेट्रिक की सीमाएं

  • हर चार्ट में ज़्यादा से ज़्यादा 10 वैकल्पिक मेट्रिक हो सकती हैं.
  • स्कैटर चार्ट या Google Maps के लिए, वैकल्पिक मेट्रिक उपलब्ध नहीं हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14503339457691606805
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false