सूचना

यह सहायता केंद्र, Cloud पर माइग्रेट किया जा रहा है. माइग्रेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

ट्यूटोरियल: फ़िल्टर की गई मेट्रिक के आधार पर अनुपात वाला फ़ील्ड बनाना

कुछ खास शर्तें पूरी करने वाले फ़ील्ड की वैल्यू का आकलन करने और उनकी तुलना करने के लिए, डेटा को ब्लेंड करने की सुविधा का इस्तेमाल करें.

रिपोर्टिंग और डेटा विज़ुअलाइज़ेशन में सामान्य इस्तेमाल का एक उदाहरण, प्रदर्शन के मापदंड (केपीआई) को किसी दिखने वाले संकेत के अनुपात के तौर पर दिखाना है. इसे इसी तरह के दूसरे संकेत की तुलना के आधार पर दिखाया जाएगा. उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि किसी ऑनलाइन कोडिंग अकैडमी के पूरे होने की दर का आकलन किया जा रहा है. कोर्स का केपीआई, पूरा होने की दर है. इसके बारे में हम यहां इस तरह से बताएंगे:

कोर्स का पूरा होना / कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन

अगर आपके डेटा सेट में पहले से ही यह डेटा है, तो आसानी से Looker Studio में नतीजा दिखाया जा सकता है. हालांकि, अगर आपको रिपोर्ट में इसका आकलन करने या फ़िल्टर किए गए डेटा के आधार पर पूरे होने की दर दिखाने की ज़रूरत है, तो क्या होगा? इसका हल, डेटा को ब्लेंड करने की सुविधा का इस्तेमाल करना है.

मान लें कि आपका डेटा ऐसा दिखता है:

इवेंट की कैटगरी इवेंट की कार्रवाई कोर्स नंबर यूनीक इवेंट
कोर्स का सर्टिफ़िकेट डाउनलोड 9 299
कोर्स पूरा हो चुका है नहीं 8 21
कोर्स पूरा हो चुका है नहीं 9 86
कोर्स पूरा हो चुका है हां 9 337
कोर्स पूरा हो चुका है नहीं 6 34
कोर्स पूरा हो चुका है हां 7 363
कोर्स पूरा हो चुका है नहीं 7 17
रजिस्ट्रेशन रजिस्टर करें 8 814
रजिस्ट्रेशन रजिस्टर करें 7 475
रजिस्ट्रेशन रजिस्टर करें 5 574
रजिस्ट्रेशन रजिस्टर करें 9 1078
रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन रद्द करें 6 22

निर्देश

1पूरे हो चुके कोर्स की गिनती करना

  1. अपनी रिपोर्ट में स्कोरकार्ड जोड़ें. इसे कोर्स पूरा होना नाम दें.
  2. मेट्रिक को यूनीक इवेंट पर सेट करें.
  3. स्कोरकार्ड में फ़िल्टर जोड़ें, ताकि पूरे नहीं हुए इवेंट को शामिल नहीं किया जा सके:
    1. इवेंट की कैटगरी शामिल करना = "कोर्स का पूरा होना"
    2. और
    3. इवेंट की कार्रवाई शामिल करना = "हां (पूरा हो गया)"

डेटा के नमूने के आधार पर स्कोरकार्ड ऐसा दिखेगा:

कोर्स पूरे हो चुके हैं

700

2कोर्स के रजिस्ट्रेशन की गिनती करना

  1. अपनी रिपोर्ट में स्कोरकार्ड जोड़ें. इसे कोर्स रजिस्ट्रेशन नाम दें.
  2. मेट्रिक को यूनीक इवेंट पर सेट करें.
  3. स्कोरकार्ड में फ़िल्टर जोड़ें, ताकि रजिस्टर नहीं किए गए इवेंट को शामिल नहीं किया जा सके:
    1. इवेंट की कैटगरी शामिल करना = "रजिस्ट्रेशन"
    2. और
    3. इवेंट की कार्रवाई शामिल करना = "रजिस्टर करें"

डेटा के नमूने के आधार पर स्कोरकार्ड ऐसा दिखेगा:

कोर्स रजिस्ट्रेशन

2,941

3स्कोरकार्ड से डेटा को एक साथ मिलाना

  1. कोर्स रजिस्ट्रेशन स्कोरकार्ड चुनें. इसके बाद कोर्स पूरा होने का स्कोरकार्ड चुनें.
  2. दायां क्लिक करके डेटा एक साथ मिलाएं चुनें.

इससे एक नया स्कोरकार्ड बनता है, जिससे इन मेट्रिक के बीच अनुपात का आकलन अपने-आप हो जाता है:

कोर्स पूरा होने की दर

23.80%

 

आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए ज़्यादा मुश्किल फ़ील्ड बनाने या नंबर डिसप्ले बदलने के लिए:
  1. एक साथ मिलाए गए स्कोरकार्ड को चुनें.
  2. मेट्रिक में बदलाव करें.
  3. नया फ़ॉर्मूला डालें और/या डेटा से मेल खाने के लिए फ़ील्ड का टाइप बदलें.

A user selects a scorecard chart that displays 72.76% Users/Sessions and then edits the Users/Sessions metric definition by selecting the Type icon next to the field name.

ब्लेंड करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13102897487346568342
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false